Site icon StudywithGyanPrakash

Current Affairs -6 December 2020

Current Affairs 2020

6 December 2020

6 December 2020
6 दिसंबर – महत्वपूर्ण दिवस
♦डा. भीम राव अम्बेडकर परिनिर्वाण दिवस
♦नागरिक सुरक्षा दिवस
♦होम गार्ड स्थापना दिवस

Important Notes-
♦बाबा साहेब अंबेडकर ने छह दिसंबर 1956 को अंतिम सांस ली थी. आज के दिन ‘परिनिर्वाण दिवस’ के रूप में मनाया जाता है. अंबेडकर दलित वर्ग को समानता दिलाने के लिए जीवन भर संघर्ष करते रहे. वे दलित समुदाय के लिए एक ऐसी अलग राजनैतिक पहचान की वकालत करते रहे.
♦होमगार्ड स्थापना दिवस-नागरिक सुरक्षा के लिए भारत में होमगार्डस् की स्थापना 6 दिसम्बर, सन् 1946 ई. को मुंबई में की गई थी।
♦प्रत्येक वर्ष 1 मार्च को विश्व नागरिक सुरक्षा दिवस मनाया जाता है।
♦वर्ष 1990 में अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा संगठन (International Civil Defence organization) महासभा द्वारा विश्व नागरिक सुरक्षा दिवस के मनाने की शुरुआत की गई थी।

International Volunteer Day हाल ही में कब मनाया गया
A.4 दिसंबर
B.5 दिसंबर
C.6 दिसंबर
D.7 दिसंबर

उत्तर- B
थीम 2020- Together we can change through Volunteering
संयुक्त राष्ट्र महासभा नें इस दिवस की घोषणा 1985 में की थी।

♦हाल ही में किस केन्द्र शासित प्रदेश के प्रशासक (उप राज्यपाल) दिनेश्वर शर्मा का निधन हो गया है
A.लद्दाख
B.जम्मू कश्मीर
C.अंडमान निकोबार
D.लक्षद्वीप
उत्तर-D
लक्षद्वीप के उपराज्यपाल दिनेश्वर शर्मा का निधन हो गया है.
वह 66 वर्ष के थे। खुफिया ब्यूरो (आईबी) के पूर्व निदेशक शर्मा को अक्टूबर 2019 में लक्षद्वीप का प्रशासक नियुक्त किया गया था। इससे पहले, वह जम्मू कश्मीर के लिए केंद्र के वार्ताकार थे। शर्मा 1976 बैच के आईपीएस अधिकारी थे और केरल कैडर से संबद्ध थे।

♦ केन्द्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड CBIC नें जीएसटी चालान जारी करते समय टैक्स चलान में HSN Code अनिवार्य कर दिया है, जो कि ….. अंक का होता है
A.5
B.6
C.7
D.8

उत्तर-D (हार्मोनाइज्ड सिस्टम आफ नामिनक्लेचर)
♦वाराणसी की देवी अन्नपूर्णा की मूर्ति किस देश से वापस भारत लाई जा रही है
A.कनाडा
B.रूस
C.अमेरिका
D.इरान

उत्तर-A
इस मूर्ती का निर्माण 18वीं सदी में हुआ माना जाता है।

♦समाचारो में रहा थेरेमिन क्या है
A.वाद्ययंत्र
B.प्रौद्योगिकी
C.मिसाइल का नाम
D.अंतरिक्ष यान

उत्तर- A
2020 में यह वाद्ययंत्र 100 साल पुराना हो गया, इसे लियोन थेरेमिन नें बनाया था।

♦ हाल ही में सम्पन्न छठवां India CLMV Conclave का आयोजन किस मंत्रालय द्वारा किया गया
A.कामर्स एंड इंडस्ट्री मिनिस्ट्री
B.होम मिनिस्ट्री
C.रेल मिनिस्ट्री
D.फारेन मिनिस्ट्री

उत्तर-A
CLMV देशो में चार देश- कंबोडिया, लाओस, म्यामांर और वियतनाम हैं।
इस कॉन्क्लेव का आयोजन “Building Bridges for Constructive Development” के तहत किया गया।

♦ फेसबुक की क्रिप्टोकरेंसी मुद्रा ‘लिब्रा’ को किस नाम से रिब्रैंड किया गया है
A.डायम
B.डेज
C.यूनिवर्ट
D.क्रिप्टलिब्रा

उत्तर- A
लिब्रा प्रोजेक्ट का नाम भी बदलकर डायम एसोसिएशन रखा जायेगा।
डायम एक लैटिन वर्ल्ड है, जिसका मतलब है- दिन

♦ भारतीय मूल की वह किशोरी जिसे टाइम मैगजीन के किड आफ द ईयर अवार्ड से नवाजा गया है
A.एलंग बाम बेलेन्तिना
B.गीतांजलि राव
C.रित देवयानीं
D.अन्य

उत्तर-B
भारतीय मूल की 15 वर्षीय अमेरिकी गीतांजलि राव को प्रतिष्ठित मैगजीन टाइम ने ‘किड ऑफ द ईयर’ के खिताब से नवाजा है। यंग साइंटिस्ट गीतांजलि की तस्वीर को टाइम ने अपने कवर पेज पर छापा है। टाइम मैगजीन ने पहली बार किड ऑफ द ईयर के लिए नॉमिनेशन मांगे थे जिसमें करीब 5000 आवेदन स्वीकार किए गए थे। लेकिन गीतांजलि ने साइंस और टेक्नोलॉजी की दुनिया में अपनी शानदार रिसर्च के दम पर हजारों बच्चों को पछाड़कर ये अवॉर्ड अपने नाम कर लिया। गीतांजलि को ये अवॉर्ड दूषित पेयजल और साइबर बुलिंग के क्षेत्र में टेक्नोलॉजी के बेहतरीन इस्तेमाल के लिए दिया गया है।
साइबर बुलिंग रोकने के लिए गीतांजलि ने किंडली (Kindly) नाम का एक एप बनाया। उन्‍होंने कहा कि यह एक ऐप और क्रोम एक्‍सटेंसन है।

फिट इंडिया मूवमेंट के लिए किसे ब्रांड अम्बेस्डर चुना गया है
A.विजय भालचंद्र मुनीश्वर
B.कुलदीप हांडू
C.नरायण कुलश्रेष्ठ
D.उपरोक्त कोई नहीं

उत्तर-B
श्रीनगर में जन्मे वुशु कोच और केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर के पहले द्रोणाचार्य अवार्डी कुलदीप हांडू को फिट इंडिया मूवमेंट का एम्बेसडर बनाया गया है।
फिट इंडिया मूवमेंट अगस्त 2019 में भारतीयों को स्वस्थ और फिट जीवनशैली का मार्ग प्रशस्त करने के लिए अपने दैनिक जीवन में फिटनेस गतिविधियों और खेलों को शामिल करने के लिए प्रोत्साहित करने के शुरू किया गया था।
फिट इंडिया के संस्थापक: सुपर्णो सतपथी.

♦ किस राज्य की गर्भवती महिलाओं के लिए लंच बाक्स योजना शुरू की गयी है
A.उत्तर प्रदेश
B.हरियाणा
C.तेलंगाना
D.मध्य प्रदेश

उत्तर-तेलंगाना
मुख्य मंत्री- के चंद्रशेखर राव, गवर्नर- तमिलिसाईं सुंदरराजन
राजधानीं- हैदराबाद

♦ एशियन आफ द ईयर 2020 सम्मान किसे प्रदान किया गया है
A.अदार पूनावाला को
B.सुनील मोहंती को
C.सुनील मित्तल को
D.अन्य को

उत्तर-अदार पूनावाला को
अदार पूनावाला सीरम इंस्टीच्यूट आफ इंडिया के सीईओ है। कोविड से लड़नें में सहयोग के लिए उन्हे नवाजा गया है।

♦नो हेलमेट नो फ्यूल अभियान किस राज्य सरकार नें शुरू किया है
A.उत्तर प्रदेश
B.गुजरात
C.पश्चिम बंगाल
D.अन्य
उत्तर- पश्चिम बंगाल

♦कौन सी भारतीय कंपनीं बिग बास्केट की 80% हिस्सेदारी की खरीद 1.3 बिलियन डालर में करनें जा रही है
A.रिलायंस
B.टाटा
C.लश्र्मी स्टील
D.एलएंडटी

उत्तर-टाटा
डील की कीमत रूपये में 9.57 हजार करोड़ है।

♦PETA (People for the ethical treatment of animal) नें किस भारतीय अभिनेता को पर्सन आफ द ईयर 2020 चुना है
A.अनुपम खेर
B.जान अब्राहम
C.अमिताभ बच्चन
D.नाना पाटेकर

उत्तर-B

♦भारतीय मूल के अमेरिकी वैज्ञानिक जिन्होनें फाइबर आप्टिक्स की खोज की थी, का हाल ही में निधन हो गया
A.विजय गिल
B.नरेन्द्र सिंह दत्तात्रेय
C.नरेन्द्र सिंह कपानीं
D.अन्य

उत्तर-C
उन्हे फाइबर आप्टिक्स का पिता कहा जाता है।

 

♦ अमेरिका के बाद कौन सा देश है, जिसनें चांद पर अपना झंडा फहराया है
A.रूस
B.भारत
C.चीन
D.इजराइल

उत्तर-C
Chinese Lunar Mission: चांद से मिट्टी और चट्टान का सैंपल लेने गया Chang’e -5 स्पेसक्राफ्ट धरती की ओर निकल चुका है। इससे पहले उसने चांद की सतह पर चीन का झंडा लगाया है।
पेइचिंग की स्पेस अथॉरिटी ने इसकी तस्वीर जारी की है। इससे पहले सिर्फ अपोलो मिशन के दौरान अमेरिका का झंडा चांद पर लगाया गया था।

अमेरिका के अपोलो ऐस्ट्रोनॉट्स ने 1969 से 1972 के बीच 6 झंडे लगाए थे। पहला झंडा नील आर्मस्ट्रॉन्ग और बज ऐल्ड्रिन ने 51 साल पहले लगाया था।

♦इतालवी फुटबाल क्लब नें अपने स्टेडियम का नाम किस फुटबालर के नाम पर रखा है
A.क्रिस्टियानों रोनाल्डो
B.डियोगो मारीडोना
C.पेले
D.उपरोक्त कोई नहीं

उत्तर-B
डियोगो मारोडोनों अर्जेन्टीना के फुटबालर थे, जिनका 25 नवंबर को निधन हो गया।

Click Here for 6 December Current Affairs PDF

Click Here for 5 December Current Affairs PDF

Click Here for 1 December Current Affairs PDF

Click here for UPTGT PGT All subject Syllabus

Share to Others…

Exit mobile version