Site icon StudywithGyanPrakash

Daily Current Affairs PDF Download-10 July 2021

Daily Current Affairs PDF Download-10 July 2021

Daily Current Affairs
10 जुलाई 2021
By- Study with Gyan Prakash

 केन्‍द्रीय मंत्रिमण्‍डल ने कोविड की दूसरी लहर के लिए आपात सहायता के रूप में कितनें हजार करोड़ रुपये से अधिक का पैकेज मंजूर किया है- 23 हजार करोड़ रूपये से अधिक
 हाल ही में नये रेलमंत्री के रूप में पदभार ग्रहण किया है- अश्विनीं वैष्णव
 हाल ही में किस प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता वीरभद्र सिंह का 87 साल की उम्र में लंबी बीमारी से जूझने के बाद निधन हो गया।– हिमांचल प्रदेश
 हाल ही में किस प्रदेश मे पहली बार जीका वायरस के कई मामले सामनें आये हैं- केरल
 हाल ही में किस देश नें नो वैक्सीन नो जाब के आधार पर सभी सरकारी कर्मचारियों को 15 अगस्त तक छुट्टी पर भेज दिया है- फिजी

 आल इंडिया रेडियो के नये महानिदेशक कौन बनें हैं- एन वेणुधर रेड्डी
 हाल ही में किस देश के राष्ट्रपति जोवेनल मोईसी की गोली मारकर हत्या कर दी गयी है- हैती
 हाल ही में भारतीय सेना नें किस स्थान पर अपनी एक फायरिंग रेंज का नाम अभिनेत्री विद्या बालन के नाम पर रख दिया है- कश्मीर
 हाल ही में किस राज्य नें 1.46 लाख करोड़ रूपये की 5 प्रमुख इस्पात निर्माण परियोजनाओं को मंजूरी दी है- ओडिशा

 हाल ही में किस स्थान पर 1999 में आपरेशन बिरसा मुंडा के दौरान शहीद हुए कप्तान गुरजिंदर सिंह सूरी के जन्मदिन पर एक युद्ध स्मारक का निर्माण किया गया है- गुलमर्ग
 हाल ही में ओलम्पिक स्वर्ण पदक विजेता केशव दत्त का निधन हो गया, वह किस खेल के खिलाड़ी थे- हाकी
 74वें कांस फिल्म महोत्सव में भारतीय पैवेलियन का उद्घाटन किसनें किया- प्रकाश जावड़ेकर
 द फोर्थलायन: एसेज फार गोपालकृष्ण गांधी नामक पुस्तक लांच हुई है,जिसके लेखक हैं- वेणु माधव गोविन्द व श्रीनाथ माधवन
सभी प्रश्नों की पूरी व्याख्या व विडियो लेक्चर के लिए क्लिक करें
डेली करंट अफेयर्स By- study with Gyan Prakash

Download PDF Here

Exit mobile version