Current Affairs Quiz- 15 September 2021
15 September 2021 Daily Current Affairs
1-हाल ही मे राष्ट्रीय हिन्दी दिवस कब मनाया गया
A.13 सितंबर
B.14 सितंबर
C.15 सितंबर
D.16 सितंबर
2.इटैलियन ग्रैंड प्रिक्स का खिताब किसनें जीता
मैक्स वर्सटेप्पन
लुईस हैमिल्टन
डेनियल रिचार्डो
सर्जियो पेरेज
3.फ्लोरेंस नाइंटिगेल अवार्ड से किसे सम्मानित किया जायेगा
A.भानुमित घीवला
B.अरून्धति राय
ʯ.विजय कापला
D.अन्य
4.आईसीसी प्लेयर आफ द मंथ पुरस्कार में सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी चुनी गयी हैं
A.कैथरीन ब्राइस
B.सोफी एक्लेस्टोन
C.स्टाफेनी टेलर
D.आईमर रिचर्डसन
♦आईसीसी ने इस बार ‘डेजल द डॉग’ को ‘आईसीसी डॉग ऑफ द मंथ’ अवॉर्ड देने का भी एलान किया है.
साथ ही में आईसीसी ने ‘डेजल द डॉग’ को दो और अवॉर्ड्स से नवाजा है, ‘प्लेयर ऑफ द मुमेंट अवॉर्ड’ (Player of the Moment award) और ‘बेस्ट फील्डर इन आयरलैंड क्रिकेट’.
आईसीसी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हेंडल पर ‘डेजल द डॉग’ की एक पिक्चर पोस्ट की है, जिसमें वो बॉल को मूंह में दबाए दिख रहा है. साथ ही में आईसीसी ने लिखा, “इस बार हमारे पास प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड के लिए एक और विनर है.”
5.विश्व प्राथमिक उपचार दिवस कब मनाया गया है
10 सितंबर
11 सितंबर
12 सितंबर
13 सितंबर
एशियाई ओलम्पिक परिषद का कार्यकारी अध्यक्ष किसे बनाया गया है
उत्तर- रणधीर सिंह। Olympic council of Asia HQ- Kuwait
इक्विटास स्माल फाइनेंस बैंक के ब्रांड अम्बेस्डर बनें है
उत्तर- रानी रामपाल ( हाकी) स्मृति मंधाना ( क्रिकेट) खिलाड़ी
किचनवेयर ब्रांड वंडरशेफ की ब्रांड अम्बेस्डर कौन बनी है
उत्तर- कृति सैनन
एडोब इंडिया के उपाध्यक्ष और प्रबन्ध निदेशक कौन बने है
उत्तर- प्रतिभा महापात्रा
भारतीय राष्ट्रीय अंतरिक्ष संवर्धन प्राधिकरण केन्द्र ( इन स्पेश ) के अध्यक्ष कौन बने है
उत्तर- पवन कुमार गोयनका.
गांधी स्मृति और दर्शन के उपाध्यक्ष कौन बनें है
उत्तर- विजय गोयल
हाल ही में याहू के नये सीईओ कौन बनें है
A.सुंदर पिचई
B.जिम लैजोन
C.लार्क डायन
D.उपरोक्त कोई नहीं