भौगौलिक संकेत 2019, GT Tag 2019, Geographical Indication 2019
2019 में जीआई टैग GI Tag पाये वस्तुओं के नाम
क्या है जीआई टैग?
किसी क्षेत्र विशेष के उत्पादों को जियोग्रॉफिल इंडीकेशन टैग (जीआई टैग) से खास पहचान मिलती है. चंदेरी की साड़ी, कांजीवरम की साड़ी, दार्जिलिंग चाय और मलिहाबादी आम समेत अब तक 300 से ज्यादा उत्पादों को जीआई मिल चुका है.
प्रश्न 1. किस राज्य के वस्तुओं को सबसे ज्यादा जीआई टैग मिला है?
उत्तर- कर्नाटक
प्रश्न 2. सबसे पहले उत्पाद का नाम बताईए, जिसे जीआई टैग मिला था?
उत्तर- दार्जिलिंग की चाय को 2005 में सबसे पहला जीआई टैग मिला था।
प्रश्न 3. गन्ने के रस से पूर्ण रूप से प्राकृतिक तरीके से बनाया जानें वाला मरयूर गुड़ जिसे हाल ही में जीआई टैग मिला है, किस राज्य का उत्पाद है
उत्तर- मरयूर गुड़- जिला इडुक्की, केरल
प्रश्न 4. हाल ही में तीन प्रकार की हल्दी को भौगोलकि संकेत प्राप्त हुआ है, ये कौन कौन सी हल्दी है और किस राज्य से सम्बन्धित है?
A. इरोड हल्दी- इरोड, तमिलनाडु
B. सांगली हल्दी- महाराष्ट्र
C. कंधमाल हल्दी – उड़ीसा
प्रश्न 5. वर्ष 2019 में 5 प्रकार की काफी को भौगोलिक संकेतक प्राप्त हुआ, नाम और प्रदेश
उत्तर- 1. अराकू वैली अराबिका काफी- विशाखापतनम आन्ध्रप्रदेश
2. बाबाबुदनगीरीज अरेबिका काफी- चिकमंगलूर में, कर्नाटक
3. वायनाड रोबस्टा काफी- जनपद- वायनाड, केरल
4. चिकमंगलूर अरेबिका काफी- कर्नाटक
5. कुर्ग अरेबिका काफी – कोडागू, कर्नाटक
प्रश्न 6. वर्ष 2019 में दो प्रकार की सुपारी को जीआई टैग मिला है, ये हैं
उत्तर- 1. तिरूर सुपारी- केरल
2. सिरसी सुपारी- तमिलनाडु
प्रश्न 7. काला जीरा और खुरबनी का तेल ( चूली का तेल) को हाल ही में जीआई टैग मिला है , ये किस प्रदेश के उत्पाद है
उत्तर- हिमांचल प्रदेश
महाबलेश्वर स्ट्रॉबेरी, जयपुर के ब्लू पोटरी, बनारसी साड़ी और तिरुपति के लड्डू और मध्य प्रदेश के झाबुआ के कड़कनाथ मुर्गा सहित कई उत्पादों को जीआई टैग मिल चुका है.
कांगड़ा की पेंटिंग, नागपुर का संतरा और कश्मीर का पश्मीना भी जीआई पहचान वाले उत्पाद हैं.
प्रश्न 8. कोडाईकनाल मलाई पूंडू जो कि एक प्रकार का पहाड़ी लहसुन ( गार्लिक) है को भौगोलिक संकेत मिला है, ये किस प्रदेश से सम्बन्धित है
उत्तर- कोडाईकैनाल मलाई पूंडू लहसुन- तमिलनाडु
प्रश्न 9. कोल्हापुरी चप्पल के लिए किन दो राज्यों के 8 स्थानों को जीआई टैग दिया गया है?
उत्तर- महाराष्ट्र और कर्नाटक
प्रश्न 10- जीराफूल चावल जो अपनीं विशेष गंध के लिए जाना जाता है, भौगोलिक संकेत प्राप्त कर चुका है, कहां का उत्पाद है?
उत्तर- जीराफूल- छत्तीसगढ़
प्रश्न 11. “तिरूभुवनम” नामक रेशमी साड़ी जिसे भौगौलिक संकेत प्राप्त हुआ है, किस प्रदेश का उत्पाद है?
उत्तर- तमिलनाडु
प्रश्न 12- पथमाडाई चटाई किस राज्य का उत्पाद है ?
उत्तर- तमिलनाडु
प्रश्न 13- पलानीं पंचामृतम जो कि अरिलमिगु दंडायुत्पनिस्वामी मंदिर का प्रसाद है और भौगोलिक संकेत प्राप्त कर चुका है, ये मंदिर किस राज्य में स्थित है?
उत्तर- तमिलनाडु
प्रश्न 14. ताव्लोहोपुआन नामक वस्त्र और मिजो पोन्चई नामक चटाई को हाल ही में जीआई टेग मिला है,यह किस राज्य का उत्पाद है?
उत्तर- मिजोरम
प्रश्न 15- हाल ही में पश्चिम बंगाल के रसगुल्ला के बाद किस प्रदेश के रसगोला ( रसगुल्ला) को भी जीआई टैग दे दिया गया?
उत्तर- ओडिशा
nitesh sharma says
sr please provide these notes in pdf format