Q1).हाल ही में राष्ट्रपति द्वारा प्रदान किये गये Gallantry Awards (रक्षा अलंकरण समारोह (चरण 1) में कितनें कीर्ति चक्र मरणोपरान्त प्रदान किये गये
A).10
B).7
C).5
D).11
उत्तर-7
आयोजन – राष्ट्रपति भवन
कुल कीर्ति चक्र- 10 (7 मरणोपरान्त)
कुल शौर्य चक्र – 26 (7 मरणोपरान्त)
कब हुई थी वीरता पुरस्कारों की शुरुआत?
देश को पूर्ण स्वतंत्रता मिलने के बाद से भारत सरकार हर साल जवानों और अधिकारियों को ‘वीरता पुरस्कार’ देती आ रही है. 26 जनवरी 1950 को देश का संविधान लागू हुआ और इसी तारीख को भारत सरकार ने प्रथम तीन वीरता पुरस्कारों ‘परमवीर चक्र’, ‘महावीर चक्र’ और ‘वीर चक्र’ की घोषणा की. हालांकि इसे 15 अगस्त, 1947 से प्रभावी माना गया था. इसके बाद भारत सरकार ने 4 जनवरी, 1952 को तीन अन्य वीरता पुरस्कारों की शुरुआत की. हर साल देश के शूरवीरों को ये सम्मान दिए जाते हैं.
Q2).हाल ही में ब्रिटेन में हुए चुनावों के बाद ब्रिटेन के नये प्रधानमंत्री कौन बन गये है
A).कीर स्टार्मर
B).ऋषि सुनक
C).लिज ट्रस
D).बोरिस जानसन
उत्तर- कीर स्टार्मर (लेबर पार्टी)
भारतीय मूल के 26 नेता हाउस आफ कामन्स के लिए चुन गये है.
कंजर्वेटिव पार्टी की करारी हार हुई.
Q3).हाल ही में भारत में दुनियां की पहली CNG- पावर्ड मोटरसाईकिल को लांच किया है
A).बजाज
B).TVS
C).Hero Moto Corp
D).None of the Above
Answer- Bajaj
नाम- Freedom 125
यह पेट्रोल व सीएनजी पर चलने वाली दुनियां की पहली बाईक है.
Q4).हाल ही में सेना को 35 हजार एके -203 राईफलें सौपी गयी हैं जिन्हें रूस भारत के सहयोग से बनाया गया है. इन राईफलों का निर्माण कहां हुआ है
A).कानपुर
B).मथुरा
C).अमेठी
D).बनारस
Q5).हाल ही में भारत में 22 लोगों की दिमाग खाने वाले अमीबा की वजह से मौत हो गयी है, जिसे नाम दिया गया है
A).नेगलेरिया फाउलेरी
B).अमीबा प्रोटस
C).Chaos
D). Entamoeba histolytica
Answer- A
केरल के कोझिकोड में 14 साल के बच्चे मृदुल की मौत.
बीमारी का नाम- अमीबिक मेनिंगोएन्सेफलाइटिस (PAM)
पानी के जरिये ये अमीबा शरीर में पहुंचकर तंत्रिका तंत्र नष्ट कर देता है.
Q6).पेरिस 2024, लास एंजलिस 2028, ओलंपिक खेलों के लिए भारतीय ओलंपिक संघ का मुख्य प्राजोयक कौन बन गया है
A).IOC
B).BPCL
C).HPCL
D).ONGC
Answer-BPCL (मु.- मुम्बई, अध्यक्ष- जी कृष्णकुमार)
33वां समर ओलम्पिक – पेरिस में 2024 में होगा.
Q7).हाल ही में भारतीय वायु सेना प्रमुख VR Chaudhari नें कहां पर हथियार प्रणाली स्कूल का उद्घाटन किया है
A).हैदराबाद
B).अमरावती
C).कोच्चि
D).बंगलुरू
उत्तर-हैदराबाद
बेगमपेट वायु सैन्य स्टेशन पर हथियार प्रणाली स्कूल का उद्घाटन
एयर इंडिया नें महाराष्ट्र के अमरावती में साउथ एशिया का सबसे बड़ा फ्लाईंग स्कूल खोलेगा.
Q8).हाल ही में पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट के नये चीफ जस्टिस कौन बने
A).रवि अग्रवाल
B).विक्रम मिस्त्री
C).शील नागू
D).अतुल कुमार चौधरी
उत्तर-शील नागू
मध्य प्रदेश के कार्यकारी चीफ जस्टिस- संजीव सचदेवा बन गये है.
Q9).आसियान शिखर सम्मेलन 2024 की मेजबानी कौन सा देश करेगा
A).इंडोनेशिया
B).लाओस
C).मलेशिया
D).म्यामांर
उत्तर-लाओस (राजधानी- वियन्तियानो)
यह समिट अक्तूबर में होगी.
ASEAN- Association of South East Asian nation-1967
HQ- jakarta (Indonesia)
सदस्य- ब्रुनेई, कम्बोडिया, इंडोनेशिया, लाओस, मलेशिया, म्यामांर, फिलीपीन्स, सिंगापुर, थाईलैन्ड, और वियेतनाम)
Q10).हाल ही में तेलंगाना वृक्ष पुरूष पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया
A).पी गीता
B).एन बलराम
C).डा.ऊषा ठाकुर
D).संजना ठाकुर