Site icon StudywithGyanPrakash

Current Affairs PDF Notes- 1 December 2020

 

Current Affairs Notes- 1 December 2020

1 December 2020
Important Days -1 दिसंबर
♦ विश्व एड्स दिवस
♦सीमा सुरक्षा बल स्थापना दिवस

♦ विश्व एड्स दिवस 2020 की थीम क्या है?
A. Let’s fight with HIV
B. ‘Ending the HIV/AIDS epidemic: Resilience and Impact
C. Ending HIV Fear with epidemic
D. HIV: Time to Awareness

Answer-B
शुरूआत- 1987 (WHO)
UNICEF की रिपोर्ट की मानें तो अब तक 36.9 मिलियन से ज्यादा लोग HIV के शिकार हो चुके हैं जबकि भारत सरकार द्वारा जारी किए गए आकड़ों के अनुसार भारत में एचआईवी (HIV) के रोगियों की संख्या लगभग 2.7 मिलियन के आसपास है.
HIV एक प्रकार के जानलेवा इंफेक्शन से होने वाली गंभीर बीमारी है. इसे मेडिकल भाषा में ह्यूमन इम्यूनोडेफिशिएंसी वायरस यानि एचआईवी के नाम से जाना जाता है.

♦ प्रतिवर्ष 1 दिसंबर को BSF (सीमा सुरक्षा बल ) स्थापना दिवस को BSF Raising Day के रूप में मनाया जाता है। बीएसएफ का मोटो क्या है?
A.Duty unto Death
B.Duty in Danger
C.Serve Country at any cast
D. None of the above

Answer-A
सीमा सुरक्षा बल (Border Security Force) आज अपना 56वां स्थापना दिवस (BSF Raising Day) मना रहा है. हर साल 1 दिसंबर को बीएसएफ (BSF) अपना स्थापना दिवस मनाता है. देश का यह प्रमुख अर्धसैनिक बल विश्व का सबसे बड़ा सीमा रक्षक बल है. बीएसएफ का गठन 1 दिसंबर 1965 को हुआ था. सीमा सुरक्षा बल की प्रमुख जिम्मेदारी भारत की अंतरराष्ट्रीय सीमाओं (International Borders) पर निरंतर निगरानी रखना, भारत भूमि की सीमा की रक्षा और अंतरराष्ट्रीय अपराध को रोकना है. वर्तमान में बीएसएफ की 188 बटालियन है और यह 6,385.36 किलोमीटर लंबी अंतरराष्ट्रीय सीमा की सुरक्षा करती है, जो दुर्गम रेगिस्तानों, नदी-घाटियों और हिमाच्छादित प्रदेशों तक फैली है.

♦ चौथे संयुक्त आर्थिक मंच शिखर सम्मेलन का उद्घाटन कौन करेगा
A.अमित शाह
B.राजनाथ सिंह
C.के पलानींस्वामीं
D.स्मृति इरानीं

उत्तर- C

♦ QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में कौन सी भारतीय यूनिवर्सिटी नें टाप 100 में जगह बनाया है
A.आईआईटी बाम्बे
B.आईआईटी दिल्ली
C.आईआईटी खड्गपुर
D.कोई नहीं

उत्तर- कोई नही
क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2021 में विश्व में पहला स्थान MIT University US है।
एशिया की बेस्ट यूनिवर्सिटी में नेशनल यूनिवर्सिटी सिंगापुर है।
भारत की आईआईटी बाम्बे नें सूची में 172 स्थान बनाया है, और यह भारत की बेस्ट यूनिवर्सिटी या संस्था बनी है।
QS- Quacquarelli Symonds
The list is prepared on the basis of 11 parameters.

♦किस राज्य के मुख्यमंत्री नें ‘आर्गन डोनर मेमोरियल’ का उद्घाटन किया है
A.ओडिशा
B.राजस्थान
C.उत्तर प्रदेश
D.हरियाणा

उत्तर- राजस्थान
नेशनल आर्गन डोनेशन डे 27 नवंबर को राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत नें देश का पहला आर्गन डोनेशन मेमोरियल का उद्घाटन किया।
भारत मे आर्गन डोनेशन की दर मात्र 0.8 प्रतिशत है. स्पेन में 35 % व यूएस में 21 % है।

♦किस राज्य में साइकिल अभियान शुरू किया गया है
A.गुजरात
B.राजस्थान
C.उपर्युक्त दोनों
D.अन्य

 

उत्तर-C
भारतीय सेना के कोणार्क कोर्प्स ने 1971 के भारत-पाक युद्ध में भारतीय सशस्त्र बलों के स्वर्ण जयंती विजय उत्सव के उपलक्ष्य में गुजरात और राजस्थान में 1971 किलोमीटर साइकिल चालन अभियान शुरू किया है। 1971 किलोमीटर ‘स्वर्णिम विजय वर्ष साइक्लोथॉन’ गुजरात और राजस्थान दोनों राज्यों के विभिन्न आर्मी फॉर्मेशन में से प्रत्येक के 20 प्रतिभागियों की रिले टीमों में शामिल हो गया है।

♦रूचि सोया कंपनीं का दुबारा से चेयरमैन नियुक्त किया गया है
A.आचार्य बालकृष्ण
B.बाबा रामदेव
C.जगत सिंह
D.अन्य

उत्तर-A
रूचि सोया स्थापना- 1985 , हेडक्वार्टर- मध्यप्रदेश
संस्थापक- दिनेश सहारा
सीईओ- संजीव अस्थाना
हाल ही में पतंजलि नें इसका अधिग्रहण किया है।

♦33वीं प्रगति बैठक की अध्यक्षता किसनें की
A.राजनाथ सिंह
B.नरेन्द्र मोदी
C.अमित शाह
D.योगी आदित्यनाथ

उत्तर- B
PRAGATI- Pro-Active Governance and Timely Implementation
इस बैठक में दस राज्यों व केन्द्र शासित प्रदेशो से सम्बन्धित 1.41 लाख करोड़ रूपये क परियोजनाओं की संमीक्षा की गयी।

♦ हाल ही में किस बैंक नें POS Terminals के लिए SMS Pay सेवा की शुरूआत की है
A.येस बैंक
B.केनरा बैंक
C.बैंक आफ इंडिया
D.स्टेट बैंक

उत्तर- येस बैंक
MD/CEO- प्रशांत कुमार
स्थापना- 2004, मुख्यालय- मुम्बई

♦हुआलोंग -वन नामक परमाणु रिएक्टर किस देश नें विकसित किया है
A.जापान
B.चीन
C.इजराइल
D.यू ए ई

उत्तर- चीन
चाइना नेशनल न्युक्लियर कार्पोरेशन CNNC के अनुसार यह रिएक्टर प्रति वर्ष 10 बिलियन किलोवाट आवर बिजली पैदा करेगा।
इसे पूर्वी चीन के फुजियान प्रांत में तैनात किया गया है, जल्द ही इसका वाणिज्यिक उपयोग शुरू होगा। यह तकनीक चीन नें पूर्णतया घरेलू तरीके से बनाई ह ।

♦ Day of Remembrance for all Victims of Chemical Warfare यानि रासायनिक युद्ध का शिकार हुए पीड़ितों की याद के दिन के रूप में मनाया जाता है
A.28 नवंबर
B.29 नवंबर
C.30 नवंबर
D.1 दिसंबर

उत्तर- 30 नवंबर
संयुक्त राष्ट्र द्वारा साल 2005 के बाद से हर साल 30 नवंबर को Day of Remembrance for all Victims of Chemical Warfare यानि रासायनिक युद्ध का शिकार हुए पीड़ितों की याद के दिन के रूप में मनाया जाता है। यह दिन रासायनिक युद्ध के शिकार लोगों को श्रद्धांजलि देने के साथ-साथ शांति, सुरक्षा और बहुपक्षवाद के लक्ष्यों को प्रोत्साहित करने के लिए जरुरी रासायनिक हथियारों के खतरे को खत्म करने के लिए, रासायनिक हथियारों के निषेध के संगठन (Organisation for the Prohibition of Chemical Weapons) की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

Download Here

Exit mobile version