जरूर जानें- पहला राज्य
- रोजगार गारंटी योजना शुरू करनें वाला पहला राज्य- महाराष्ट्र
- राष्ट्रीय रोजगार गारंटी कार्यक्रम (NREGA) लागू करनें वाला पहला राज्य- आन्ध्रप्रदेश ( 2 फरवरी 2006) , बदलापल्ली से
- खाद्य सुरक्षा कार्यक्रम जिसकी अधिसूचना 10 सितंबर 2013 को जारी हुई को लागू करने वाला पहला राज्य- छत्तीसगढ़
- पूर्ण स्वच्छता का दर्जा पाने वाला पहला राज्य- सिक्किम
- अब तक कितने राज्य पूर्ण स्वच्छता का दर्जा प्राप्त कर चुके हैं- 4
(सिक्किम 2016, हिमांचल प्रदेश, केरल और अरूणांचल प्रदेश 2017)
- ट्रांसजेनिक खेती करनें वाला पहला राज्य- महाराष्ट्र
- स्वच्छ भारत मिशन की शुरूआत- 2 अक्टूबर 2014 को
- स्वच्छ भारत मिशन को कब तक पूरा कर लिया जायेगा- 2 अक्टूबर 2019 तक
- वह राज्य जहां पहली बार राष्ट्रपति शासन लागू हुआ- पंजाब
- विशेष बाघ दल गठित करनें वाला पहला राज्य कौन है- कर्नाटक
- भूमि सेना का गठन करनें वाला पहला राज्य कौन है- उत्तर प्रदेश
- मध्यान्ह भोजन योजना को सबसे पहले किस राज्य ने शुरू किया- तमिलनाडू 1960 मे
- लोकायुक्त की नियुक्ति करनें वाला पहला राज्य- महाराष्ट्र
- महिला बैंक स्थापित करने वाला पहला राज्य- महाराष्ट्र
- सूचना का अधिकार लागू करने वाला पहला राज्य- तमिलनाडु
- भारत की संसद ने सूचना का अधिकार कानून कब पारित किया- 12 मई 2005
- भारत के राष्ट्रपति ने कब सूचना के कानून अधिकार को अपनी मंजूरी दी- 15 जून 2005
- पंचायती राज स्थापित करनें वाला पहला राज्य कौन है- राजस्थान
- संस्कृत को राजकीय भाषा का दर्जा देने वाला राज्य है- उत्तराखंड
- वैट लागू करने वाला पहला राज्य- हरियाणा
- जीएसटी लागू करने वाला पहला राज्य- असम
- भाषायी आधार पर गठित होने वाला पहला राज्य- आन्ध्रप्रदेश 1 अक्टूबर 1953 को
- पूर्ण साक्षर राज्य का दर्जा पाने वाला पहला राज्य- केरल
- प्लास्टिग बैग को प्रतिबंधित करने वाला पहला राज्य बना- हिमांचल प्रदेश