Site icon StudywithGyanPrakash

Download Today Current Affairs PDF 11 July 2021

Download Today Current Affairs PDF 11 July 2021

Daily Current Affairs
11 जुलाई 2021
By- Study with Gyan Prakash

 हेनले पासपोर्ट इंडेक्स 2021 के अनुसार दुनियां का सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट किस देश का है- जापान
हेनले पासपोर्ट इंडेक्स 2021 में 1. जापान, 2.सिंगापुर, 3. दक्षिण कोरिया व जर्मनीं दोनों हैं।
भारत हेनले पासपोर्ट इंडेक्स में 90वें स्थान पर है। 2021 में भारत की रैंक-84। भारतीय कुल 58 देशों में वीजा मुक्त यात्रा कर सकते हैं।
 हाल ही में राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस कब मनाया गया- 9 जुलाई
 दुनियां का सबसे बड़ा रेत का महल (Sandcastle) कहां बनाया गया है- डेनमार्क
 हाल ही में अमेजन ने किस भारतीय राज्य में अपना पहला डिजिटल केन्द्र लांच किया है- गुजरात के सूरत शहर में
न्युज आन एयर रेडियो लाइव- स्ट्रीम ग्लौबल रैंकिंग 2021 में कौन सा देश शीर्ष पर है- भारत
 18 दर्रों को फतह करनें वाली पहली महिला बाईकर कौन बनी है- कंचना उगुशांदी
भारत की पहली यूपीआई आधारित कैशलैश पार्किंग सुविधा किसनें शुरू की है- दिल्ली मेट्रो
 हाल ही मे किस राज्य सरकार नें रणथम्भौर टाइगर रिजर्व, रामगढ़ विषधारी टाईगर रिजर्व, व मुकुन्दरा टाइगर रिजर्व को जोड़नें वाले एक टाईगर कारिडोर बनानें की घोषणा की है- राजस्थान
 भारत का पहला समुद्री मध्यस्थता केन्द्र किस राज्य में बनाय जा रहा है- गुजरात
 हाल ही में किस पूर्व क्रिकेटर नें प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 37 रन के लिए सर्वार्धिक 278 गेंदे खेलकर एक रिकार्ड बनाया है- हाशिम अमला
 हाल ही मे किस राज्य सरकार ने अपना ओवर द टाप OTT प्लेटफार्म बनानें की घोषणा की है- केरल
 हाल ही मे किस सोसल मीडिया साईट नें बुलेटिन नामक प्रकाशन और सदस्यता टूल के एक सेट की घोषणा की है, जिसका उद्देश्य अमेरिका में स्वतंत्र लेखको को बढ़ावा देना है- फेसबुक
आज की क्विज-
जुलाई 2021 में क्यूबा में आये उष्णकटिबंधीय तूफान का क्या नाम है
A.क्लाडेट
B.ईटा
C.एल्सा
D.डेल्टा
उत्तर देनें के लिए यहां पर क्लिक करें-
By- Study with Gyan Prakash

 

Download Todays Current Affairs PDF Here

Exit mobile version