DAILY CURRENT AFFAIRS, CURRENT AFFAIRS FOR UPPSC, CURRENT AFFAIRS FOR LT GRADE EXAM, CURRENT AFFAIRS FOR BANK, CURRENT AFFAIRS FOR SSC, CURRENT AFFAIRS FOR RAILWAY GROUP C AND GROUP D, CURRENT AFFAIRS BY GYAN PRAKASH, TOP 10 CURRENT AFFAIRS OF THE DAY,CURRENT AFFAIRS PDF DOWNLOAD, दैनिक समसामयिकी,
- प्रश्न 1- विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस कब मनाया जाता है
उत्तर- 3 मई
एक्स्ट्रा नालेज-
यूनेस्को की जनरल कॉन्फ्रेंस के सुझाव के बाद 1993 में संयुक्त राष्ट्र महासभा ने अंतरराष्ट्रीय प्रेस स्वतंत्रता दिवस मनाने का फैसला किया।
भारत में प्रेस की स्वतंत्रता indiian constitution के अनुच्छेद-19 में भारतीयों को दिए गए अभिव्यक्ति की आजादी के मूल अधिकार से सुनिश्चित होती है
थीम- इस साल का थीम कीपींग पॉवर इन चेकः मीडिया, जस्टिस एंड द रूल ऑफ लॉ है जो प्रेस स्वतंत्रता के लिए एक सक्षम कानूनी वातावरण के महत्व को दर्शाता है।
- प्रश्न 2- विश्व के शीर्ष 5 ऱक्षा पर खर्च करनें वाले देशों में भारत का स्थान कौन सा है
- उत्तर- पाचवां स्थान
एक्स्ट्रा नालेज- पहले 5वें स्थान पर फ्रांस था,
स्टाकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट की रिपोर्ट
2017 में भारत नें सेना पर 63.9 बिलियन खर्च किये जो कि 2016 की तुलना में 5.5 प्रतिशत ज्यादा रहा।
शीर्ष देश-. अमेरिका, चीन, सउदी अरब और रूस
- प्रश्न 3- ICICI BANKनें स्वतंत्र निदेशक के रूप मे किसे चुना है
उत्तर- राधाकृष्णन नायर
- प्रश्न 4- 2 मई 2018 को विज्ञान, कला, मानविकी और सामाजिक विज्ञान के क्षेत्र में शोध के लिए चार शिक्षाविदों को विजिटर्स अवार्ड दिया
- उत्तर- राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द
एक्स्ट्रा नालेज- राष्ट्रपति भवन में केन्द्रीय विश्वविद्यालय के कुलपतियों की बैठक में यह पुरस्कार प्रदान किया गया हैय़
- प्रश्न 5- प्रधानमंत्री वय वंदना योजना के तहत निवेश सीमा 7.5 लाख से बढ़ाकर कितना कर दी गई
उत्तर- 15 लाख
एक्स्ट्रा नालेज-
केन्द्रीय मंत्रिमंडल नें वित्तीय समावेश और सामाजिक सुरक्षा के प्रति
सरकारी प्रतिबद्धता के अन्तर्गत पीएमवीवीवाई के तहत निवेश सीमा बढ़ा दी।
सदस्यता की समयसीमा मे बढोत्तरी, 4 मई 2018 से बढ़ाकर 31 मार्च 2020
- प्रश्न 6- किस कृषि योजना को 12वीं पंचवर्षीय योजना से आगे यानी 2017-18 से 2019-20 तक जारी रखनें की स्वीकृती मिली है
उत्तर- हरित क्रांति-कृषोन्नति योजना
एक्स्ट्रा नालेज-
इसमें कुल केन्द्रीय हिस्सा 33,269.976 करोड़ रूपये है।
मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति ने यह निर्णय लिया है
- प्रश्न7- सबसे खूबसूरत रेलवे स्टेशन श्रेणी का प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया है
उत्तर- चंद्रपुर रेलवे स्टेशन और बल्लारशाह रेलवे स्टेशन
एक्स्ट्रा नालेज-
रेल मंत्रालय नें देश भर मे स्टेशन सौन्दर्यीकरण प्रतियोगिता आयोजित की थी।
दूसरा स्थान- मधुबनी बिहार को दिया गया है
- प्रश्न 8- विख्यात जासूसी उपन्यासकार कोट्टायम पुष्पनाथ का निधन 80 वर्ष की अवस्था मे हो गया है,वह किस भाषा के साहित्यकार थे
उत्तर- मलयालम
- प्रश्न 9- वह ट्रांसजेंडर जिसनें मिस कोवागम ब्युटी पीजेन्ट 2018 टाइटल जीता है
उत्तर- मुबीना
एक्स्ट्रा नालेज-
मुबीना चेन्नई की निवासी हैं।
- फैक्ट-ओडिशा विधानसभा में 1 मई 2018 को ओडिशा सरकारी भाषा संशोधित बिल 2018 वाचनिक वोट के जरिए पारित हो गया है।
उत्तर- भारत की अनूसूची 8 भारत की आधिकारिक
भाषाओ की सूची से संबन्धित है।
ओडिशा मे इस बिल के पारित होने के बाद सरकारी कार्यालय मे सिर्फ ओडिया मे कार्य होगा। उल्लंघन करने पर दंड भुगतना होगा।
video link- https://youtu.be/h-uyWyw4x-Q
pdf download- Click here