DAILY CURRENT AFFAIRS, CURRENT AFFAIRS FOR UPPSC, CURRENT AFFAIRS FOR LT GRADE EXAM, CURRENT AFFAIRS FOR BANK, CURRENT AFFAIRS FOR SSC, CURRENT AFFAIRS FOR RAILWAY GROUP C AND GROUP D, CURRENT AFFAIRS BY GYAN PRAKASH, TOP 10 CURRENT AFFAIRS OF THE DAY,CURRENT AFFAIRS PDF DOWNLOAD, दैनिक समसामयिकी,
- प्रश्न 1- डिजिटली हस्ताक्षरित भूमि रिकार्ड रसीद प्रदान करने वाला पहला राज्य कौन बन गया है
उत्तर- महाराष्ट्रा
एक्स्ट्रा नालेज- महाराष्ट्र पहला ऐसा भारतीय राज्य है,
इन्हें 7/12 प्राप्ति के रूप में जाना जाता है।
- प्रश्न 2- गूगल भारत में ई एजुकेशन को बढ़ावा देनें के लिए कितनें करोड़ डालर का अऩुदान देगा
- उत्तर- 30 लाख डालर
एक्स्ट्रा नालेज- भारत में शिक्षा व सीखने के प्रयासों को आने बढ़ाने में सहयोग के तहत गूगल की परोपकारी शाखा गूगल डॉट ओआरजी ने 3 मई 2018 को दो गैर लाभकारी संगठनों-सेंट्रल स्क्वायर फाउंडेशन व द टीचर एप को 30 लाख डॉलर का अतिरिक्त अनुदान देने की घोषणा की।
यह अनुदान 20 सामग्री निर्माताओं को उनके 200 घंटे की गुणवत्तायुक्त विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग व गणित की सामग्री हिंदी में और स्थानीय भाषा में बनाने के लिए मिलेगा।
- प्रश्न 3- मिशन गो टू विलेज कहां पर शुरू किया गया
उत्तर- मणिपुर
एक्स्ट्रा नालेज- मणिपुर के मुख्य मंत्री एम बीरेन सिंह नें 2 मई को यह
मिशन इंफाल में लांच किया।
यह मिशन राज्य के 60 विधानसभा क्षेत्रों के 60 गांवों मे एकसाथ शुरू
सरकार का लक्ष्य है कि वह योग्य व पात्रों को घर घर जाकर सेवाँएं मुहैया करायेगी।
- प्रश्न 4- वह भारतीय अमेरीकी महिला जिन्हें अमेरिकी अंतरिम सिविल कोर्ट का जज बनाया गया
- उत्तर- दीपा आंबेकर
एक्स्ट्रा नालेज- न्यूयार्क सिटी के सिविल कोर्ट का आंतरिक जज बनाया गया है।
दीपा आंबेकर से पहले चेन्नई की राजा राजेश्वरी
इस पद पर नियुक्त होने वाली पहली महिला थी।
- प्रश्न 5- चेन्नई में जन्मी वह 18 वर्षीय बालिका जिसनें आनुवंशिक हृदय रोग पर हाइपरट्रोफिक कार्डियोमायोपैथी के अध्ययन के लिए सिंगापुर में इस वर्ष स्टार टैलेन्ट सर्च अवार्ड जीता है
- उत्तर- विजयाकुमार रागावी
एक्स्ट्रा नालेज- विजयाकुमार रागावी अब सिंगापुर की नागरिक है।
सेकेन्डरी और टर्शरी संस्थाओं के 611 अन्य छात्रों की सूची में सबसे ऊपर है।
- प्रश्न 6- किन दो व्यक्तियों को आस्कर अकादमीं से बाहर कर दिया गया
- उत्तर- बिल कोस्बी और रोमन पोलांस्की को
एक्स्ट्रा नालेज- आस्कर अकादमी को यूएस एकेडमी आफ मोशन
पिक्चर आर्ट्स एंज साइंसेज के नाम से भी जाना जाता है।
यह निर्णय अकादमी के आचरण के मानको के अनुसार किया गया।
- प्रश्न 7- बैडमिन्टन वर्ल्ड फेडरेशन द्वारा जारी नवीनतम बैड मिंटन रैंकिंग में भारत के किस पुरुष खिलाड़ी को तीसरा स्थान मिला है
- उत्तर- किदंबी श्रीकांत
एक्स्ट्रा नालेज- भारत की सायना नेहवाल नवीनतम बैडमिंटन रैंकिंग में
फिर से टाप 10 में आ गयी है।
किदांबी 2 स्थान उपर उठे है।, सायना 10 वें स्थान पर है दो स्थान की उछाल के साथ
- प्रश्न 8- किस विभाग नें 200वां एकपक्षीय अग्रिम मूल्य निर्धारण समझौता किया है
- उत्तर- केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड नें
एक्स्ट्रा नालेज- CBDT 200TH एकपक्षीय अग्रिम मूल्य निर्धारण समझौते मे
प्रवेश कर गया है।
CBDT- Central Board of Direct Taxes
- प्रश्न 9- पश्चिम बंगाल के बाम मोर्चा सरकार के पहले वित्त मंत्री जिनका हाल ही में निधन हो गया है
- उत्तर- अशोक मित्रा
एक्स्ट्रा नालेज- प्रसिद्ध विद्वान और पश्चिम बंगाल मे वाम मोर्चा की सरकार
मे वित्त मंत्री रहे अशोक मित्रा का निधन 90 वर्ष की अवस्था मे हो गया है.
- प्रश्न- भारत का पहला रेडियो उत्सव 15 फरवरी 2018 को कहां पर आयोजित किया गया
- ए- मनाली
- बी- देहरादून
- सी- महाराष्ट्र
- डी – दिल्ली
- विश्व रेडियो दिवस (13 फरवरी) को चिह्नित करने के लिए नई दिल्ली में यूनेस्को हाउस में भारत का पहला रेडियो उत्सव आयोजित किया गया था। यह संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक, वैज्ञानिक और सांस्कृतिक संगठन (यूनेस्को) के साथ साझेदारी में रेडियो और टेलीविज़न (आईएडब्ल्यूआरटी) में अंतर्राष्ट्रीय महिला संघ द्वारा आयोजित किया गया था।
Daily Current Affairs Video Link- Click Here to watch full video
Download PDF of Daily Current Affairs of 5 May 2018- Click Here to Download