Download Current Affairs PDF-23 July 2021
♦हाल ही में यूपी कैबिनेट नें किस जिले मे स्थित सरधना के सलावा गांव में स्पोर्ट यूनिवर्सिटी के लिए जमीन पर मुहर लगा दी है
A.अलीगढ़
B.मेरठ
C.आगरा
D.गाजियाबाद
उत्तर- मेरठ
विवि में ग्रेजुएशन से लेकर पीएचडी तक की पढ़ाई कराई जायेगी।
इसमें लगभग 700 करोड़ रूपये का खर्च अनुमानित है।
♦हाल ही में गूगल नें अपनी किस सेवा को 30 सितंबर से बंद करनें की घोषणा की है
A.बुकमार्क्स
B.अनलिमिटेड ड्राइव स्पेश
C.गूगल प्लस
D.गूगल फोटोज
उत्तर-बुकमार्क्स
बुकमार्क्स सेवा को गूगल नें 2005 में शुरू किया था।
हजारो लोग इसका इस्तेमाल करते हैं।
बुकमार्क में सेव बुकमार्क, लिंक और नोट्स किसी भी अन्य डिवाइस में एक्सेस किया जा सकता है।
इसे कई थर्ड पार्टी एप्स भी इस्तेमाल करते हैं।
♦हाल ही में उत्तराखंड सरकार नें एमबीबीएस इंटर्न का मानदेय 7500 रूपेय से बढ़ाकर कितनें रूपये कर दिया
A.15000 रूपये
B.17000 रूपये
C.18000 रूपये
D.20000 रूपये
उत्तर-B
♦हाल ही में किसे मोहन बागान रत्न से सम्मानित किया गया है
A.आर के जैन
B.शिवाजी बनर्जी
C.रजनीकांत
D.सौरभ गांगुली
शिवाजी बनर्जी
पेले की कप्तानी वाले कोस्मोस क्लब के खिलाफ यहां 1977 में नुमाइशी फुटबॉल मैच खेलने वाले भारत के पूर्व गोलकीपर शिवाजी बनर्जी को मरणोपरांत मोहन बागान रत्न सम्मान प्रदान किया जायेगा ।
क्लब की कार्यकारी समिति के सदस्यों ने फीजी के स्ट्राइकर रॉय कृष्णा को वर्ष 2020 . 21 का सव्रश्रेष्ठ फुटबॉलर चुना जिनके शानदार प्रदर्शन के दम पर एटीके मोहन बागान इंडियन सुपर लीग में उपविजेता रहा ।
♦हाल ही में किस राज्य सरकार नें ‘अगर’ वृक्ष की व्यावसायिक खेती को बढ़ावा देनें की शुरूवात की है
A.केरल
B.तमिलनाडु
C.त्रिपुरा
D.उत्तर प्रदेश
उत्तर- त्रिपुरा
त्रिपुरा सरकार ने अगर पेड़ों की व्यावसायिक खेती को बढ़ावा देने के उद्देश्य से अगले तीन वर्षों में इस क्षेत्र से 2,000 करोड़ रुपये का कारोबार हासिल करने का लक्ष्य रखा है।
राज्य सरकार ने वित्त वर्ष 2021-22 में 75 हजार किलो अगर चिप्स और 1500 किलो अगर तेल को निर्यात करने की योजना बनाई है।
♦किस राज्य के हाईकोर्ट नें यूट्यूब पर लाइव कार्रवाई का प्रसारण कर पहली बार का रिकार्ड बनाया
A.गुजरात
B.उत्तर प्रदेश
C.महाराष्ट्र
D.हिमांचल प्रदेश
उत्तर- गुजरात
गुजरात उच्च न्यायालय ने पहली बार 26 अक्टूबर, 2020 से पहली बार प्रायोगिक आधार पर अदालत की कार्यवाही की लाइव स्ट्रीमिंग शुरू की थी, जिसे यूट्यूब के माध्यम से कोई भी देख सकता है. विज्ञप्ति में कहा गया है, ”यह प्रयोग अब तक आठ महीने से अधिक समय से सफलतापूर्वक जारी रहा है, जिसमें उच्च न्यायालय के आधिकारिक यूट्यूब चैनल को 65,000 से अधिक लोगों ने सब्सक्राइब किया है और 41 लाख से अधिक बार देखा गया है.”
♦निम्नलिखित में से किस कार्ड भुगतान नेटवर्क फर्म को भारत में डेटा स्टोर करनें के मुद्दे पर नए ग्राहको को आनबोर्ड करनें से रिजर्व बैंक नें पाबंदी लगा दी है
A.अमेरिकन एक्सप्रेस
B.मास्टर कार्ड
C.डाइनर्स क्लब
D.उपरोक्त सभी
उत्तर- D
रिजर्व बैंक के इस फैसले से यस बैंक, एक्सिस बैंक, और इंडसइंड बैंक सहित 5 निजी क्षेत्र के बैंक प्रभावित होंगे।
♦हाल ही में खबरो मे रहा ‘US India Business Council- USBIC’ का मुख्यालय कहां पर है
A.हेग नीदरलैंड
B.वाशिंगटन डीसी
C.नेरोबी केन्या
D.जिनेवा स्वीटजरलैडं
वाशिंगटन डीसी
1975 में गठित यूएस इंडिया बिजनेस काउन्सिल भारत और संयुक्त राज्य अमेरिका दोनो के निजी क्षेत्रो में निवेश के प्रवाह को बढ़ानें के लिए प्रोत्साहित करनें के लिए एक व्यावसायिक वकालत संगठन है।
हाल ही में केन्द्रीय वित्त और कार्पोरेट मामलो की मंत्री निर्मला सीतारमण नें विडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से USBIC को सम्बोधित किया है।
♦हाल ही में खबरो में आया पेगासस क्या है
A.स्पाईवेयर
B.एंटी वायरस
C.वायस रिकार्डर एप्प
- कोविड 19 टीका
उत्तर- स्पाईवेयर
मूल देश- इजराइल