Site icon StudywithGyanPrakash

Daily Current Affairs ( One liners) – 28 April 2018, pdf download- Study with Gyan Prakash

दिनांक 28 अप्रैल 2018

Current Affairs- Daily one liner current Affairs

( PDF link in the last of post)

1- फेजेर्वर्या गोमची ( Fejervarya Goemchi) नामक मेढक की ऩई प्रजाती कहां पर खोजी गई- 

गोआ के पश्चिमी घाट के हिस्से हाइलैंड पठार के बीच, यह मेढ़क की एक छोटी प्रजातियो मे से एक है।

 

2- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जनजातीय आय बढ़ाने के लिए किस योजना की शुरुआत 14 अप्रैल 2018 को छत्तीसगढ़ के बीजापुर मे14 अप्रैल 2018 को की है-  वन धन योजना

 

3- राष्ट्रीय बौद्धिक सम्पदा दिवस कब मनाया जाता है- 26 अप्रैल को

4- राष्ट्रीय बौद्धिक सम्पदा पुरस्कार 2018 किस संस्था को प्रदान किया जायेगा- पेटेंट और व्यवसायीकरण मे प्रगति के लिए csir  को प्रदान किया जायेगा।

 

5- भारत मे सबसे विश्वसनीय इंटरनेट कम्पनी का सम्मान किसे दिया जाता है- गूगल को

 

6- नीति आयोग ने हाल ही मे किस अभियान की शुरुआत की है- 26 अप्रैल 2018 को नीति आयोग नें अटल न्यू इंडिया चैलेंन्ज नामक अभियान शुरू कियाहै।

 

7- आईसीसी ने कितने देशो को टी20 अन्तर्राष्ट्रिय क्रिकेट की मान्यता दी – 104 देश

 

8- आईसीसी ने हाल ही मे किस अन्तर्राष्ट्रिय क्रिकेट प्रारूप को समाप्त करने का निर्णय लिया है- चैम्पियन्स ट्राफी

 

9- किस हालीवुड अभिनेता को 32वें सिनेमाथेक पुरस्कार से नवाजा जायेगा- ब्रेडली कूपर ( अमेरीका)

10- पहली स्वदेशी बुलेट प्रूफ जैकेट बनाने वाली संस्था- बार्क ( भाभा परमाणु अनुसंधान केन्द्र)

11- मार्थ फेरल पुरस्कार 2018- श्रीनगर की महिला विडियो रिपोर्टर- नादिया शफी को दिया जायेगा।

 

12- भारत नेपाल अंतर सरकारी समिति काी बैठक हाल ही मे कहां पर सम्पन्न हुई- काठमान्डू नेपाल

विडियो लिंक- करेन्ट अफेयर्स विडियो देखे

पीडिएफ लिंक- To get pdf click here

Exit mobile version