Current Affairs Quiz 2021- 14 September
Daily Current Affais, Current Affairs Quiz, Current Affairs Today, 14 September 2021 Current Affairs, Current Affairs Summary
14 सितंबर 2021 करंट अफेयर्स
1.गुजरात के नये मुख्यमंत्री कौन बनें है
A.विजय रूपाणी
B.मनसुख मांडविया
C.भूपेन्द्र पटेल
D.नरेन्द्र सिंह तोमर
2. हाल ही में यूएस ओपन 2021- महिला सिंगल्स का खिताब किसनें जीता है
A.ऐमा रादुकानू
B.लैला फर्नांडीज
C.नाओमी ओसाका
D.एश्ले बार्टी
3. यूएस ओपन 2021 मेल सिंगल्स का खिताब किसने जीत लिया है
A.नोवाक जोकोविच
B.डेनियल मेदवेदेव
C.रोजर फेडरर
D.स्टेफनास सितसिपास
4.78वें वेनिस फिल्म महोत्सव इटली में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार किसे मिला
A.द हैंड आफ गाड
B.हैपनिंग
C.द लास्ट डाटर
D. द पावर आफ डाग
5. हाल ही मे ‘डिजीटल जनसंख्या घड़ी’ का उद्घाटन किसने किया है
A.भारती प्रवीण पंवार
B.आर के सिंह
C.मनोज कुमार
D.मुकुल नरवणे
6.पिरानेसी नामक उपन्यास के लिए किसनें ‘Women’s prize for fiction’ जीता है
A.सुजाना क्लार्क
B.अरून्धति राय
C.जेमी थामसन
D.डेविड डिओप
7.नुआखाई उत्सव किस राज्य मे मनाया जाता है
A.केरल
B.ओडिशा
C.पश्चिम बंगाल
D.हरियाणा
8.संयुक्त राष्ट्र विश्व पर्यटन संगठन UNWTO नें भारत के किन तीन गांव को सर्वश्रेष्ठ पर्यटन गांव (Best Tourism Village) पुरस्कार के लिए नामित किया है
A.कोंगथोंग मेघालय
B.लाधपुर खास मध्य प्रदेश
C.पोचमपल्ली तेलंगाना
D.उपरोक्त सभी
9. हाल ही में तमिलनाडु सरकार नें किस कवि और स्वतंत्रता सेनानीं की पुण्य तिथि को महाकवि दिवस के रूप में मनानें का फैसला किया है
A.महादेवी वर्मा
B.सुब्रमण्यम भारती
C.कैलाश खेर
D.मैथिली शरण गुप्त
10.हाल ही में भारत और जापान ने अपना किस क्रम का समुद्री मामलों का संवाद (Maritime Affairs Dialogue) आयोजित किया गया
A.छठा
B.सातवां
C.आठवां
D.दसवां