Site icon StudywithGyanPrakash

Daily Current Affairs Hindi One Liners: 09 अप्रैल 2024 दुनियां का पहला कापर डाक टिकट का 250वां स्थापना वर्ष

Daily Current Affairs Hindi One Liners: 09 अप्रैल 2024 दुनियां का पहला कापर डाक टिकट का 250वां स्थापना वर्ष

 

One liner current affairs in hindi: करेंट अफेयर्स एक पंक्ति (One Liners) को नए रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है. इस लेख में हम सभी परीक्षाओं के लिए अत्यन्त उपयोगी करंट अफेयर के बिन्दुओ की चर्चा कर रहे है.

इस सेगमेन्ट में हम प्रतिदिन आपके लिए सभी परीक्षाओं के लिए करंट अफेयर के परीक्षापयोगी करंट अफेयर के बिन्दुओं को संग्रहित करके एक साथ प्रस्तुत करते है.

मासिक करंट अफेयर पीडीएफ के लिए और वार्षिकी के लिए आप यहां पर क्लिक करके पीडीएफ डाउनलोड कर सकते है

1). हाल ही में दुनियां का पहला डाक टिकट कापर टिकट के 250वें स्थापना वर्ष का समारोह कहां आयोजित किया गया- बिहार

 

2). हाल ही में चर्चा में रहा G2G समझौता भारत नें किस देश के साथ किया है- इजराईल

 

3). हाल ही में जारी लैन्सेट अध्ययन के अनुसार वर्ष 1990- 2021 के बीच वैश्विक जीवन प्रत्याशा में कितने प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है-6.2 वर्ष
भारत में जीवन प्रत्याशा में 7.8 वर्ष की वृद्धि हुई है
सर्वार्धिक जीवन प्रत्याशा में वृद्धि भूटान में हुई- 13.6 वर्ष की
वर्तमान में सर्वार्धिक जीवन प्रत्याशा वाला देश है- मोनाको – 87 वर्ष

 

4).हाल ही में मौद्रिक नीति समिति नें रेपो रेट कितनी निर्धारित की है- 6.5%
मौद्रिक नीति समिति की स्थापना- 27 जून 2016

 

5).हाल ही में वृहस्पति के किस चंद्रमा पर ओजोन गैस की खोज की गयी- कैलिस्टो
फिजिक्स रिसर्च लेबोरेटरी, अहमदाबाद गुजरात नें वृहस्पति के नये उपग्रह कैलिस्टो पर ओजोन की खोज की है.

 

6).विश्व स्वास्थ दिवस- 7 अप्रैल
थीम- My Health, My Right

 

7).हाल ही में भारतीय तटरक्षक बल का जलीय केन्द्र कहां पर स्थापित किया गया है- तमिलनाडु
Indian coast guard force DG- Rakesh Pal

 

8).कजाकिस्तान अंतर्राष्ट्रीय बैडमिन्टन चैलेन्ज टुर्नामेन्ट 2024 में महिला एकल का खिताब किसनें जीता है- अनुपमा उपाध्याय
2024 कजाकिस्तान इंटरनेशनल चैलेन्ज टुर्नामेन्ट
आयोजन- 2 से 6 अप्रैल 2024, उरलस्क, कजाकिस्तान
महिला एकल का खिताब- अनुपमा उपाध्याय उत्तराखंड
पुरूष एकल का खिताब- एम थारून, तेलंगाना

 

डेली करंट अफेयर के लिए टेलीग्राम चैनल ज्वाईन करना न भूले. यहां क्लिक करें अभी

 

 

Exit mobile version