Site icon StudywithGyanPrakash

EPI 2020 निर्यात तत्परता सूचकांक 2020

EPI-Export Preparedness Index (EPI) 2020. 

निर्यात तत्परता सूचकांक 2020

प्रश्न- 26 अगस्त 2020 को नीति आयोग  द्वारा जारी निर्यात तत्परता सूचकांक 2020 EPI 2020 में शीर्ष राज्य कौन है?

A. गुजरात

B. महाराष्ट्र

C. तमिलनाडु

D. उत्तर प्रदेश

उत्तर- प्रथम- गुजरात

द्वितीय स्थान- महाराष्ट्र

तृतीय स्थान- तमिलनाडु

 

ईपीआई का उद्देश्‍य चुनौतियों और अवसरों की पहचान करना, सरकारी नीतियों की कारगरता को बढ़ाना और सुविधाजनक नियामक ढांचे को प्रोत्‍साहन देना है । इस अवसर पर नीति आयोग उपाध्‍यक्ष डॉ. राजीव कुमार ने कहा कि विश्‍व के बाजार में भारत एक मजबूत निर्यातक बनने की क्षमता रखता है। उन्‍होंने कहा कि इस उद्देश्‍य को पूरा करने के लिए ईपीआई सूचकांक विभिन्‍न राज्‍यों की क्षमता को आंकता है।अभी जारी ईपीआई से पता लगा है कि निर्यात विविधता, यातायात संपर्क व्‍यवस्‍था और मूलभूत ढांचे के पैमाने पर अधिकांश भारतीय राज्‍यों का प्रदर्शन अच्‍छा रहा है। इसमें यह भी कहा गया है कि ज्‍यादातर तटवर्ती राज्‍यों का प्रदर्शन सबसे अच्‍छा रहा है और गुजरात, महाराष्‍ट्र और तमिलनाडु को शीर्ष तीन स्‍थान प्राप्‍त हुए हैं।

केन्द्र शासित प्रदेशो में दिल्ली सबसे ऊपर है।इसके बाद गोवा फिर चंडीगढ़ का स्थान है।

बिना तट वाले राज्यो में राजस्थान सबसे ऊपर है, फिर तेलंगाना व हरियाणा का नम्बर है।

पहाड़ी राज्यो में उत्तराखंड प्रथम, त्रिपुरा को दूसरा व हिमांचल प्रदेश को तीसरा स्थान मिला है।

 

 

 

 

 

Exit mobile version