करेंट अफेयर्स 2018
साप्ताहिक करेंट अफेयर्स
AUGUST Fourth WEEK
CURRENT AFFAIRS
अगस्त सप्ताह करेंट अफेयर्स
- छतीसगढ़ के नया रायपुर को अब अटल नगर ने नाम से जाना जाएगा ! छत्तीसगढ़ सरकार के तरफ से यह नामकरण पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी वाजपेयी की स्मृति में किया !
- एम के स्टालिन को रविन्द्र मुनेत्र कझागम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया !
- तेलंगाना सरकार ने बाढ़, भारी बारिश, इमारतों के गिरने और अगलगी की दुर्घटनाओं जैसे प्राकृतिक आपदाओं को अम्हालने के लिए हैदराबाद शहर में आपदा प्रतिक्रिया बल वाहन को लांच किया
- देश के पांच उत्तरी राजों ने मिलकर ड्रग के खतरे से निपटान के लिए हरियाणा के पंचकुला में केन्द्रीय कृत सचिवालय स्थापित किया !
- भारत एवं मलेशिया का वायुसेना ने पहली बार सुबंग एयर बेस में वायु अभ्यास किया
- राष्ट्रीयपति रामनाथ कोविंद ने देश के सात राज्यों में नए राज्यपाल की नियुक्ति पर अपनी मंजूरी को प्रदान किया !
- 20 अगस्त को फॉर्च्यून पत्रिका द्वारा जारी “चेंज द वर्ल्ड “ की सूचि में शीर्ष स्थान पर रिलांयस जिओ रही
- इरान ने हाल ही में कैसर नामक लड़ाकू जेट का अनावरण किया
- चीन के तैराक लियू जियांग ने जकार्ता में चल रहें एशियाई खेल में 50 मीटर बैकस्ट्रोक सेट में एक नया विश्व रिकार्ड कायम किया
- चेन्नई ने 22 अगस्त 2018 को अपना 397वां स्थापना दिवस मनाया !
- चेन्नई ने 22 अगस्त 2018 को अपना 379वां स्थापना दिवस मनाया
- उड़ीसा में पहली बार पुरुष हाँकी विश्वकप 2018 का आयोजन किया जाएगा, यह विश्वकप उड़ीसा के कलिंग स्टेडियम में 28 नवंबर से 16 दिसम्बर 2018 के मध्य आयोजित किया जाएगा
- उड़ीसा सरकार ने अपने भीतरकणिका राष्ट्रीय उद्याग में विश्व स्तरीय व्याख्या केंद्र स्थापित करेगा !
- केरल के तिरुवनंतपुरम शहर में चक्रवात चेतावनी केंद्र स्थापित किया जाएगा
- दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ रहे हवाई अड्डे के रूप में जापान के ह्नेदा हवाई (टोक्यो) ने पहला स्थान प्राप्त किया !
- नई दिल्ली में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अंतर्राष्ट्रीय बौद्ध सम्मेलन का उद्घाटन किया ! इस सम्मेलन का विषय – बुद्ध के राह पर जीवन की विरासत केंद्र सरकार ने जाने-माने वैज्ञानिक डॉ० जी सतीश रेड्डी को रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) का चेयरमैन नियुक्त किया !
- रक्षा मंत्रालय ने भारतीय नौसेना के लिए 111 यूटिलिटी हेलीकाप्टर सहित 46 हजार करोड रूपए के रक्षा खरीद को मंजूरी प्रदान किया !
- पेप्सिको की भारतीय मूल की सीईओ इंदिरा नूई को एशिया गेम चेंजर अवार्ड 2018 से सम्मानित किया जायेगा !
- चीन में अपने लांग मार्च-3 बी रॉकेट से दो उपग्रहों को लांच किया !
- रोहिंग्या मुिस्लमों ने 25 अगस्त को काला दिवस के रूप में मानाया !
- 1967 के वियतनाम युद्ध के हीरो जाँन मैक्केन का निधन हो गया !
- देश में पहली बार जैव ईधन से संचालित होने वाले जैव जेट का बॉम्बार्डियर क्यू 400 का सफल परिक्षण किया गया !
- गोल्डमैन साक्स ने प्राची मिश्रा को अपने भारतीय परिचालन का मुख्य अर्थशास्त्री नियुक्त किया !
- विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने अपनी कंबोडिया यात्रा के दौरान कंबोडिया के प्री विहार में स्थित शिव मंदिर के संरक्षण का जिम्मा लिया !
- उत्तर प्रदेश के विधानसभा में प्राइवेट स्कूलों पर फीस नियंत्रण संबंधित विधेयक पास हो गया !
- नेपाल में बिम्सटेक शिखर सम्मेलन का सफल आयोजन हुआ !
- गोवा में स्थित भारत मौसम विज्ञान केंद्र में 6 चेतावनी केंद्र स्थित हैं !
- महाराष्ट्र में स्थित संजय गांधी राष्ट्रीय उद्यान का ब्रांड अम्बेडकर रवीना टंडन को बनाया गया !
- 22 अगस्त 2018 को पत्रकारिका जगत के वरिष्ठ पत्रकार कुलदीप नैयर का नई दिल्ली में निधन हो गया !
- प्रथम मित्तल द्वारा विकसित “नेता” एप को पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने लांच किया इस एप के माध्यम आप अपने नेताओं और सांसदों को रेट कर सकते है !
- रूस में सयुक्त सैन्याभ्यास sco शांति मिशन 2018 रूस में प्रारंभ किया !
- asso Cham के नए महासचिव के पद पर उदय कुमार वर्मा को नियुक्त किया गया !
- भारतीय क्रिकेटटीम के पूर्व क्रिकेटर लालचंद राजपूत को जिम्बाम्बे क्रिकेट का मुख्य क्रिकेट कोच नियुक्त किया गया !
- वियतनाम के द्वारा तीसरा हिन्द महासागर सम्मेलन आयोजित किया गया !
- भारतीय स्टेट बैंक को सर्वाधिक विदेशी शाखा है !
- बेशेवर टेनिस संघ की ताजा एकिंग में राफेल नडाल शीर्ष स्थान पर बने हुए है !
- अमेरिका के रहने नील साइमन का हाल में निधन हो गया, ये एक प्रसिद्ध नाटककार भी थे !
- लखवाड़ परियोजना के अंतर्गत 6 राज्यों ने 204 मीटर ऊँचा कंक्रीट का बाँध बनाने के लिए अपनी-अपनी मंजूरी प्रदान कर दिया है यह परियोजना यमुना नदी पर प्रस्तावित है !
- केन्या के नैरोबी में भारत केन्या संयुक्त व्यापार समिति की बैठक 8वां सत्र संपन्न हुआ
- गूगल ने अपने डिजिटल पे वालेट TEZ का नाम बदलकर Google PaY कर दिया है !
- अरुणाचल प्रदेश की विधानसभा ने राज्य में तीन नए जिले के गठन को मंजूरी प्रदान किया !
- केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने महासागरीय परियोजनाओं के विकास के लिए ओ-स्मार्ट योजना को मंजूरी प्रदान किया !
Download pdf Click here