Daily One Liner Current Affairs 13 June 2021
13 June 2021
♦7th International Yoda Day के अवसर पर किस मोबाइल एप्प को लांच किया गया है- नमस्ते योगा
♦हाल ही में विश्व बाल मजदूरी निषेध दिवस कब मनाया गया- 12 जून। थीम 2021- ‘अभी कार्रवाई करें: बाल श्रम समाप्त करें’।
♦वॉरसा में पोलैंड रैंकिंग श्रृंखला प्रतियोगिता में किस भारतीय महिला पहलवान ने महिलाओं की 53 किलोग्राम फ्री स्टाइल भार वर्ग में स्वर्ण जीता- विनेश फोगाट
♦EIU द्वारा जारी ‘ग्लोबल लिवेबिलिटी इंडेक्स 2021’ में पहले स्थान पर कौन सा शहर है- आकलैंड न्युजीलैंड
♦हाल ही में किसनें मल्टी ब्रांड लायल्टी प्लेटफार्म ‘पेबैक इंडिया’ का अधिग्रहण किया है- भारत पे
♦हाल ही में फेरारी नें किसे अपना नया सीईओ नियुक्त किया है- बेनेडिटो बिग्ना
♦विश्व बैंक ने भारतीय अर्थव्यवस्था 2022 में कितने प्रतिशत की दर से बढ़नें का अनुमान लगाया है- 7.5%
♦संयुक्त राष्ट्र संघ के फिर से महासचिव कौन बनें हैं- एंतोनियो गुटेरस ( पुर्तगाल)
♦स्पेनिश प्रिन्सेज आफ आस्टुरियस लिटरेचर अवार्ड (Spanish
Princess of Asturias Literature Award 2021) से किसे सम्मानित किया गया है- फ्रांसीसी लेखक इमैनुअल कैरर
♦India Wind Energy Market outlook report 2021 को हाल ही में किसनें जारी किया है- Global Wind Energy Council (GWEC)