Site icon StudywithGyanPrakash

Current Affairs Notes-27 December 2020 Download PDF

Current Affairs – December 2020

27 December 2020
मिर्जा गालिब जयंती- 27 दिसंबर
Born: 27 December 1797, Agra
Died: 15 February 1869, Delhi
Full name: Mirza Asadullah Baig Khan

♦ हाल ही में क्रिकेटर जान एडरिक का निधन हो गया है जो कि निवासी थे
A.आस्ट्रेलिया
B.इंग्लैंड
C.भारत
D.द.अफ्रीका

उत्तर-इंग्लैंड ( 77 टेस्ट मैच, 1963-1976 के बीच)। 1965 में टेस्ट में त्रिपल सेंचुरी बनाया था।

♦ सुशासन दिवस के अवसर पर ई-सम्पदा पोर्टल का किसनें लांच किया है
A.हरदीप सिंह पुरी
B.स्मृति इरानीं
C.नरेन्द्र मोदी
D.राजनाथ सिंह

उत्तर- हरदीप सिंह पुरी (आवास और शहरी मामलों के मंत्री)
यह नया एप्‍लीकेशन एक लाख से ज्‍यादा सरकारी रिहायशी आवासों के आवंटन, 28 शहरों में स्थित 45 कार्यालय परिसरों में सरकारी संगठनों के लिए कार्यालय के स्‍थान का आवंटन, 1,176 हॉलीडे होम रूम्‍स तथा सामाजिक समारोहों के लिए 5 अशोक रोड जैसे स्‍थलों की बुकिंग आदि जैसी सभी सेवाओं के लिए सिंगल विंडो उपलब्‍ध कराता है।

♦ भारत का पहला टाइगर रिजर्व हाट एयर बैलून सफारी कहां लांच किया गया है
A.कान्हा टाइगर रिजर्व
B.बान्धन गढ़ टाइगर रिजर्व
C.सरिस्का टाइगर रिजर्व
D.रणथम्भौर टाइगर रिजर्व

उत्तर-बान्धवगढ़ टाइगर रिजर्व (म.प्र.)
बान्धवगढ़ टाइगर रिजर्व बड़ी संख्या में पाये जाने वाले बंगाल टाइगर के लिए जाना जाता है।
टाइगर रिजर्व में हॉट एयर बैलून सफारी की शुरुआत बांधवगढ़ में पहली बार हुई है। अभी तक देश में कहीं भी हॉट एयर बैलून सफारी की व्यवस्था नहीं थी।

♦ भारत और वियेतनाम की नौसेना नें हाल ही में कहां पर PASSEX अभ्यास को करनें का निर्णय लिया है
A.हिन्द महासागर
B.दक्षिण चीन सागर
C.बंगाल की खाड़ी
D.अरब सागर

उत्तर-दक्षिण चीन सागर (26-27 दिसंबर)
Note- The Indian Navy (IN) is undertaking a Passage Exercise (PASSEX) with Russian Federation Navy (RuFN) in the Eastern Indian Ocean Region (IOR) from 4 to 5 December 2020.

♦ हाल ही में किस राज्य नें किसानों के लिए FRUITS नामक योजना लांच की है
A.केरल
B.कर्नाटक
C.गुजरात
D.उत्तर प्रदेश
Karnataka government has unveiled the Farmer Registration and Unified beneficiary Information System (FRUITS), an e-governance portal, to create a repository of farmland information and farm loan details on a single platform. All farmers will be registered and given an identification number on the portal.

♦ हाल ही में मस्तिष्क खानें वाले अमीबा नेग्लेरिया फाउलेरी का प्रकोप किस देश में देखा गया है
A.भारत
B.चीन
C.अमेरिका
D.पाकिस्तान

उत्तर-C
फिलहाल नेग्लरिया फाउलेरी (Naegleria fowleri) अमीबा (Amoeba) अमेरिका के दक्षिणी राज्यों में फैल रहा है. जलवायु परिवर्तन (Climate Change) इसके संक्रमण की मुख्य वजह बताई जा रही है. रिपोर्ट के अनुसार, नेग्लरिया फाउलेरी नामक यह घातक अमीबा (Brain Eating Amoeba) मस्तिष्क को खा जाता है
अमेरिका (USA) के रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र (CDC) के मुताबिक, यह बीमारी अब उत्तरी अमेरिका के राज्यों में भी फैलना शुरू हो गई है. वैज्ञानिकों ने इसके लिए चेतावनी भी जारी की है. जान लें कि नेग्लरिया फाउलेरी अमीबा पानी से जुड़ा है और पानी हमारे जीवन का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा है.

 

♦हाल ही मे अमोनियां गैस के रिसाव से कहां पर फर्टिलाइजर कंपनी में दो मौतें और कई गंभीर रूप से बीमार हुए हैं
A.जौनपुर
B.प्रयागराज
C.कानपुर
D.बस्ती

उत्तर- प्रयागराज के इफको इकाई में

♦ भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 28 दिसंबर को किस स्थान पर देश की पहली ड्राइवरलेस मेट्रो ट्रेन को हरी झंडी दिखायेंगे
A.कोलकाता
B.मुम्बई
C.दिल्ली
D.लखनऊ

उत्तर- दिल्ली
मेजेन्टा लाइन
दुनियां की पहली ड्राइवरलेस मेट्रो कहां पर चली थी- कोवे, जापान
दिल्ली मेट्रो की स्थापना- 3 मई 1995
सीईओ- मंगू सिंह

♦आर्य राजेन्द्रन किस शहर से भारत की सबसे कम उम्र की मेयर बननें जा रही है
A.बेंगलुरू
B.तिरूवनन्तपुरम
C.महाराष्ट्र
D.दिल्ली

 

उत्तर- तिरूवनन्तपुरम या त्रिवेन्द्रम केरल
गवर्नर- मो.आरिफ खान, मुख्यमंत्री- पी विजयन
21 साल की लड़की आर्य राजेंद्रन (Arya Rajendran) तिरुअनंतपुरम (Thiruvananthapuram) की मेयर बनने जा रही हैं. वह फिलहाल बीएससी (मैथमेटिक्स) की सेकंड ईयर की स्टूडेंट हैं.
राजेंद्रन से पहले, सुमन कोली 2009 में 21 साल की उम्र में राजस्थान में भरतपुर निगम की महापौर बन गई थीं. नूतन राठौर को 2017 में फिरोजाबाद नगर निगम, यूपी के मेयर के रूप में चुना गया था, जब वह 31 साल की थीं.

 

♦हाल ही में इसरो नें किसके साथ एक क्षेत्रीय शैक्षणिक केन्द्र (RAC-S) स्थापित करनें के लिए एक समझौता ज्ञापन MoU पर हस्ताक्षर किये हैं
A.आईआईटी बीएचयू
B.दिल्ली आईआईटी
C.आईआईटी बाम्बे
D.आईआईटी गुवाहाटी

उत्तर- A
RAC-S Regional Academic Centre for Space
ISRO- Founder: Vikram Sarabhai HQ- Bengaluru
Founded: 15 August 1969
Director: Kailasavadivoo Sivan

♦ भारत मे पहली बार किसनें 700 वर्ग फुट की इमारत को 3डी में प्रिन्ट किया है
A.टाटा प्रोजेक्ट्स लि
B.हिन्दुस्तान कंस्ट्रस्शन कंपनी
C.लार्सन एंड टुबरो कंस्ट्रक्सन
D.अन्य

उत्तर-C
लार्सन एंड टुब्रो के अनुसार इस मकान को बनाने में 106 प्रिंटिंग घंटे लगे. 3डी प्रिंटिंग प्रोसेस के बारे में बताते हुए कहा कि, इसमें 3 डाइमेंशनल प्रोडक्ट बनाने के लिए मटीरियल को कंप्यूटर कंट्रोल के तहत लेयर बाई लेयल प्रिंट किया जाता है. इसका इस्तेमाल मैन्युफैक्चरिंग इंडस्ट्रीज़ में रैपिड प्रोटोटाइप्स, कॉम्प्लेक्स शेप्स और स्मॉल बैच प्रोडक्शन को प्रिंट करने के लिए किया जाता है.
लार्सन एंड टुब्रो- CEO: S. N. Subrahmanyan (Jul 2017–)
Founded: 7 February 1938, Mumbai
Headquarters: Mumbai
♦ किसने हाल ही में WHO Covid-19 updates App को लांच किया है
A.विश्व स्वास्थ संगठन
B.आईसीएमआर
C.एम्स
D.अन्य

उत्तर-A
विश्व स्वास्थ संगठन का मुख्यालय- जिनेवा
Headquarters: Geneva, Switzerland
Founded: 7 April 1948
Parent organization: United Nations Economic and Social Council
Customer service: 011 6656 4800
Heads: Tedros Adhanom, Soumya Swaminathan, Jane Ellison

किस राज्य में कोविड-19 से निपटनें हेतु ‘मेरा परिवार मेरी जिम्मेदारी’ अभियान शुरू किया गया है
A.उत्तर प्रदेश
B.महाराष्ट्र
C.मध्य प्रदेश
D.उत्तराखंड

Answer-B

MCQ for you all to Answer
पूर्वी चीन सागर में स्थित सेंकाकू द्वीप समूह को लेकर चीन के साथ किस देश का सीमा विवाद है
A.रूस
B.जापान
C.भारत
D.अमेरिका

Answer-B

27 December 2020 Current Affairs PDF- Click Here

26 December 2020 Current Affairs PDF- Click Here

 

 

 

 

 

 

Exit mobile version