Table of Contents
Government Jobs for B.Ed Only बीएड करनें के फायदे
नमस्कार दोस्तो
इस आर्टिकल में हम चर्चा करेंगे कि बीएड करनें के बाद आप कहां कहां सरकारी नौकरी प्राप्त कर अपना शानदार कैरियर बना सकते है. 11 अगस्त 2023 को सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद बीएड प्रायमरी शिक्षक भर्ती से 11 अगस्त 2023 के बाद से बाहर हो गया है. ऐसी स्थिति में बीएड को लेकर कई सारे संशय अभ्यर्थियों के मन में है कि वे बीएड करें या न करें.
कई सारे अभ्यर्थियो नें हमसे सवाल किये है कि बीएड करनें के बाद कहां कहां उन्हे कैरियर के लिए अवसर उपलब्ध है. तो यहां हम डीटेल्स में आपसे चर्चा कर रहे है कि बीएड के बाद आप कहां कहां अपना कैरियर बना सकते है.
TGT PGT Exam
बीएड करने के बाद आप टीजीटी पीजीटी टीचर बननें की योग्यता धारण कर लेते है. यूपी टीजीटी में बीएड की डिमांड की जाती है लेकिन पीजीटी के लिए यूपी में अभी भी बीएड नही मांगा जाता है. लेकिन अन्य राज्यों तथा DSSSB, KVS, NVS, EMRS आदि संस्थाओ में यदि आप पीजीटी टीचर के लिए आवेदन करते है तो आपसे बीएड की डिमांड की जाती है. इसलिए यदि आप टीजीटी या पीजीटी शिक्षक बनना चाहते है तो बीएड आपके लिए एक अच्छा विकल्प है.
डाईट प्रवक्ता (UPPSC Senior Lecturer DIET)-
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के द्वारा समय समय पर पीसीएस परीक्षा के नोटिफिकेशन में इस पद के लिए भी विज्ञापन जारी किया जाता है. सीनियर डाईट प्रवक्ता बननें के लिए आपसे पोस्टग्रेजुएट के साथ बीएड की डिमांड की जाती है साथ ही यहां 21 से 40 साल की उम्र सीमा निर्धारित है. उत्तर प्रदेश के अभ्यर्थियों को नियमानुसार आयुसीमा में छूट भी दी जाती है. चयन परीक्षा दो चरणो में होती है प्री व मेन्स
B.Ed Assistant Professor Vacancy-
UPHESC के द्वारा विज्ञापन संख्या 51 में बीएड प्रवक्ता के पद के लिए भी विज्ञापन जारी किये गये है. जिसके लिए योग्यता में बीएड के बाद M.A.(Education) व NET or PhD की मांग की गयी है. कोई ऊपरी उम्रसीमा निर्धारित नही होती है. सभी उम्र के अभ्यर्थी आवेदन कर सकते है. अधिक जानकारी हेतु विज्ञापन देखे, विज्ञापन संख्या 51 के लिए आवेदन 2022 में ही ले लिए गये थे. अगली भर्ती का विज्ञापन 2024 के अंत तक या अगले वर्ष जारी हो सकते है.
Education Assistant Professor
देश या प्रदेश के विभिन्न विश्व विद्यालयों या डिग्री कालेज में शिक्षा शास्त्र के असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती के लिए विज्ञापन जारी होते है. जिसमें अभ्यर्थी से बीएड के बाद एमएड या एम ए इन एजुकेशन की मांग की जाती है. साथ ही आपको नेट या पीएचडी की परीक्षा पास होनी चाहिए.
खंड शिक्षा अधिकारी भर्ती
BEO Block Education Officer
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के द्वारा खंड शिक्षा अधिकारी भर्ती के लिए समय समय पर विज्ञापन जारी होते है जिसमें योग्यता बीएड रहती है. साथ ही उम्र सीमा 21 से 40 साल निर्धारित की गयी है. उप्र के रिजर्व कटेगरी के अभ्यर्थियों को उम्र सीमा में 5 साल की छूट अनुमन्य है. चयन प्रक्रिया दो चरणो में है. प्रारम्भिक परीक्षा व मुख्य परीक्षा
GIC Principal Vacancy
UPPSC के द्वारा इस पद हेतु विज्ञापन पीसीेएस के विज्ञापन में ही निकाला जाता है. जिसमे योग्यता के तौर पर मांग की जाती है कि अभ्यर्थी पोस्ट ग्रेजुएट हो , बीएड हो साथ ही तीन वर्ष अध्यापन का अनुभव रखता हो.
Private Teachers/ Contract Teachers Vacancy
समय समय पर देश के विभिन्न प्राईवेट स्कूलो से जहां अच्छी खासी सेलरी मिलती है से कांट्रैक्ट बेस पर टीजीटी पीजीटी शिक्षक भर्ती का विज्ञापन जारी होता है. बीएड अभ्यर्थी अपनें विषय पर आवेदन करके अच्छी खासी सेलरी के साथ नौकरी पा सकते है. साथ ही उप्र कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयो में भी तथा दिल्ली व अन्य राज्यो में गेस्ट टीचर या कांट्रैक्ट टीचर की भर्ती भी होती रहती है.
बीएड किए हुए अभ्यर्थी अगर चाहे तो अपना स्कूल डालकर भी देश प्रदेश व समाज की सेवा करके अपना भी नाम रोशन कर सकते है . और स्वयं प्रिसिंपल या शिक्षक के तौर पर काम कर सकते है.
मतलब ये है कि प्रायमरी से भले ही बीएड बाहर हो गया हो लेकिन बीएड के लिए अवसरों की संख्या कम नही हुई है.
अधिक जानकारी के लिए आप हमारा विडियो लेक्चर सुन सकते है. यहां क्लिक करें