Site icon StudywithGyanPrakash

Daily Current Affairs 1 January 2021 in Hindi

Daily Current Affairs 1 January 2021 in Hindi

UPSC, All State PCS, Teachers Exam like LT Grade, DSSSB, KVS, NVS, SSC, Bank, Police भर्ती आदि के लिए 2022 के सम्पूर्ण करंट अफेयर्स नोट्स ( हिन्दी में)

करंट अफेयर्स की मासिक पीडीएफ के लिए यहां क्लिक करें

चैनल को सब्सक्राइब करनें के लिए यहां क्लिक करें

 

1.हाल ही में रेलवे बोर्ड का नया चेयरमैन और सीईओ किसे नियुक्त किया गया है?

A.सुनीत शर्मा

B.अरविन्द सिंह

C.विनय कुमार त्रिपाठी

D.द‍िप्‍ती उमाशंकर

उत्तर- C

  1. वर्ष 2021 का विश्व में सर्वार्धिक डाउनलोड किया जाने वाला एप्प कौन बना है
  2. फेसबुक

B.इंस्टाग्राम

C.ट्विटर

D.टिकटाक

उत्तर-D

  1. हाल ही मे किस राज्य नें 100% आबादी को कोविड की पहली डोज लगानें का लक्ष्य हासिल किया है

A.उत्तर प्रदेश

B.तेलंगाना

C.महाराष्ट्र

D.बिहार

उत्तर- B

 

  1. हाल ही में केंद्र नें जलजीवन मिशन के लिए किस राज्य को 15381 करोड़ रूपये की मंजूरी दी है

A.उत्तर प्रदेश

B.मध्य प्रदेश

C.महाराष्ट्र

D.बिहार

उत्तर-B

  1. हाल ही मे किसे आर्डर आफ कनाडा से सम्मानित किया गया

A.डा. वैकुंठम अय्यर लक्ष्मणन

B.डा प्रदीप मर्चेन्ट

C.नवजोत सिंह ढिल्लो

D.उपर्युक्त सभी

उत्तर-D

कनाडा के गवर्नर जनरल की वेबसाइट पर जारी की गई एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्ध वैज्ञानिक डॉ. वैकुंटम अय्यर लक्ष्मणन, रियल एस्टेट कारोबारी बॉब सिंह ढिल्लों उर्फ नवजीत सिंह ढिल्लों और प्रसिद्ध बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रदीप मर्चेंट का नाम उन 135 लोगों की सूची में शुमार है, जिन्हें इस प्रतिष्ठित पुरस्कार से सम्मानित किया गया है.

  1. हाल ही में ईज माय ट्रिप Ease my Trip के ब्रान्ड अम्बेस्डर कौन बने हैं
  2. वरूण शर्मा

B.विजयराज

C.उपर्युक्त दोनो

D.अमिताभ बच्चन

उत्तर-C

 

  1. 2021 का हिन्दी का साहित्य अकादमी पुरस्कार किसे प्रदान किया गया

A.नीलोत्पल मृणाल

B.ममता कालिया

C.दया प्रकाश सिन्हा

D.डीएस नागभूषण

उत्तर-C

व्याख्या- हिंदी के लिए दया प्रकाश सिन्हा को उनके नाटक ‘सम्राट अशोक’, अंग्रेजी के लिए नमिता गोखले को उनके उपन्यास ‘थिंग्स टू लीव बिहाइंड’ तथा पंजाबी के लिए खालिद हुसैन को उनके कहानी संग्रह ‘सूलां दा सालण’ के लिए साहित्य अकादमी पुरस्कार देने की घोषणा की गई है।

भारतीय संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल २२ भारतीय भाषाओं के अलावा ये राजस्थानी और अंग्रेज़ी भाषा; याने कुल २४ भाषाओं में प्रदान किया जाता हैं। पहली बार ये पुरस्कार सन् 1955 में दिए गए

8.हाल ही मे कौन सा देश डुअल मोड वाहन चलाने वाला दुनियां का पहला देश बन गया है

A.जापान

B.इजराईल

C.आस्ट्रेलिया

D.यूएई

उत्तर-A

जापान नें दुनियां का पहला डुअल मोड वाहन पेश किया है

ये वाहन सड़क व रेल पटरियों दोनों पर चलेंगे.

यह 21 यात्रियों की क्षमता वाला वाहन है.

सार्वजनिक सड़कों पर लगभग 100 किमी / घंटा की गति से चल सकता है

जापान की राजधानी: टोक्यो;

जापान मुद्रा: जापानी येन;

जापान पीएम: फुमियो किशिदा।

9.अटल इनोवेशन रैंकिंग 2021 मे किस आईआईटी को पहला स्थान मिला है

A.आईआईटी दिल्ली

B.आईआईटी मद्रास

C.आईआईटी खडगपुर

D.आईआईटी कानपुर

उत्तर-B

जारीकर्ता- केन्द्रीय शिक्षा मंत्रालय और अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद

आईआईटी मद्रास नें लगातार तीसरी बार प्रथम स्थान हासिल किया है.

आईआईटी बाम्बे दूसरे व आईआईटी दिल्ली तीसरे स्थआन पर है.

शिक्षा मंत्री- धर्मेन्द्र प्रधान

  1. हाल ही मे किस देश नें चीन में 25 जे-10सी फाइटर जेट खरीदा है

A.भारत

B.पाकिस्तान

C.इरान

D.रूस

उत्तर-B

जे-10सी विमान नें 2020 में पाकिस्तान चीन संयुक्त अभ्यास में भाग लिया था.

भारत नें हाल ही में राफेल विमानों को भारतीय सेना में शामिल किया है.

पाकिस्तान के राष्ट्रपति- आरिफ अल्वी

प्रधानमंत्री- इमरान खान

Important Links-

Website- www.studywithgyanprakash.com

Telegram Channel link- http://t.me/studywithgyanprakash

Exit mobile version