Site icon StudywithGyanPrakash

Global Climate Risk Index 2021 । वैश्विक जलवायु जोखिम सूचकांक 2021

Global Climate Risk Index 2021 ।

वैश्विक जलवायु जोखिम सूचकांक 2021

नीदरलैंड में शुरू हुए वैश्विक अनुकूलन शिखर सम्मेलन (Global Adaptation Summit 2021) से पहले Global Climate Risk Index 2021 रिपोर्ट को जारी किया गया है.

रिपोर्ट के मुताबिक साल 2000 से 2019 के बीच जलवायु परिवर्तन (Climate Change) और मौसम से जुड़ी 11,000 भयानक घटनाओं के कारण करीब 4,75,000 से अधिक लोगों ने अपनी जान गंवाई और लगभग 2.56 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर का नुकसान हुआ.

वैश्विक जलवायु जोखिम सूचकांक-2021 के अनुसार, 2019 में जलवायु परिवर्तन से सबसे अधिक प्रभावित देशों में भारत सातवें स्थान पर है

क्या है वैश्विक जलवायु जोखिम सूचकांक?
Global Climate Risk Index?

इस सूची में मोजाम्बिक, जिम्बाब्वे, बहामास, जापान, मलावी और अफगानिस्तान, भारत से पहले के स्थानों पर यथाक्रम मौजूद हैं.

2019 की घटनाओं के आधार पर भारत को सातवां स्थान प्राप्त हुआ है.

20 सालों की बात करें तो पोर्टो रीको, म्यांमार और हैती ऐसे देश हैं जो जलवायु परिवर्तन से सबसे ज्यादा प्रभावित  हुए हैं.

वैश्विक जलवायु जोखिम सूचकांक-2021 में भारत की स्थिति-

Download PDF- Click Here

Exit mobile version