Site icon StudywithGyanPrakash

Daily Current Affair Quiz 31 October 2024

UPPSC , UPSSSC, BPSC TRE , 70th BPSC Exam, SSC, Railway, Police, Bank Etc Exams के लिए अत्यन्त उपयोगी महत्वपूर्ण प्रश्नों का संकलन

 

1).भारत के पहले लेखकों का गांव का उद्घाटन कहां किया गया

A).देहरादून

B).कोच्चि

C).हल्दवानीं

D).मध्य प्रदेश

उत्तर- देहरादून

 

2).हाल ही में विश्व बचत दिवस कब मनाया गया है

A).28 अक्टूबर

B).30 अक्टूबर

C).29 अक्टूबर

D).इनमें से कोई नही

उत्तर-30 अक्टूबर

 

3).हाल ही में किस राज्य नें राज्य विशिष्ट योजना लागू की है

A).मध्य प्रदेश

B).हरियाणा

C).राजस्थान

D).गुजरात

उत्तर-हरियाणा

पराली जलानें की घटनाओं पर अंकुश लगानें के लिए किसानों को वित्तीय सहायता मिलेगी.

 

4).हाल ही में कौन दुनियां का सबसे प्रदूषित शहर बना है

A).दिल्ली

B).लाहौर

C).कोलकाता

D).इनमें से कोई नहीं

उत्तर- लाहौर

 

5).हाल ही में किसे ICC भ्रष्टाचार निरोधक ईकाई का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है

A).पी के गुप्ता

B).विपिन कुमार

C).सुमित धर्मवर्धन

D).इनमें से कोई नही

उत्तर- सुमित धर्मवर्धन

 

5).हिमाचल प्रदेश के किस शहर में राज्य की पहली डिजिटल लाईब्रेरी का उद्घाटन किया गया है

A).शिमला

B).धर्मशाला

C).बिलासपुर

D).लाहौल स्पीती

उत्तर- बिलासपुर

4).हाल ही में CII अवार्ड्स में किसनें सर्वश्रेष्ठ खेल लीग का पुरस्कार जीता है

A).हाकी प्रो लीग

B).टेनिस प्रो लीग

C).प्रो पंजा लीग

D).प्रो कबड्डी लीग

उ्तर- प्रो कबड्डी लीग

 

5).भारत की सर्वार्धिक शतक जड़ने वाली महिला क्रिकेटर कौन बनी है

A).स्मृति मंधाना

B).हरमन प्रीत कौर

C).दीप्ति शर्मा

D).अन्य

उत्तर- स्मृति मंधाना

स्मृति मंधाना नें वन डे में अपना आठवां शतक लगाया है.

 

6).हाल ही में मैथ्यू वेड नें अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास ले लिये है वे किस देश के खिलाड़ी है

A).आस्ट्रेलिया

B).भारत

C).इंग्लैन्ड

D).अन्य

उत्तर- आस्ट्रेलिया

 

Q).हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी नें कहां भारत की पहली हेली एम्बुलेन्स सेवा संजीवनीं का शुभारंभ किया है

A).सूरत

B).बड़ोदरा

C).ऋषिकेश

D).हरियाणा

उत्तर-ऋषिकेश के एम्स में

 

Q).हाल ही में किस देश नें मानवयुक्त स्पेशशिप Shenzhou -19 लांच किया है

A).जापान

B).चीन

C).दक्षिण कोरिया

D).अन्य

उत्तर- चीन

इस मिशन के तहत चीन नें तीन अंतरिक्ष यात्रियो को छह महीने के मिशन के लिए अपनें स्पेश स्टेशन में भेजा है. इस मिशन की ऐतिहासिक बात य ह है कि चीन की पहली महिला स्पेश इंजीनियर नें इस मिशन में उड़ान भरीत है

शेष प्रश्नों के लिए यहां क्लिक करें.

Exit mobile version