Current Affairs For All Exams- 18 July 2020
प्रश्न 1- गुमशुदा बच्चों को तलाशनें के लिए आपरेशन मुस्कान किस राज्य ने लांच किया है
- उत्तर प्रदेश
- तेलंगाना
- आन्ध्र प्रदेश
- तमिलनाडु
उत्तर- आन्ध्र प्रदेश
प्रश्न 2- किस राज्य पुलिस की महिला सुरक्षा विंग द्वारा CybHer अभियान शुरू किया गया है
- आन्ध्र प्रदेश
- तेलंगाना
- ओडिशा
- दिल्ली
उत्तर- तेलंगाना
प्रश्न 3- अंतर्राष्ट्रीय न्याय के लिए विश्व दिवस कब मनाया गया
- 15 जुलाई
- 20 जुलाई
- 17 जुलाई
- 18 जुलाई
उत्तर- 17 जुलाई
प्रश्न 4- द हिन्दू ग्रुप आफ पब्लिकेशन का नया चेयरमैन किसे नियुक्त किया गया है?
A.एन राम
B.मालिनी पार्थसारिथी
C.अजीत जोगी
D.अन्य
उत्तर- मालिनी पार्थसारिथी
HCL Technology के नये चेयरमैन- रोशनी नादर मल्होत्रा
लैटिन अमेरिकी देश सुरीनाम के नये राष्ट्रपति बनें- चन्द्रिका प्रसाद संतोखी
प्रश्न 5- किस वन को वन्यजीव अभयारण्य के रूप में विकसित किया जायेगा
A.गुलमर्ग
B.पोबा
C.घुमखेड़ा
D.जिम कार्बेट
उत्तर- पोबा- असम
प्रश्न 6- भारत का पहला केबल रेल पुल अंजी खाद ब्रिज बनाया जायेगा
- कोंकण रेलवे कारपोरेशन लि.
- एल एंड टी
- डीएमआरसी
- अन्य
उत्तर- कोंकण रेलवे कार्पोरेशन लिं
प्रश्न 7- भारत और इजराइल नें …. से निपटने के लिए समझौतों पर हस्ताक्षर किये हैं
A.चिकित्सा
B.साइबर
C.कोविड
D.अन्य
उत्तर- साइबर हमले
करेंट फैक्ट-
IIT दिल्ली द्वारा विकसित विश्व की सबसे सस्ती COVID-19 डायग्नोस्टिक किट ‘कोरोश्योर’ को लांच किया गया