Site icon StudywithGyanPrakash

Daily Current Affair Quiz Daily MCQ 4 July 2024

Daily Current Affair Quiz Daily MCQ 4 July 2024

Q1). 2 जुलाई को उप्र के किस जिले में सत्संग में उमड़ी भीड़ में भगदड़ से 100 से अधिक लोग मारे गये
A).अलीगढ़
B).हाथरस
C).वाराणसी
D).अयोध्या

उत्तर- हाथरस
2 जुलाई दोपहर ढाई बजे के बीच यह दुर्घटना हुई. 80 हजार लोगो की अनुमति थी डेढ़ लाख लोग पहुंचे थे.

Q2).बड़े निवेशको को आकर्षित करने के लिए कौन सा राज्य स्पेशल इनवेस्टमेन्ट रीजन एक्ट (SIR Act) लागू करेगा
A).उत्तराखंड
B).उत्तर प्रदेश
C).दिल्ली
D).बिहार

उत्तर- उत्तर प्रदेश
यूपी को दस खरब डालर की अर्थव्यवस्था बनानें के लिए SIR Act को यूपी कैबिनेट की मंजूरी मिली है.
इस एक्ट को निर्माण (Nodal Investment Region for Manufacturing) नाम दिया गया है.
इसके तहत प्रदेश के चारो भौगोलिक क्षेत्रो में कम से कम चार SIR बनाये जायेंगे.
इस तरह का एक्ट अभी भारत के मात्र तीन राज्यो में लागू है- गुजरात, राजस्थान, कर्नाटक
यूपी इसे लागू करने वाला 4था राज्य बनेगा.
उप्र में अवस्थापना और औद्योगिक विकास के प्रमुख सचिव- अनिल कुमार सागर

Q3).हाल ही में जारी यूपी हेल्थ डैश बोर्ड में कौन सा जिला पहले स्थान पर रहा
A).मुजफ्फरनगर यूपी
B).अमरोहा
C).गाजियाबाद
D).अन्य

उत्तर- मुजफ्फरनगर यूपी
चिकित्सा स्वास्थ और परिवार कल्याण विभाग उप्र द्वारा जारी किया गया

Q4).हाल ही में किस देश नें दुनियां की सबसे सस्ती टीबी जांच किट जारी की है
A).अमेरिका
B).भारत
C).चीन
D).अर्जेन्टिना

उत्तर- भारत
महज 35 रूपये की किट से मरीज की लार से डीएनए लेकर टीबी वायरस का पता लगाया जा सकता है.
इस खोज का मालिकाना हक ICMR नई दिल्ली के पास रहेगा.
टीबी वायरस का नाम- माईकोबैक्टिरियम ट्यूबरकुलोसिस
भारत में टीबी उन्मूलन का लक्ष्य- 2025
विश्व स्वास्थ संगठन टीबी उन्मूलन लक्ष्य- 2030

Q5).बैटरी और चिप की मांग को ध्यान में रखते हुए चीन पर अत्यधिक निर्भरता को खत्म करनें के लिए भारत किन देशो से लिथियम व अहम खनिज ब्लाक खरीदेगा
A).अफ्रीकी देश
B).लैटिन अमेरिकी देश
C).उपर्युक्त दोनो
D).किसी से नहीं

उत्तर- C
खान मंत्रालय की संयुक्त सचिव- वीना कुमारी डरमल
खान मंत्री- जी किशन रेड्डी

Q6). हाल ही में भारत और किस देश के बीच में मैत्री अभ्यास का आयोजन हुआ है
A).मलेशिया
B).थाईलैन्ड
C).अमेरिका
D).इंडोनेशिया

उत्तर- थाईलैन्ड
1 जुलाई से 15 जुलाई तक- 13वां संस्करण- थाईलैन्ड
12वां संस्करण 2019- उमरोई मेघालय
पहला संस्करण- 2006
थाईलैन्ड के साथ भारत नें पहली बार अयुथ्या एक्सरसाईज (नेवल एक्सरसाईज) किया था.
एयरफोर्स एक्सरसाईज (मलेशिया के साथ)- SAIM Bharat

Q7).हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री नें NTR भरोसा पेंशन योजना शुरू किया है
A).आन्ध्र प्रदेश
B).ओडिशा
C).केरल
D).तमिलनाडु

उत्तर- आन्ध्र प्रदेश
मुख्य मंत्री- चंद्रबाबू नायडू
लाभार्थियों को व्यक्तिगत रूप से उनके घर पर पेंशन राशि पहुचाई जायेगी.

Q8).किस राज्य नें मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना शुरू किया है
A).मध्य प्रदेश
B).छत्तीसगढ़
C).झारखंड
D).राजस्थान

उत्तर-राजस्थान
मुख्यमंत्री- भजन लाल शर्मा (बीजेपी)
राज्य के किसानों को साल में 2000 रूपये मिलेंगे.

Q9).हाल ही में किस बैंक नें MSME सहज नामक Online loan solution लांच किया है
A).HDFC Bank
B).ICICI Bank
C).SBI
D).BOB

Answer- SBI
MSME Day- 27 June
MSME Minister- Jeetan Ram Manjhi
SBI के नये अध्यक्ष- CS शेट्टी

Q10).हाल ही में लास एंजलिस में इंडियन फिल्म फेस्टिवल में किस भारतीय फिल्म नें ग्रैंड जूरी अवार्ड जीता है
A).गर्ल्स विल बी गर्ल्स
B).आल वी इमैजिन एज लाईट
C).द शेमलेस
D).द एलिफैन्ट व्हिसपर्स

उत्तर- गर्ल्स विल बी गर्ल्स
निर्माता- ऋचा चड्ढा व अली फजल
राईटर व डायरेक्टर- शुचि तलाती है.

हाल ही में ZSI की रिपोर्ट के मुताबिक जंतुओं की सबसे ज्यादा नई प्रजातियां किस राज्य में पाई गयी है
A).केरल
B).आन्ध्र प्रदेश
C).हिमाचल प्रदेश
D).उत्तराखंड

उत्तर नीचे कमेन्ट में लिखिए

मंथली करंट अफेयर की PDF यहां से डाउनलोड करिये- अभी क्लिक करें

Exit mobile version