विश्व तंबाकू निषेध दिवस 2024 की थीम- बच्चों को तंबाकू उद्योग के हस्तक्षेप से बचाना
2).किस देश के नागरिक हरप्रीत सिंह चीमा और नवनीत कौर चीमा माउन्ट एवरेस्ट पर पहुंचने वाले पहले सिख दम्पत्ति बनें
ए. कनाडा
बी. सिंगापुर
सी.अमेरिका
डी.नेपाल
उत्तर- अमेरिका
3).हाल ही में किस देश नें मलेरिया से लड़नें के लिए आनुवंशिक रूप से संशोधित मच्छर छोड़े गये
ए. घाना
बी.जिबूती
सी.अंगोला
डी.अंकारा
उत्तर-जिबूती
राजधानी- Djibouti
4).Indian Air force की टुकड़ी अभ्यास रेड फ्लैग 24 में भाग लेने के लिए कहां पहुंची है
ए.अलास्का
बी.कनाडा
सी.आस्ट्रेलिया
डी.जापान
उत्तर-अलास्का
दुनिया के सबसे बड़े हवाई क्षेत्र में होने जा रहे अमेरिकी बहुराष्ट्रीय अभ्यास ‘रेड फ्लैग 24‘ में भाग लेने के लिए भारतीय वायु सेना (आईएएफ) के राफेल लड़ाकू विमान और वायु चालक दल अलास्का पहुंच गए हैं।
रेड फ्लैग (अलास्का) अभ्यास अमेरिकी प्रशांत वायु सेना द्वारा आयोजित किया जाता है, जो संयुक्त प्रशांत अलास्का रेंज में आयोजित किया जाता है। 1975 से अमेरिका अपने मित्र देशों के साथ यह अभ्यास करता आ रहा है। इस साल अमेरिका और भारत समेत कुल चार देशों की वायु सेनाएं इस अभ्यास में हिस्सा ले रही हैं। भारतीय वायुसेना ने पहली बार साल 2008 में इस अभ्यास में हिस्सा लिया था।
5).हाल ही में किस आईआईटी के शोधकर्ताओ नें घोषणा की है कि शहरीकरण से भारतीय शहरो में रात के समय गर्मी बढ़ती है
ए.आईआईटी दिल्ली
बी.आईआईटी कानपुर
सी.आईआईटी भुवनेश्वर
डी.आईआईटी रूड़की
उत्तर-आईआईटी भुवनेश्वर
कंक्रीट और डामर की सड़कें और फुटपाथ की सतहें दिन में गर्मी जमा करती हैं तो वहीं, शाम को वे गर्मी छोड़ती हैं। इससे रात में तापमान बढ़ जाता है।
6).कौन सा देश तालिवान को आतंकवादी सूची से हटानें जा रहा है
ए. रूस
बी. जापान
सी. अमेरिका
डी. इनमें से कोई नहीं
उत्तर- रूस
7).हाल ही में किस देश नें अपनी पहली अंतरिक्ष एजेन्सी शुरू की है
ए. नार्थ कोरिया
बी. साउथ कोरिया
सी.उज्बेकिस्तान
डी.नेपाल
उत्तर- साउथ कोरिया
नाम- KASA
Korea Aerospace Administration
दक्षिण कोरिया 2045 में मंगल ग्रह पर उतरनें की योजना पर काम कर रहा है.
8).हाल ही में जारी टाईम मैगजीन की टाप 100 कंपनियों की लिस्ट में कितनी भारतीय कंपनियों को शामिल किया गया है
ए.5
बी.4
सी. 3
डी. 2
उत्तर- तीन
रिलायंस, टाटा, सीरम इंस्टीच्यूट आफ इंडिया
टाईम नें पांच केटगरी में कंपनियों को बाटा है- लीडर्स, डिसरप्टर्स, इनोवेटर्स, टाईट्न्स, और पायनियर्स
रिलायंस और टाटा को टाईटन्स कटेगरी जबकि सीरम इंस्टीच्यूट को पायनियर्स कटेगरी में रखा गया है.
इंडिया जगरनाथ की उपाधि मिली- रिलायंस को (टाईम्स के द्वारा)
9).कौन सा हाईकोर्ट मासिक धर्म अवकाश नीति शुरू करने वाला पहला हाईकोर्ट बन गया है
ए. सिक्किम
बी. मणिपुर
सी. असम
डी. नागालैन्ड
उत्तर- सिक्किम
10).हाल ही में भारतीय राष्ट्रीय अभिलेखागार द्वारा किस देश में प्रवासी अभिलेखों का पहला विदेशी डिजिटलीकरण किया गया
ए. यूएई
बी. ओमान
सी. फ्रांस
डी. सउदी अरब
ओमान
महिला एक दिवसीय क्रिकेट में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाली सोफी एक्लेस्टोन का सम्बन्ध किस देश से है