Site icon StudywithGyanPrakash

Download Current Affairs PDF- 18 July 2021

Download Current Affairs PDF- 18 July 2021 

  1. भारतीय मूल की किस महिला को ‘अमेरिकी श्रम विभाग की सालिसीटर’ नियुक्त किया गया हैसीमा नंदा
  2. ब्रिक्स पर्यटन मंत्रियों की बैठक 2021 की अध्यक्षता किसनें की है- पर्यटन मंत्री जी.किशन रेड्डी
  3. हाल ही में सुरेखा सीकरी का निधन हो गया, जो कि एक जानींमानीं ………. थीं।– अभिनेत्री
  4. हाल ही में किस देश के पत्रकार दानिश सिद्दीकी का अफगानिस्तान में गोली लगनें से निधन हो गया- भारत
  5. टी20 क्रिकेट में हाल ही में 14000 रन बनानें वाले पहले क्रिकेटर बन गये हैं- क्रिस गेल (वेस्ट इंडीज), दूसरा स्थान वेस्टइंडीज के केरोन पोलार्ड का है। तीसरा स्थान- शोयेब मलिक का है। विराट कोहली पाचवें स्थान पर हैं।
  6. विश्व सर्प दिवस कब मनाया गया- 16 जुलाई
  7. द आर्ट आफ कंज्यूरिंग अल्टरनेट रिएलिटीज नामक पुस्तक को किसनें लिखा है-शिवम शंकर सिंह व आनंद वेकट नारायण उपर्युक्त दोनों नें मिलकर
  8. किस रेलवे स्टेशन का नाम अब बदलकर बनारस कर दिया गया है- मंडुआडीह रेलवे स्टेशन
  9. देश का पहला अनाज एटीएम कहां खुला है- हरियाणा में
  10. शाहरूख खान व संजय दत्त के बाद किस भारतीय को दुबई नें गोल्डेन वीजा जारी किया है- सानियां मिर्जा
  11. किस राज्य के कछार जिले नें स्कोच अवार्ड जीता है- असम
  12. किस रेलवे ट्रैक के ऊपर भारत का पहला 5 स्टार होटल बनाया गया है- गांधीनगर गुजरात

सभी प्रश्नों की पूरी विडियो व्याख्या के लिए यहां क्लिक करें

करंट अफेयर्स की मासिक पीडीएफ के लिए यहां क्लिक करें

जुलाई के अन्य दिनों की करंट अफेयर्स पीडीएफ के लिए यहां पर क्लिक करें

By- Study with Gyan Prakash

Download Current Affairs PDF- 18 July 2021

Exit mobile version