Site icon StudywithGyanPrakash

Daily Current Affairs Hindi one Liners- 10 April 2024

Daily Current Affairs Hindi one Liners- 10 April 2024

इस लेख में हम 10 अप्रैल 2024 के विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अत्यन्त उपयोगी हिन्दी करंट अफेयर के प्रश्नों को वन लाईनर रूप में इंगित कर रहे है

पूरा लेख ध्यान से पढ़े और महत्वपूर्ण बिन्दुओं को नोट कर लें.

10 April 10, 2024
Q).हाल ही में छठा अंतर्राष्ट्रीय रैपिड फिडे रेटेड शतरंज टुर्नामेन्ट कहा आयोजित हुआ-आईआईटी मद्रास

Q).हाल ही में टीसीएस वर्ल्ड 10k मैराथन दौड़ के लिए किसे अंतर्राष्ट्रीय इवेन्ट एंबेस्डर नियुक्त किया गया- वेलेरी एडम्स
16वां संस्करण, बंगलुरू में आयोजित होगा.

Q).हाल ही में मार्च महीनें के लिए ICC Mens player of the month का पुरस्कार किसे दिया गया- कामिन्डू मेन्डिस 

Q).हाल ही में किस देस के जान टिनिक्सवुड को दुनियां का सबसे उम्र दराज व्यक्ति घोषित किया गया है-ब्रिटेन

इंग्लैन्ड के जान अल्फ्रेड टिनिशवुड की आयु 111 साल और 124 दिन है. सर्वार्धिक उम्र के व्यक्ति के लिए गीनिज बुक में नाम दर्ज हुआ.
हाल ही में दुनियां के सबसे बुजुर्ग व्यक्ति जुआन विंसेट पेरेज मोरा का 114 साल की आय़ु में निधन हो गया.
दुनियां की सबसे उम्र दराज महिला 117 साल की मारिया ब्रानयास मोरेरा हैं जो स्पेन की है.

Q).अप्रैल 2024 में भारत की समुद्री सुरक्षा एजेन्सियो नें तटीय सुरक्षा अभ्यास सागर कवच का आयोजन कहां किया- लक्ष्यद्वीप
यह एनुअल एक्सरसाईज है.
लक्ष्यद्वीप की राजधानी- कावारत्ती है

Q).किसे 16वें वित्त आयोग का पूर्ण सदस्य बनाया गया है- मनोज पांडा (प्रसिद्ध अर्थशास्त्री)
-16वें वित्त आयोग का गठन 31 दिसंबर 2023 को राष्ट्रपति मूर्मू के द्वारा संविधान के अनुच्छेद 280 के तहत किया गया है.
वित्त आयोग –
संविधान के अनुच्छेद 280 के अनुसार, वित्त आयोग में एक अध्यक्ष और चार अन्य सदस्य शामिल होते है.
16वां वित्त आयोग-
अध्यक्ष- अरविन्द पनगढ़िया,
अन्य सदस्य-
अजय नारायण झा (पूर्व व्यय सचिव, केन्द्रीय वित्त मंत्रालय), एनी जार्ज मैथ्यू (पूर्व विशेष व्यय सचिव, के.वि.मं)
सौम्य कांति घोष : अंशकालिक सदस्य, भारतीय स्टेट बैंक के पूर्व आर्थिक सलाहकार
मनोज पांडा- एक प्रख्यात अर्थशास्त्री,
16वें वित्त आयोग का कार्यकाल-
1 अप्रैल 2026 से 31 मार्च 2032 तक
प्रथम वित्त आयोग- 1951
के सी नियोगी, प्रथम वित्त आयोग के अध्यक्ष थे.
15वें वित्त आयोग के अध्यक्ष- एन के सिंह

Q).हाल ही में राष्ट्रीय महिला हाकी कोच के रूप में किसे नियुक्त किया गया- हरेन्द्र सिंह
द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता, पूर्व हाकी कैप्टेन
हरेन्द्र सिंह नीदरलैन्ड के जेनेके शापमैन की जगह लेंगे जिन्होनें पेरिस ओलम्पिक के लिए भारतीय महिला हाकी टीम के चयनित न होनें के कारण इस्तीफा दे दिया है.
हरेन्द्र सिंह 2021 में संयुक्त राज्य अमेरिका की पुरूष राष्ट्रीय हाकी टीम के कोच थे.

Q).अप्रैल 2024 में, पृथ्वी अवलोक उपग्रह TSAT-1A लांच करने वाली भारत की पहली निजी कंपनी कौन सी है- टाटा
-भारत का पहला निजी क्षेत्र द्वारा निर्मित पृथ्वी अवलोकन उपग्रह TSAT-1A टाटा संस की सहायक कंपनीं टाटा एडवांस्ड सिस्टम लिमिटेड द्वारा लांच किया गया है.

टाटा एडवांस्ड सिस्टम लिमिटेड- टाटा संस और बोईंग कंपनी अमेरिका का संयुक्त उद्यम है.
मुख्यालय- नई दिल्ली, अध्यक्ष- वनमाली अग्रवाल

Q).हाल ही में सुविधा पोर्टल किसनें लांच किया है- इलेक्सन कमीशन आफ इंडिया
यह पोर्टल चुनाव लड़ने वाली पार्टियो को रैली, चुनाव आफिस आदि के लिए आसान से सुविधा दे पायेगी

Exit mobile version