Daily Current Affairs PDF Download-10 July 2021
Daily Current Affairs
10 जुलाई 2021
By- Study with Gyan Prakash
केन्द्रीय मंत्रिमण्डल ने कोविड की दूसरी लहर के लिए आपात सहायता के रूप में कितनें हजार करोड़ रुपये से अधिक का पैकेज मंजूर किया है- 23 हजार करोड़ रूपये से अधिक
हाल ही में नये रेलमंत्री के रूप में पदभार ग्रहण किया है- अश्विनीं वैष्णव
हाल ही में किस प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता वीरभद्र सिंह का 87 साल की उम्र में लंबी बीमारी से जूझने के बाद निधन हो गया।– हिमांचल प्रदेश
हाल ही में किस प्रदेश मे पहली बार जीका वायरस के कई मामले सामनें आये हैं- केरल
हाल ही में किस देश नें नो वैक्सीन नो जाब के आधार पर सभी सरकारी कर्मचारियों को 15 अगस्त तक छुट्टी पर भेज दिया है- फिजी
आल इंडिया रेडियो के नये महानिदेशक कौन बनें हैं- एन वेणुधर रेड्डी
हाल ही में किस देश के राष्ट्रपति जोवेनल मोईसी की गोली मारकर हत्या कर दी गयी है- हैती
हाल ही में भारतीय सेना नें किस स्थान पर अपनी एक फायरिंग रेंज का नाम अभिनेत्री विद्या बालन के नाम पर रख दिया है- कश्मीर
हाल ही में किस राज्य नें 1.46 लाख करोड़ रूपये की 5 प्रमुख इस्पात निर्माण परियोजनाओं को मंजूरी दी है- ओडिशा
हाल ही में किस स्थान पर 1999 में आपरेशन बिरसा मुंडा के दौरान शहीद हुए कप्तान गुरजिंदर सिंह सूरी के जन्मदिन पर एक युद्ध स्मारक का निर्माण किया गया है- गुलमर्ग
हाल ही में ओलम्पिक स्वर्ण पदक विजेता केशव दत्त का निधन हो गया, वह किस खेल के खिलाड़ी थे- हाकी
74वें कांस फिल्म महोत्सव में भारतीय पैवेलियन का उद्घाटन किसनें किया- प्रकाश जावड़ेकर
द फोर्थलायन: एसेज फार गोपालकृष्ण गांधी नामक पुस्तक लांच हुई है,जिसके लेखक हैं- वेणु माधव गोविन्द व श्रीनाथ माधवन
सभी प्रश्नों की पूरी व्याख्या व विडियो लेक्चर के लिए क्लिक करें
डेली करंट अफेयर्स By- study with Gyan Prakash