Site icon StudywithGyanPrakash

D.El.Ed B.Ed are Eligible from First Semester for TET / UPTET

D.El.Ed B.Ed are Eligible from First Semester for TET / UPTET

उत्तर प्रदेश शिक्षक भर्ती भर्ती परीक्षा UPTET 2019 हो या सीटेट की परीक्षा, अभ्यर्थी अब बेफिक्र होकर इस शिक्षक पात्रता परीक्षा में बैठ सकते हैं, अगर वो टीईटी परीक्षा उत्तीर्ण कर लेते है तो बीएड या डीएलएड ( पूर्व बीटीसी) का अंतिम परिणाम आनें के बाद किसी भी शिक्षक भर्ती में प्रतिभाग कर सकते हैं। सुप्रीम कोर्ट ने परसुइंग/ अपीयरिंग केस में यह आदेश दिया है। इस आदेश से लगभग 50000 से ज्यादा शिक्षक जो अपीयरिंग मैटर में नौकरी जानें के खतरे से जूझ रहे थे, को बड़ी शांति व राहत मिली है।

ज्ञात हो कि यूपीटीईटी 2019 की परीक्षा अक्टूबर के पहले सप्ताह में हो सकती है। जिसके लिए अगस्त के अंतिम सप्ताह में आवेदन लिए जानें की सूचना प्राप्त हो रही है।

पूरी तैयारी स्टडी मटेरियल आपको हमारी वेबसाईट व यूट्यूब चैनल स्टडी विथ ज्ञान प्रकाश पर उपलब्ध करायी जा रही है. निश्चित सफलता के लिए वेबसाईट व चैनल पर विजिट करें और हमारे एन्ड्रायड एप को नीचे दिये गये लिंक से डाउनलोड कर ले।

 

एन्ड्रायड एप को डाउनलोड करनें के लिए यहां पर क्लिक करें

धन्यवाद

Exit mobile version