Daily Current Affair 8 July 2024
Q1).हाल ही में ईरान में हुए चुनावो में राष्ट्रपति पद हेतु जीत दर्ज किया
A).मसूद पजशकियान
B).सईद जलीली
C).मोहम्मद मोखकबर
D).इब्राहिम रईसी
Q2).हाल ही में किस आनलाईन कैब की सुविधा देने वाली कंपनी नें खुद का मैप विकसित किया है
A).ओला
B).उबेर
C).लक्ष्मी
D).अन्य
Q3).हाल ही में भारतीय मूल की किस महिला को ब्रिटेन में संस्कृति मंत्री का पद दिया गया है
A).लीसा नंदी
B).कमला हैरिस
C).सुनीता नारायणन
D).अन्य
Q4).हाल ही में विश्व जोनोसिस दिवस कब मनाया गया
A).4 जुलाई
B).5 जुलाई
C).6 जुलाई
D).7 जुलाई
Q5).हाल ही में किसनें नैनो उर्वरक सब्सिडी योजना की शुरूवात की है
A).पीयूष गोयल
B).अमित शाह
C).शिवराज सिंह चौहान
D).राजनाथ सिंह
A).मुम्बई
B).बंगलुरू
C).भुवनेश्वर
D).श्रीकाकुलम Q7).रिजर्व बैंक नें किस बैंक पर 1.32 करोड़ रूपये का जुर्माना लगाया है
A).BOB
B).PNB
C).BOI
D).None Q8).हाल ही में विश्व की सबसे पुरानी ज्ञात गुफा पेन्टिंग कहां खोजी गयी
A).इंडोनेशिया
B).वियेतनाम
C).थाईलैन्ड
D).अन्य
Q9).एशियन डेवलपमेन्ट बैंक किस राज्य में 400 मेगावाट सौर ऊर्जा संयंत्र का निर्माण करेगा
A).गुजरात
B).महाराष्ट्र
C).हरियाणा
D).इनमें से कोई नहीं
Q10).हाल ही में किसनें कारगिल युद्ध: द टर्निंग प्वाईंट नामक पुस्तक का विमोचन किया है
A).अमित शाह
B).के टी परनाईक
C).राजनाथ सिंह
D).इनमें से कोई नहीं
कुछ ज्यादा –
LIC के फिर से एमडी और सीईओ कौन बनें है- सिद्धार्थ मोहंती
PIB का महानिदेशक किसे बनाया गया है- धीरेन्द्र ओझा
भारत और बांग्लादेश गंगा जल संधि का नवीनीकृत करेंगे.
मर्सर की कास्ट आफ लिविंग सिटी रैंकिंग 2024 के अनुसार कौन सा शहर प्रवासियों के लिए सबसे महंगा वैश्विक शहर है- हांगकांग, ज्युरिख , सिंगापुर