Download Current Affairs PDF- 19 July 2021
- हाल ही 18 जुलाई को गूगल नें कादम्बिनीं गांगुली का गूगल डूडल जारी किया, कादम्बनीं गांगुली को याद किया जाता है–भारत की पहली स्नातक के तौर पर, भारत की पहली शिक्षित डाक्टर बननें वाली पहली महिला के तौर पर, व इस डूडल को बेंगलुरु के कलाकार ओड्रिजा ने चित्रित किया है।
- सरकारी सेवाओं के डिजिटलीकरण को आम जनमानस तक पहुचाऩें के लिए किस मंत्रालय नें उमंग ऐप्प को जारी किया है- इलेक्ट्रानिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय नें
- मांक फ्रूट की खेती किस भारतीय राज्य में पहली बार शुरू की गयी है- हिमांचल प्रदेश
- भारत की पहली पाड टैक्सी सेवा कहां से कहां तक चलेगी- नोएडा एयरपोर्ट से फिल्मसिटी तक
- विश्व अंतर्राष्ट्रीय न्याय दिवस World International Justice Day हाल ही में मनाया गया- 17 जुलाई
- भारत नें किस देश के साथ लोअर अरूण जल विद्युत परियोजना विकसित करनें के लिए 1.3 अरब डालर का समझौता किया है- नेपाल
- दुनियां के सबसे बड़े तैरते सौर ऊर्जा पैनल फार्म का उद्घाटन किस देश में किया गया है- सिंगापुर
- हरेला पर्व कहां मनाया जाता है- उत्तराखंड
- गर्भवती महिलाओं के लिए कोविड टीकाकरण अभियान ‘मातृकवचम’ को किस राज्य नें शुरू किया है- केरल
- दिल्ली सरकार नें रियल टाइम बस ट्रेकिंग सेवा के लिए किस कंपनीं के साथ समझौता किया है- गूगल
- 23 जुलाई 2021 टोकियो ओलम्पिक उदघाटन समारोह में ओलम्पिक लारेल पुरस्कार 2021 से सम्मानित होनें वाले मोहम्मद युनुस किस देश के निवासी हैं- बांग्लादेश
17 July Current Affairs PDF- Download Here
सभी प्रश्नों की पूरी विडियो व्याख्या के लिए यहां क्लिक करें
करंट अफेयर्स की मासिक पीडीएफ के लिए यहां क्लिक करें
जुलाई के अन्य दिनों की करंट अफेयर्स पीडीएफ के लिए यहां पर क्लिक करें