Site icon StudywithGyanPrakash

Daily Current Affairs One Liner- 15 April 2024 IMF New MD

Daily Current Affairs One Liner- 15 April 2024 IMF New MD

डेली करंट अफेयर 15 अप्रैल 2024

सभी प्रतियोगी परीक्षाओ के लिए प्रतिदिन दी जाने वाली अत्यन्त महत्वपूर्ण अध्ययन सामग्री जो इस इस वेबसाईट पर प्रतिदिन प्रकाशित की जाती है. आज के महत्वपूर्ण बिन्दुओं को विद्यार्थी /अभ्यर्थी नोट कर लें

Q).हाल ही में अश्नीर ग्रोवर नें किस नाम से एक मेडिकल लोन एप लांच किया है- जीरो पे

 

Q).हाल ही में अमेरिका के सर्वश्रेष्ठ वैज्ञानिक पोस्टर पुरस्कार 2023 से किसे सम्मानित किया गया- डा.अग्रवाल आई हास्पिटल
आँख के क्षेत्र में केराटोकोनस रोग के लिए महत्वपूर्ण खोज के लिए

 

Q).अप्रैल 2024 में 20वें एशियाई कुश्ती चैम्पियनशिप 2024 का आयोजन कहां किया जा रहा है- किर्गिस्तान
11 से 16 अप्रैल 2024
किर्गिस्तान के बिस्केक में आयोजन

 

Q).हाल ही में अंडरवाटर ड्रोन मंटा रे किसनें लांच किया है-अमेरिका
मानव रहित ड्रोन, समुद्र की उस गहराई में जा सकता है जहां मानव नहीं जा सकता.
मंटा रे एक समुद्री मछली है जिसके नाम पर यह नाम रखा गया है.

 

Q).पेरिस ओलम्पिक में स्वर्ण पदक जीतने वाले ट्रेक और फील्ड एथलीटो को विश्व एथलेटिक्स के द्वारा कितना नकद पुरस्कार दिया जायेगा- 50 हजार यूएस डालर

 

Q).अप्रैल 2024 में भारत और किस देश के बीच में डस्टलिक 2024 संयुक्त सैन्य अभ्यास का आयोजन किया गया- उज्बेकिस्तान
डस्टलिक एक्सरसाईज 2024
भारत और उज्बेकिस्तान के बीच 15 से 28 अप्रैल तक, 5वां संस्करण
आयोजन- उज्बेकिस्तान के टर्मेज जिला

 

Q).किसे साउथ एशियन पर्सन आफ द ईयर के रूप में सम्मानित किया गया- अवंतिका वंदनपु

हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में साउथ इंडियन एसो. के द्वारा अवन्तिका वंदनपू को साउथ एशियन पर्सन आफ द ईयर चुना गया है. अवंतिका को अंतर्राष्ट्रीय और भारतीय मनोरंजन उद्योग में उपलब्धियों के लिए यह पुरस्कार मिला है.

 

Q).हाल ही में राष्ट्रीय न्यायिक अकादमी के नए प्रमुख कौन बने है- अनुरूद्ध बोस

 

Q).विश्व व्यापार संगठन के द्वारा जारी डिजिटल सेवा निर्यात रैंकिंग में भारत किस स्थान पर है- चौथे
रिपोर्ट का नाम- ग्लोबल ट्रेड आउटलुक एंड स्टेटिक्टिक्स

 

Q).हाल ही में वेलेरो टेक्सास गोल्फ ओपन का खिताब किसनें जीता है- अक्षय भाटिया

Q).हाल ही में किसनें The Low and Sprituality : Reconnecting the bond नामक किताब लिखी है- रमन मित्तल व डा.सीमा सिंह

 

डेली करंट अफेयर के लिए हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाईन करे- यहा क्लिक करें

Exit mobile version