DAILY CURRENT AFFAIRS BY STUDY WITH GYAN PRAKASH, DAILY CURRENT AFFAIRS, DAILY CURRENT AFFAIRS PDF DOWNLOAD, समसामयिकी
DAILY CURRENT AFFAIRS-
30 APRIL 2018
- प्रश्न 1- 27वां सरस्वती सम्मान किसे प्रदान किया गया है
उत्तर- शीतांशू यशचंद्र
कविता पुस्तक वखार के लिए 2017 का सरस्वती सम्मान, वखार का प्रकाशन
2009 मे हुआ था।
इसमें 15 लाख रूपये, ताम्र पत्र व प्रशस्ति पत्र दियाजाता है।
यह पुरस्कार के के बिड़ला फाउन्डेशन के द्वारा दिया जाता है,
यह पुरस्कार सन 1991 से दिया जाता है, और इसके पहले प्राप्त कर्ता है-
स्व श्री हिरवंश राय बच्चन
- प्रश्न 2- हाल ही मे लाइट काम्बैक्ट एयरक्राफ्ट तेजस नें किस मिसाइल का सफल परीक्षण किया है
उत्तर- डर्बी एयर टू एयर बियान्ड विजुअल रेंज ( बीवीआर)
तेजस स्वदेशी रूप से विकसित हल्का लड़ाकू विमान है।
- प्रश्न 3- बीसीसीआई नें प्रतिष्ठित सीके नायडू लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार के लिए किसे चुना है
उत्तर- पूर्व भारतीय महिला क्रिकेट कप्तान- डायना इडुल्जी
पंकज राय व अंशुमन गायकवाड़ तीनो को
बीसीसीआई की तीन सदस्यीय समिति ने पूर्व भारतीय महिला कप्तान
और सुप्रीम कोर्ट द्वारा बीसीसीआई में नियुक्त प्रशासकों की समिति
(सीओए) की मौजूदा सदस्य डायना इडुल्जी का नाम सीके नायडू लाइफटाइम
एचीवमेंट अवॉर्ड के लिए चुना था। मगर सोशल मीडिया और क्रिकेट जगत में
आलोचना के कारण डायना ने इस अवॉर्ड को लेने से इनकार कर दिया।
अपना चयन होने के करीब 30 घंटे बाद डायना ने बीसीसीआई पदाधिकारियों और विनोद राय को ईमेल लिखकर यह सम्मान लेने से इनकार कर दिया। भारत के लिए 43 टेस्ट में 2442 रन बनाने वाले पूर्व ओपनर दिवंगत पंकज रॉय को भी 2016-17 के लिए इस अवॉर्ड के लिए चुना गया। वहीं 2017-18 के लिए पूर्व भारतीय ओपनर अंशुमन गायकवाड और पूर्व महिला कप्तान सुधा शाह के नामों का चयन किया गया।
- प्रश्न 3- बीसीसीआई नें प्रतिष्ठित सीके नायडू लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार के लिए किसे चुना है
उत्तर- पूर्व भारतीय महिला क्रिकेट कप्तान- डायना इडुल्जी
पंकज राय व अंशुमन गायकवाड़ तीनो को
बीसीसीआई की तीन सदस्यीय समिति ने पूर्व भारतीय महिला कप्तान
और सुप्रीम कोर्ट द्वारा बीसीसीआई में नियुक्त प्रशासकों की समिति
(सीओए) की मौजूदा सदस्य डायना इडुल्जी का नाम सीके नायडू लाइफटाइम
एचीवमेंट अवॉर्ड के लिए चुना था। मगर सोशल मीडिया और क्रिकेट जगत में
आलोचना के कारण डायना ने इस अवॉर्ड को लेने से इनकार कर दिया।
अपना चयन होने के करीब 30 घंटे बाद डायना ने बीसीसीआई पदाधिकारियों और विनोद राय को ईमेल लिखकर यह सम्मान लेने से इनकार कर दिया। भारत के लिए 43 टेस्ट में 2442 रन बनाने वाले पूर्व ओपनर दिवंगत पंकज रॉय को भी 2016-17 के लिए इस अवॉर्ड के लिए चुना गया। वहीं 2017-18 के लिए पूर्व भारतीय ओपनर अंशुमन गायकवाड और पूर्व महिला कप्तान सुधा शाह के नामों का चयन किया गया।
- प्रश्न 4- अंतर्राष्ट्रिय बौद्ध सम्मेलन का आयोजन कहा पर हो रहा है
उत्तर- लुंबिनी नेपाल में
28 -29 अप्रैल
नेपाल के संस्कृति पर्यटन और नागरिक उड्डयन मंत्री रबीन्द्र अधिकारी ने उद्घाटन किया
24 देशों के 300 प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे।
- प्रश्न 5- कौन सा राज्य एचआईवी रोग के माता पिता से बच्चों में संचरण रोकने वाला सर्वश्रेष्ठ राज्य बन गया
उत्तर- प.बंगाल
HIV- HUMAN IMMUNO DEFICIENCY SYDROME
AIDS- का मुख्य कारण माना जाता है
- प्रश्न 6- सरकार की टारगेंट ओलंपिक पोडियम स्कीम ( TOPS) में कौन सी भारतीय महिला खिलाड़ी शामिल की गईहै
उत्तर- अंकिता रैना
अंकिता रैना नें इस सत्र में फेड कप और
पेशेवर सिर्कट में अच्छा प्रदर्शन किया है
- प्रश्न 7- किस आस्ट्रेलियाई ओलंपिक खिलाड़ी को आर्डर आफ मेरिट से नवाजा जायेगा
उत्तर- पीटर नार्मन
पीटर नार्मन- आस्ट्रेलियाई धावक
मृत्यु 2006
सम्मान मरणोपरांत दिया जायेगा।
वर्ष 1968 के मेक्सिको सिटी ओलंपिक में टामी स्मिथ और जान
कार्लोस के साथ मंच साझा किया था। 50 वर्ष वाद आस्ट्रेलिया
के सर्वोत्तम ओलम्पिक पुरस्कार से नवाजा गया।
- प्रश्न 8- किस अफ्रीकी देश नें हाल ही में चिकित्सकीय उद्धेश्यो के लिए मारिजुआना को वैध माना है
उत्तर- जिम्बाब्वे
लेसोथो नाम का देश (अफ्रीकी देश) औषधीय उपयोग के लिए मारिजुआना के उत्पादन
को कानूनी दर्जा देने वाला पहला देश बना था, अब जिम्बाब्वे ने लेसोथो का अनुसरण
किया है और मारिजुआना के उत्पादन को कानूनी बना दिया है
VIDO LINK- Click here to watch video
Download link of Daily current affairs- Click Here to Download
Follow study with Gyan prakash you tube channel to know more.