Site icon StudywithGyanPrakash

Current Affairs Quiz- 15 September 2021

Current Affairs Quiz- 15 September 2021

15 September 2021 Daily Current Affairs

1-हाल ही मे राष्ट्रीय हिन्दी दिवस कब मनाया गया

A.13 सितंबर

B.14 सितंबर

C.15 सितंबर

D.16 सितंबर

हिन्दी दिवस- 14 सितंबर

14 सितंबर 1949 को संविधान सभा ने एक मत से निर्णय लिया था कि हिंदी भारत की राजभाषा होगी. प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने इस दिन के महत्व देखते हुए हर साल 14 सितंबर को हिंदी दिवस मनाए जाने का ऐलान किया. पहला हिंदी दिवस 14 सितंबर 1953 को मनाया गया था.

2.इटैलियन ग्रैंड प्रिक्स का खिताब किसनें जीता

मैक्स वर्सटेप्पन

लुईस हैमिल्टन

डेनियल रिचार्डो

सर्जियो पेरेज

इटैलियन ग्रैंड प्रिक्स 2021- डेनियल रिचार्डो

3.फ्लोरेंस नाइंटिगेल अवार्ड से किसे सम्मानित किया जायेगा

A.भानुमित घीवला

B.अरून्धति राय

ʯ.विजय कापला

D.अन्य 

भानुमति घीवला

4.आईसीसी प्लेयर आफ द मंथ पुरस्कार में सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी चुनी गयी हैं

A.कैथरीन ब्राइस

B.सोफी एक्लेस्टोन

C.स्टाफेनी टेलर

D.आईमर रिचर्डसन

आईसीसी प्लेयर आफ द मंथ 2021

बेस्ट मेल प्लेयर-England captain Joe Root

बेस्ट फीमेल प्लेयर-Ireland star Eimear Richardson

 

♦आईसीसी ने इस बार ‘डेजल द डॉग’ को  ‘आईसीसी डॉग ऑफ द मंथ’ अवॉर्ड देने का भी एलान किया है.

साथ ही में आईसीसी ने ‘डेजल द डॉग’ को दो और अवॉर्ड्स से नवाजा है, ‘प्लेयर ऑफ द मुमेंट अवॉर्ड’ (Player of the Moment award) और ‘बेस्ट फील्डर इन आयरलैंड क्रिकेट’.

आईसीसी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हेंडल पर ‘डेजल द डॉग’ की एक पिक्चर पोस्ट की है, जिसमें वो बॉल को मूंह में दबाए दिख रहा है. साथ ही में आईसीसी ने लिखा, “इस बार हमारे पास प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड के लिए एक और विनर है.”

5.विश्व प्राथमिक उपचार दिवस कब मनाया गया है

10 सितंबर

11 सितंबर

12 सितंबर

13 सितंबर

विश्व प्राथमिक उपचार दिवस- 11 सितंबर

हर साल सितंबर के दूसरे शनिवार को य ह दिवस मनाया जाता है। इस साल 2021 मे यह 11 सितंबर को मनाया गया है।

थीम 2021-First aid and road safety

एशियाई ओलम्पिक परिषद का कार्यकारी अध्यक्ष किसे बनाया गया है

उत्तर- रणधीर सिंह। Olympic council of Asia HQ- Kuwait

 

इक्विटास स्माल फाइनेंस बैंक के ब्रांड अम्बेस्डर बनें है

उत्तर- रानी रामपाल ( हाकी) स्मृति मंधाना ( क्रिकेट) खिलाड़ी

 

किचनवेयर ब्रांड वंडरशेफ की ब्रांड अम्बेस्डर कौन बनी है

उत्तर- कृति सैनन

 

एडोब इंडिया के उपाध्यक्ष और प्रबन्ध निदेशक कौन बने है

उत्तर- प्रतिभा महापात्रा

भारतीय राष्ट्रीय अंतरिक्ष संवर्धन प्राधिकरण केन्द्र ( इन स्पेश ) के अध्यक्ष कौन बने है

उत्तर- पवन कुमार गोयनका.

 

गांधी स्मृति और दर्शन के उपाध्यक्ष कौन बनें है

उत्तर- विजय गोयल

हाल ही में याहू के नये सीईओ कौन बनें है

A.सुंदर पिचई

B.जिम लैजोन

C.लार्क डायन

D.उपरोक्त कोई नहीं

उत्तर- B

जिम लैजोन गुरू गोवरप्पन  की जगह लेंगे।

Exit mobile version