DAILY CURRENT AFFAIRS, CURRENT AFFAIRS FOR UPPSC, CURRENT AFFAIRS FOR LT GRADE EXAM, CURRENT AFFAIRS FOR BANK, CURRENT AFFAIRS FOR SSC, CURRENT AFFAIRS FOR RAILWAY GROUP C AND GROUP D, CURRENT AFFAIRS BY GYAN PRAKASH, TOP 10 CURRENT AFFAIRS OF THE DAY,CURRENT AFFAIRS PDF DOWNLOAD, दैनिक समसामयिकी,
- प्रश्न 1- किस राज्य में सैन्य अभ्यास विजय प्रहार का आयोजन किया जा रहा है
- उत्तर- राजस्थान
एक्स्ट्रा नालेज-
स्थान- जयपुर ( प. राजस्थान) बीकानेर जिला,
महाजन फायरिंग रेंज,
दक्षिणी पश्चिमी कमान द्वारा हो रहे युद्धाभ्यास में 20 हजार से ज्यादा सैनिक हिस्सा ले रहे है।
इस युद्धाभ्यास के जरिए सैनिक संभावित परमाणु हमले से निपटने की तैयारी कर रहे हैं।
- प्रश्न 2- वाईब्रैंट नार्थ ईस्ट कार्यक्रम कहां पर आयोजित होगा
- उत्तर- गुवाहाटी
एक्स्ट्रा नालेज-
आयोजन- 3 मई से
उद्देश्य- लोगों को केन्द्र सरकार की योजनाओं एवं कार्यक्रमों से अवगत कराना
यह वायब्रैंट नार्थ इस्ट सम्मेलन का चौथा संस्करण है।
- प्रश्न 3- 26 वें पीसी चंद्र पुरस्कार से किसे नवाजा गया
- उत्तर- आशा भोसले को
एक्स्ट्रा नालेज-
भारतीय संगीत के क्षेत्र मे योगदान के लिए यह पुरस्कार दिया गया है
कार्यक्रम में शर्मिला टैगोर मुख्य अतिथि थीं।
आशा भोसले ने 1943 में अपने गायन की शुरुआत की और उन्होंने
विभिन्न प्रकार की संगीत शैलियों में गाया.
उनका कैरियर लगभग सात दशक लंबा है.
- प्रश्न 4- 15वें प्रवासी भारतीय दिवस का आयोजन कहां पर होगा
- उत्तर- वाराणसी उत्तर प्रदेश
एक्स्ट्रा नालेज-
आयोजन- जनवरी 2019 मे
अतिथियों को कुंभ स्नान व गणतंत्र परेड में हिस्सा लेने का मौका
उत्तर प्रदेश सरकार के सहयोग से विदेश मामलों के मंत्रालय द्वारा आयोजित, इस प्रवासी भारतीय दिवस का विषय “Role of Indian Diaspora in building a New India” है.
- प्रश्न 5- उस व्यक्ति का नाम बताएं जिन्होनें पीआईबी के नए डीजी के तौर पर पदभार संभाला है
- उत्तर- सितांशू रंजन कार
एक्स्ट्रा नालेज-
पदभार ग्रहण- 1 मई 2018
27वें प्रधान प्रवक्ता और पत्र सूचना कार्यालय के महानिदेशक के रूप में कार्यभार
संभाला है
- प्रश्न 6- Football Writers Association ( FWA) नें 2017-18 सीजन के लिए किसे Footballer of The Year घोषित किया है
- उत्तर- मोहम्मद सालाह
एक्स्ट्रा नालेज-
मों सालाह इंग्लिस प्रीमीयर लीग के क्लब लिवरपूल के खिलाड़ी हैं।
सालाह यह पुरस्कार पानें वाले पहले अफ्रीकी खिलाड़ी बन गये है।
लिवरपूल क्लब के लिए पहले सीजन में सालाह नें 48 मैचो मे 43 गोल दागे, और आवार्ड को अपने नाम कर लिया
- प्रश्न 7- किस देश के प्रधानमंत्री इमैनुअल इसोजेट एनगोंडेट ने त्यागपत्र दे दिया है
- उत्तर- गैबान
1 मई 2018 को राष्ट्रपति अली बोगो को अपना इस्तीफा सौप दिया है
- प्रश्न 8- IRDA के नये अध्यक्ष के रूप मे किसे नियुक्त किया गया है
- उत्तर- सुभाष चंद्र खुंटिया
एक्स्ट्रा नालेज-
तीन साल के लिए नियुक्ति की गई है।
खुंटिया भारतीय प्रशासनिक सेवा के पूर्व अधिकारी है
- प्रश्न 9- WHO के अनुसार, दुनियां के 20 सबसे प्रदूषित शहरो में भारत के 14 शहर शामिल है, इस सूची मे सबसे बदहाल शहर कौन सा है
- उत्तर- कानपुर
एक्स्ट्रा नालेज-
फरीदाबाद, गया, आगरा , पटना, मुजफ्फरपुर बिहार, पटियाला, जयपुर , गुड़गांव,
जोधपुर श्रीनगर शामिल है।
- प्रश्न 10- भारत और चीन के बीच नाथूला दर्रे के माध्यम से द्विपक्षीय व्यापार फिर से शुरू हो गया है, नाथूला कहां पर स्थित है
- उत्तर- सिक्किम
14,200 फीट की ऊंचाई पर स्थित नाथू ला सीमा के माध्यम से भारत और चीन के बीच व्यापार बंद होने के 44 साल बाद , 2006 में फिर से शुरू किया गया था. समझौते के अनुसार, दोनों देश 36 निर्यात वस्तुओं के रूप में और 20 आयात वस्तुओं के रूप में वस्तुओं की सूची पर सहमत हुए है.
नाथूला हिमालय का एक पहाड़ी दर्रा है जो भारत के सिक्किम राज्य और दक्षिण तिब्बत में चुम्बी घाटी को जोड़ता है
- भारत वियतनाम की सेना के बीच आयोजित पहले संयुक्त सैन्य अभ्यास को क्या नाम दिया गया है
- ए- बिनबैक्स 2018
- बी- इंद्रा 2018
- सी- चैलेन्ज 2018
- डी- उपरोक्त मे से कोई नहीं
Video Link- Click Here to Watch Live Video
Download PDF of Daily Current Affairs- Click Here to Download