Download Current Affairs PDF 16 July 2021
- शंघाई सहयोग संगठन की 2021 में बैठक किस देश में सम्पन्न हुई- तजाकिस्तान की राजधानीं दुशांबे में
- कौन सा देश अपनें त्वरित प्रतिक्रिया (QR) कोड के लिए भारत के एकीकृत भुगतान इंटरफेस UPI मानको को अपनानें वाला पहला देश बन गया है- भूटान
- P 81 पेट्रोल विमान भारत किस देश से खरीद रहा है- अमेरिका से
- कोंगु नाडु एक भौगोलिक क्षेत्र है जिसमें दक्षिण पूर्व कर्नाटक, द.प.तमिलनाडु,और पूर्वी केरल के वर्तमान भाग शामिल हैं।
- भारत व एशिया का पहला राष्ट्रीय डाल्फिन अनुसंधान केन्द्र कहां पर स्थापित किया जायेगा- पटना बिहार
- हाल ही में विदेशमंत्री एस जयशंकर ने किस देश में महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण किया है- जार्जिया
- हाल ही में गृहमंत्री अमित शाह नें किस राज्य में राष्ट्रीय फोरेंसिक विज्ञान विवि में एक शोध आधारित उत्कृष्टता केन्द्र का उद्घाटन किया- गुजरात
- हाल ही में ओलम्पिक खेलों की जिमनास्टिक प्रतियोगिता को जज करनें के लिए चुनें गये पहले भारतीय कौन है- दीपक काबरा
- विश्व बैंडमिंटन चैम्पियनशिप 2026 का मेजबान देश- भारत
- NTPC REL देश की पहली हरित हाइड्रोजन परिवहन परियोजना की स्थापना कहां पर करेगा- लद्दाख
- देश का सबसे बड़ा सौर ऊर्जा पार्क कहां पर बनाया जायेगा- गुजरात
- एक स्वतंत्र विभाग के निर्माण की घोषणा की गई है?- असम
सभी प्रश्नों की पूरी व्याख्या के विडियो लेक्चर के लिए क्लिक करें
14 जुलाई के करंट अफेयर्स की पीडीएफ के लिए यहां क्लिक करें
Thank you – Study with Gyan prakash