Site icon StudywithGyanPrakash

Daily Current Affairs 14 October 2023

Daily Current Affairs 14 October 2023

नमस्कार दोस्तो 

डेली करंट अफेयर में आपका स्वागत है. यहां हम भारत की सभी प्रतियोगी परीक्षाओ के लिए करंट अफेयर के अत्यन्त ही महत्वपूर्ण प्रश्नो को पोस्ट करते है. आप नियमित तौर से इसका अध्ययन करें, करंट अफेयर के लिए सबसे तेज और भरोसेमंद तरीका रीडिंग है. विडियो वाच करने में आपको ज्यादा समय लगता है इसलिए पढ़नें के लिए नियमित तौर पर इस वेबसाईट का इस्तेमाल करें.

1). ICICI बैंक के MD/ CEO के रूप में किसे नियुक्त किया गया है

उत्तर- संदीप बख्शी

 

2).किस राज्य में कलैगनार मगलिर उरीमई थोगई थिट्टम योजना शुरू करनें की घोषणा हुई है-

उत्तर- तमिलनाडु

लक्ष्य – 1.06 करोड़ पात्र महिलाओ को प्रति माह 1000 रूपये प्रदान करना जो परिवार की मुखिया है.

 

3).विजयवाड़ा रेलवे स्टेशन को ग्रीन रेलवे स्टेशन सर्टिफिकेट प्राप्त हुआ है, यह किस राज्य में है-

उत्तर- आन्ध्र प्रदेश

ग्रीन बिल्डिंग काउन्सिल के द्वारा यह सर्टिफिकेट दिया जाता है.

 

4).SAFF U16 Championship 2023 का खिताब किसनें जीता है

उत्तर- भारत

आयोजन- भूटान, किसको हराया- बांग्लादेश को 

 

5).हाल ही में एथेलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 में 100 मीटर श्रेणी में एक नया रिकार्ड बनाकर भारत का सबसे तेज धावक कौन बन गया है-

उत्तर- मणिकांत होबलीधर

कर्नाटक के बंगलुरू में 62वीं  राष्ट्रीय ओपन एथलेटिक्स चैम्पियनशिप 2023 में मणिकांत नें रिकार्ड बनाया है.

 

6).अक्टूबर 2023 में 141वां अंतर्राष्ट्रीय ओलम्पिक समिति सत्र का आयोजन कहां किया गया है-

उत्तर-  भारत (उद्घाटन- पीएम मोदी, मुम्बई में)

 

7).किस राज्य के काजू को जीआई टैग मिला है-

उत्तर- गोवा

 

8).साउथ इंडियन बैंक के नये चैयरमैन कौन बनें है-

उत्तर- वी जे कुरियन

साउथ इंडियन बैंक 1929- त्रिशूर केरल

 

9).हाल ही में लोरियस के अम्बेस्डर के रूप में किसे चुना गया-

उत्तर- नीरज चोपड़ा

लोरियस एक वैश्विक खेल आधारित चैरिटी है.

 

10).विश्व गठिया दिवस कब मनाया गया-

उत्तर- 12 अक्तूबर

उद्देश्य- गठिया के प्रभाव और उपचार के प्रति जागरूकता

थीम Living with an RMD at all stages of life.

RMD- Rheumatic and musculoskeletal diseases

 

11).ग्लोबल हंगर इंडेक्स 2023 में भारत की रैंक क्या है-

उत्तर-  111 (कुल देश 125)

2022 में भारत 107वें स्थान पर था.

जारीकर्ता- Concern Worldwide and Welthungerlhilife

भारत में चाईल्ड वेस्टिंग रेट (ऊचाई के हिसाब से कम वजन) विश्व में सर्वार्धिक है. 18.7% जो गंभीर कुपोषण को दर्शाता है.

इसकी गणना में चार संकेतक हैं- कुपोषण, चाईल्ड स्टंटिंग, चाईल्ड वेस्टिंग, बाल मृत्यु दर

1.बेलारूस   2.बोस्निया और हर्जेगोविना  3.चिली   4.चीन  5.क्रोएशिया

 

12).हाल ही में किस केन्द्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उद्यम CPSE को नवरत्न कंपनी का दर्जा मिला है-

उत्तर-  IRCON and RITES को

IRCON- Indian Railway construction international limited

RITES- Rail India Technical and economic service limited

ये दोनो रेल मंत्रालय के तहत सार्वजनिक क्षेत्र उद्यम है.

 

13).हाल ही में किसे सत्यजीत रे  लाईफटाईम अचीवमेन्ट अवार्ड पुरस्कार के लिए चुना गया है-

उत्तर-   माइकल डगलस

54वें अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव IFFI-Goa में यह प्रतिष्ठित पुरस्कार प्रदान किया गया.

 

Q).हाल ही में किसे सरस्वती सम्मान 2022 से सम्मानित किया गया है-

उत्तर-  शिवशंकरी को

Exit mobile version