Daily Current Affaris Notes- 13 April 2021
13 April Current Affairs Notes by Study with Gyan Prakash
♦कोरोना वैक्सीनेशन के लिए चलाया गया टीका उत्सव कब से कब तक चलाया जायेगा
A.11 अप्रैल से 15 अप्रैल तक
B.12 अप्रैल से 14 अप्रैल तक
C.11 अप्रैल से 14 अप्रैल तक
D.13 अप्रैल से 17 अप्रैल तक
♦प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत, लगभग कितनें प्रतिशत ऋण महिला उद्यमियों को दिये गये हैं
- 51%
- 50%
- 68%
- 70%
♦FIH Hockey Pro League एफआईएच प्रो लीग के दो मैचों के पहले मुकाबले में भारत ने अर्जेन्टीना को 3-2 से शिकस्त दी है। यह मैच कहां पर आयोजित हो रहा है
A.ब्युनस आयर्स
B.नई दिल्ली
C.ज्युरिख
D.यूएई
♦IRCTC नें रेलनीर के 6 प्लांट और खोलनें की घोषणा की है। IRCTC 2022 तक रेलनीर का उत्पादन कितनें लाख लीटर प्रतिदिन का लक्ष्य रखा है
A.14.08 लाख लीटर प्रतिदिन
B.18.40 लाख लीटर प्रतिदिन
C.20.22 लाख लीटर प्रतिदिन
D.22.90 लाख लीटर प्रतिदिन
♦हाल ही में अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद AICTE लीलावती पुरस्कार बांटे हैं, लीलावती पुरस्कार किस क्षेत्र से सम्बन्धित है
A.लेखन
B.विज्ञान व प्रौद्योगिकी
C.नवाचार
D.महिला उद्यमिता
♦एशियामनीं बेस्ट बैंक अवार्ड्स द्वारा किस बैंक को India’s Best International Bank 2021 से सम्मानित किया गया है
- HDFC
- Union Bank of India
- Axis Bank
- DBS Bank
♦हाल ही में विश्व पार्किंसन दिवस कब मनाया गया है
A.10 अप्रैल
B.11 अप्रैल
C.12 अप्रैल
D.13 अप्रैल
पार्किंसन दिवस- 11 अप्रैल
पार्किंसन मस्तिष्क की बीमारी है जिसमे मानव की चलने फिरनें की गति मंद हो जाती है, मांसपेशिया कड़ी सख्त हो जाती है व शरीर कांपनें लगता है।
थीम 2021- Moving Forward Through Strength.>/mark>
♦एसेज अवार्ड 2021 के अंतर्गत इंडिविजुअल ओलंपिक स्पोर्ट कटेगरी में ‘स्पोर्ट्स वूमेन आफ द डिकेड अवार्ड’ किसनें जीता है
A.हिमा दास
B.एमसी मैरीकाम
C.गीता फोगाट
D.अन्य
♦हाल ही में जारी आईएमएफ की रिपोर्ट में कोविड 19 के कारण भारत का ऋण जीडीपी अनुपात Debt to GDP Ratio 74% से बढ़कर कितना हो गया है
A.90%
B.96%
C.99%
D.उपरोक्त कोई नहीं
क्या बताता है ऋण-GDP अनुपात?
ऋण-GDP अनुपात या सार्वजनिक ऋण अनुपात किसी देश की ऋण चुकाने की क्षमता को दर्शाता है। अतः जिस देश का ऋण-GDP अनुपात जितना अधिक होता है, उसे अपने सार्वजनिक ऋण को चुकाने में उतनी ही अधिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
♦दुनियां का पहला माइक्रोसेंसर आधारित विस्फोटक ट्रेस डिटेक्टर नैनौस्नीफर (Nano Sniffer) किसनें लांच किया है
A.एस.जयशंकर
B.वोरिस जानसन
C.रमेश पोखरियाल निशंक
D.उपरोक्त कोई नहीं
♦पेट्रोलियम मंत्रालय के तहत पेट्रोलियम योजना और विश्लेषण सेल नें हाल ही में भारत के पेट्रोलियम उपभोग पर एक रिपोर्ट जारी की है, इस रिपोर्ट के अनुसार, भारत में वर्ष 2020-21 में देश में ईंधन की खपत में कमीं दर्ज की गयी है
A.7 प्रतिशत B.8 प्रतिशत
C.9.1 प्रतिशत D.11 प्रतिशत
Download PDF- ClicK here
Follow us on Instagram- Click Here
जनवरी, फरवरी, मार्च व अप्रैल की करंट अफेयर्स की ई-बुक के लिए यहां क्लिक करें.
Thank you so much to visit here.
Study with Gyan Prakash