त्रैमासिक करेंट अफेयर्स
Important for :-
UPSC // UPPSC // UPSSSC // UP Bed // SSC // BPSSSC // MPSC // UP POLICE // ENTARANCE EXAM // JOB RELATED EXAM etc.
- भारतीय वायु सेना ने विश्व की सात सर्वोच्च चोटियों को फतह करने का रिकार्ड बनाया !
- रेल यातायात को अधिकतम ढुलाई और प्रवाह को बढ़ाने के लिये रेलवे की तरफ से एक अप्लिकेशन लांच किया गया जिसका नाम “स्मार्ट फ्रेट ऑपरेशन ऑप्टिमाईजेशन एण्ड रियल टाइम इन्फार्मेशन” (SFOORTI;स्फूर्ति) रखा गया !
- हिन्दी के प्रख्यात साहित्यकार दूधनाथ सिंह का निधन 11 जनवरी को 81 वर्ष की आयु में कैंसर की बीमारी से हो गया
- ‘गैलप इंटरनेशनल एसोसिएशन’ द्वारा जारी विश्व के शीर्षक नेताओं से सम्बन्धित आँपीनियन आँफ ग्लोबल लीडर्स नामक सर्वेक्षण में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को विश्व का तीसरा सर्वश्रेष्ठ नेता बताया गया !
- इजराइल के प्रधानमंत्री बेन्जामिन नेतन्याहू की छह- दिवसीय भारत यात्रा के दौरान भारत और इजरायल द्वारा कृषि, सुरक्षा और उड्डयन सहित नौ क्षेत्रों में सहयोग हेतु समझौते किये गये !
- राष्ट्रीय कम्पनी कानून अधिकरण द्वारा वोडाफोन- आइडिया सेल्युलर को विलय होने की स्वीकृति प्रदान की गयी !
- बिहार के राजगीर में चौथा अंतर्राष्ट्रीय धर्म-धम्म सम्मलेन संपन्न हुआ !
- पूर्व केन्द्रीय मंत्री और बिहार के प्रतिष्ठित नेता रघुनाथ झा का 14 जनवरी 2018 को निधन हो गया !
- उच्चतम न्यायालय ने महत्वपूर्ण मामलों की सुनवाई के लिये “पांच सदस्यीय संविधान पीठ का गठन” करने के लिये स्वीकृति दिया !
- 18 जनवरी को भारत द्वारा “अग्नि 5” का सफल परीक्षण किया गया !
- भू-राजनीति और भू-अर्थशास्त्र विषय पर भारत के प्रमुख वार्षिक सम्मलेन रायसीना डायलौग का तीसरा संस्करण संपन्न हुआ !
- विराट कोहली को ICC के द्वारा “क्रिकेटर ऑफ़ द ईयर” और “ओडीआई क्रिकेटर ऑफ़ द ईयर” के सम्मान से सम्मानित किया गया !
- गुजरात की पूर्व मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल को मध्यप्रदेश का राज्यपाल बनाया गया !
- बंगलुरु में आयोजित “राष्ट्रीय संस्कृति महोत्सव” का समापन 20 जनवरी को किया गया !
- जर्मनी के बर्लिन शहर में “खाद्य और कृषि पर 10वाँ वैश्विक फोरम सम्मेलन” संपन्न हुआ !
- मुंबई में आयोजित किये गये 63वें फिल्मफेयर पुरस्कार में इरफ़ान खान को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता एवं विद्या बालन को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के ख़िताब से नवाजा गया !
- बिहार में दहेज़-बाल विवाह के विरुद्ध 14019 किमी० की सबसे लम्बी मानव श्रृंखला बनाई गयी !
- ओमप्रकाश रावत को भारत के 22वें मुख्य चुनाव आयुक्त के रूप में नियुक्त किया गया !
- एस० सोमनाथ को इसरो स्थित “विक्रम साराभाई स्पेस सेंटर” ( मुख्यकेंद्र ) का निदेशक नियुक्त किया गया !
- WHO ने डायरिया के इलाज में किफायती वैक्सीन “रोटावैक” को भारत में निर्मित करने की स्वीकृति प्रदान की !
- विश्व आर्थिक मंच के द्वारा बढ़ते हुये हैकिंग और डाटा चोरी पर रोक लगाने के लिये “ग्लोबल सेंटर फार साइबर सिक्योरिटी” की स्थापना करने की स्वीकृति प्रदान की गयी !
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 16 जनवरी 2018 को राजस्थान में रिफाइनरी के कार्य का शुभारम्भ किया गया
- वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ० वी० नारायण को इसरो के “लिक्विड प्रोपल्शन सिस्टम्स सेंटर” का निदेशक नियुक्त किया गया !
- 26 जनवरी को 69वें गणतंत्र के उपलक्ष्य में पहली बार दस आसियान देशों के राष्ट्राध्यक्षों ने मुख्यअतिथि के रूप में शिरकत किया !
- “आधार” शब्द को “हिंदी वर्ड ऑफ़ द ईयर 2017” ऑक्सफोर्ड डिक्शनरी के द्वारा घोषित किया गया !
- हिंदी सिनेमा की सदाबहार गायिका आशा भोसले को “पांचवां यश चोपड़ा स्मृति पुरस्कार” देने की घोषणा की गयी !
- गणतन्त्र दिवस परेड 2018 में सर्वश्रेष्ठ झाँकी का पुरस्कार महाराष्ट्र राज्य की झाँकी को दिया गया !
- टेनिस जगत के महान खिलाड़ी रोजर फेडरर ने अपने कैरियर का बीसवां ग्रैंड स्लैम ख़िताब “आस्ट्रेलिया ओपन 2018” के रूप में जीता !
- 60वें ग्रैमी अवार्ड में ब्रूनों मार्स के एल्बम “24 के मैजिक” को “रिकार्ड ऑफ़ द ईयर और एल्बम ऑफ़ ईयर” के पुरस्कार से नवाजा गया !
- सीनियर आईएफएस अधिकारी विजय केशव गोखले को भारत का 31वाँ विदेश सचिव नियुक्त किया गया !
- अमेरिकी संस्था “न्यू वर्ल्ड वेल्थ” के द्वारा 2017 में भारत विश्व का छठा सबसे अमीर देश बना !
- भारत की स्कार्पीन श्रेणी की तीसरी पनडुब्बी आईएनएस-करंज का जलावतरण किया गया !
- 1 फरवरी को वित्त मंत्री अरुण जेटली के द्वारा आम-बजट 2018-19 पेश किया गया !
- भारत विश्व का तीसरा सबसे बड़ा कच्चा इस्पात उत्पादक देश बना (विश्व इस्पात संघ की रिपोर्ट के द्वारा) !
- वियतनाम-इण्डिया बाईलेटरल आर्मी एक्सरसाईंज VINBAX 2018 जबलपुर (मध्यप्रदेश) में सम्पन्न हुआ !
- भारत ने लगातार चौथी बार आईसीसी अंडर-19 क्रिकेट विश्वकप को जीता, भारत ने फाइनल में आस्ट्रेलिया को हराया !
- जापान में विश्व के सबसे छोटे रॉकेट का प्रक्षेपण किया गया, यह जापान के एसएस-520 का एक सुधरा हुआ संस्करण है !
- केंद्र सरकार के द्वारा सौर उर्जा को बढ़ावा देने के लिये “कुमुस” योजना का शुरुवात किया गया !
- प्रसिद्ध कथकली नर्तक मदावूर वासुदेवन नायर का 88 वर्ष की आयु में निधन !
- इसरो द्वारा पृथ्वी-2 का सफल परिक्षण 7 फरवरी 2018 को किया गया !
- नई दिल्ली में आयोजित हुए प्रथम खेलो इन्डिया स्कुल गेम्स में हरियाणा की टीम को ओवरऑल’ ट्राफी प्रदान की गयी !
- अमेरिकी संस्था “न्यू वर्ल्ड वेल्थ” के द्वारा जारी विश्व के सबसे धनी शहरों की सूची में देश की आर्थिक राजधानी “मुम्बई” को 12वाँ स्थान मिला !
- दुबई में विश्व के सबसे ऊँचे होटल “गेवोरा होटल” को आम जनता के लिये खोल दिया गया इस होटल की कुल ऊंचाई 356 मी० है
- नई दिल्ली के पूसा में भारत एवं रूस के मध्य कृषि व्यापार सम्मलेन संपन्न हुआ !
- 15 फरवरी को नई दिल्ली में भारतीय उर्जा प्रतिष्ठान 2018 का सफल समापन हुआ !
- नेपाल के प्रधानमंत्री के रूप में केपी शर्मा ओली ने शपथ ग्रहण किया !
- उत्तर प्रदेश सरकार के वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल के द्वारा 2018-19 यूपी बजट प्रस्तुत किया !
- नई दिल्ली में 8वें अंतर्राष्ट्रीय थियेटर ओलम्पिक का उद्घाटन किया गया जो 51 दिनों तक चलेगा !
- 19 फरवरी को विश्व पर्यावरण दिवस 2018 की वैश्विक मेजबानी भारत को दिया गया, इस वर्ष का थीम “प्लास्टिक प्रदुषण की समाप्ति” पर आधारित होगा !
- 2000 किमी० की मारक क्षमता वाला सक्षम मिसाईल अग्नि-2 का सफल परिक्षण भारतीय सेना की स्ट्रेटेजिक फोर्सेज कमान के द्वारा किया गया !
- अवनि चतुर्वेदी ने अकेले मिग-21 लड़ाकू विमान को उड़ाकर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया !
- भ्रष्टाचार एवं प्रेस की स्वतंत्रता से सम्बंधित सुचकांक में भारत को 81वाँ स्थान दिया गया, यह स्थान ट्रांसपेरेन्सी इंटरनेशनल द्वारा ग्लोबल करप्शन पर्सेप्शन इंडेक्स 2017 की रिपोर्ट द्वारा जारी किया गया !
- 23 फरवरी को कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रुडो की भारत मे राजकीय यात्रा संपन्न हुई, प्रधनमंत्री ट्रुडो की इस यात्रा के दौरान कई अहम् समझौतों पर हस्ताक्षर किये गये !
- बॉलीवूड की पहली महिला सुपरस्टार श्रीदेवी का दुबई में 54 वर्ष की आयु में निधन हो गया !
- भारत में बने सबसे बड़े ड्रोन “रुस्तम-2” का सफल परिक्षण किया गया, यह मानव रहित विमान है !
- नई दिल्ली में 27 फरवरी 2018 को भारत-कोरिया व्यापार शिखर सम्मलेन दूसरी बार संपन्न हुआ !
- प्रिन्स मोहम्मद सलमान के द्वारा सऊदी अरब में महिलाओं को सेना में भर्ती होने की अनुमति प्रदान की गयी !
- कर्नाटक की क्रिकेट टीम ने सौराष्ट्र को हराकर तीसरी बार “विजय हजारे ट्राफी” की विजेता बनी !
- श्री कान्चि कामकोटि पीठ के शंकराचार्य श्री जयेन्द्र सरस्वती का 82 वर्ष की आयु में निधन हो गया !
- उत्तर प्रदेश के लखनऊ में आयोजित “मिस नार्थ इन्डिया प्रिन्सेस” की विजेता गुरुग्राम की सिद्धि सिद्धमुख रही !
- देश का पैसा लेकर विदेश भागने वालों के खिलाफ केंद्र सरकार ने भगौड़ा आर्थिक अपराधी विधेयक 2018 को सर्वसम्मति से स्वीकृति प्रदान कर दिया !
- चार मिनट से भी कम समय में एक मिल की दूरी तय करने वाले विश्व के पहले धावक “रोजर बैनिस्टर” का 88 वर्ष की उम्र में निधन हो गया, ब्रिटेन के रहने वाले थे !
- चार मार्च को 90वें आस्कर पुरस्कार की घोषणा की गयी, जिनमें गुईलेर्मों डेल टेरो के द्वारा निर्देशित फिल्म
“द शेप ऑफ़ वाटर” को सर्वाधिक चार पुरस्कार प्राप्त हुये !
- कोनराड संगमा के द्वारा मेघालय के 12वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण किया गया !
- फोर्ब्स के द्वारा जारी दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों की सूची में अमेजॉन (AMAZON) प्रमुख जेफ़ बेजोस को पहली बार पहला स्थान मिला !
- दुनिया के महान भौतिक वैज्ञानिक स्टीफन होकिन्ग का 14 मार्च 2018 को निधन हो गया !
- द ग्रेट इन्डिया ब्लॉग ट्रेन की शुरुआत दिल्ली से की गयी, यह ट्रेन सम्पूर्ण भारत का भ्रमण कराती है !
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने परीक्षा की तैयारी को कैसे करें उसके लिये अपने समस्त सुझाओं को “एग्जाम वारियर्स” नामक पुस्तक में लिखा !
- उत्तर प्रदेश में “प्रकाश है तो विकास है” योजना का शुभारम्भ 25 दिसंबर 2017 को किया गया !
- भेल (BHEL) को गुजरात में 75 मेगावाट का सौर फोटो वोल्टइक संयंत्र लगाने का अनुबंध गुजरात सरकार द्वारा दिया गया !
- असम ने अपने राज्य में एक लाख शौचालय को बनाने के लिये “मिशन संभव” योजना की शुरुआत किया !
- गणित विषय में दिया जाने वाला “एबल पुरस्कार 2018” राबर्ट लैंगलैड्स (कनाडा) को दिया गया !
- आस्ट्रेलिया में होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों में भारत की तरफ से ओलम्पिक रजत पदक विजेता “पीवी सिन्धु” होंगी !
- केन्द्रीय मंत्रीमंडल के द्वारा पारायोगिक उन्मूलन को मिनमाता कन्वेंशन समझौते से स्वीकृत किया गया !
- तिरुवनंतपुरम में अंतर्राष्ट्रीय बाँध सुरक्षा सम्मलेन 2018 का सफल आयोजन हुआ !
- भारत के केरल राज्य में वैश्विक डिजिटल सम्मलेन 2018 आयोजित किया गया !
- 22 मार्च से एयर इंडिया का विमान तेल अवीव के लिये सीधा उड़ान भरा !
- विश्व गौरैया दिवस 20 मार्च के अवसर पर अनेक बचाव व संरक्षण के लिये विश्व के कई देशों ने अहम् फैसले लिये !
- रूस के सबसे ताकतवर नेता व्लादिमीर पुतिन ने लगातार चौथी बार राष्ट्रपति पद पर अपना कब्ज़ा जमाये रखा !
- लम्बे समय के बाद निचली अदालतों के जजों का वेतन 30% तक बढ़ाने का प्रावधान किया गया !
- क्रिकेटर मोहम्मद शमी को उनकी पत्नी हसीन जहाँ द्वारा मैच फिक्सिंग के लगाये जा रहे आरोपों को बीसीसीआई ने ख़ारिज किया !
- प्रसिद्ध साहित्यकार केदारनाथ सिंह का 19 मार्च को नई दिल्ली में निधन हो गया, ये 1976 से 1999 तक दिल्ली के जेएनयू में प्रोफ़ेसर थे !