Site icon StudywithGyanPrakash

Gramin Parivesh Test for Lekhpal Exams etc

Gramin Parivesh Test for Lekhpal Exams etc

लेखपाल भर्ती परीक्षा

सामान्य ज्ञान व ग्रामीण परिवेश टेस्ट

1).भारतीय कांग्रेस कहां पर उदारवादियों और उग्रवादियों दो भागो में विभाजित हो गयी थी

A.सूरत अधिवेशन 1907

B.लाहौर अधिवेशन 1909

C.कलकत्ता अधिवेशन 1916

D.करांची अधिवेशन 1913

 उत्तर-सूरत अधिवेशन 1907, अध्यक्ष- रास बिहारी बोस

 

2).कार्डमम पहाड़ियां किन राज्यों की सीमा पर स्थित है

A.कर्नाटक व तमिलनाडु          B.कर्नाटक व केरल

C.केरल तमिलनाडु          D.तमिलनाडु व आन्ध्र प्रदेश

उत्तर-C. भारत की सबसे दक्षिणी पहाड़ी

 

3).कम्प्यूटर शब्दावली में MIPS क्या है

A.मेमोरी ईमेल प्रोसेसिंग यूनिट

B.मिलियन इन्ट्रक्सन पर सेकेन्ड

C.मार्जिनल इनपुट स्टोरेज

D.माइक्रो इन्फार्मेशन प्रोसेसिंग स्टोरेज

 

उत्तर-B

 

4).जारवा जनजाति कहां पाई जाती है

A.आन्ध्र प्रदेश

B.झारखंड

C.अंडमान निकोबार

D.उत्तराखंड

उत्तर-C

 

5).भारत में निम्न शैल तंत्रो में से किसमें लौह अयस्क के प्रमुख जमाव पाये जाते है

A.गोंडवाना तंत्र                 B.कुडप्पा तंत्र

C.धारवाड़ तंत्र                   D.विन्ध्य तंत्र

 

उत्तर-C

भारत में धारवाड़ युग की जलीय एवं आग्नेय शैलो में लौह अयस्क की प्राप्ति होती है. इसमें मैग्नेटाईल, हैमेटाईट, सिडेराईट, लीमा नाईट, तथा लेटराईट प्रमुख है.

 6).इब्नबतूता भारत मे किसके शासन काल में आया

A.बहलोल लोदी

B.फिरोज तुगलक

C.गयासुद्दीन तुगलक

D.मुहम्मद बिन तुगलक

 

उत्तर-D

तुगलक वंश के शासक मो.बिन तुगलक 1333 में मोरक्को अफ्रीका निवासी इब्नबतूता भारत आया. इब्नबतूता ने रेहला नामक किताब लिखी है.

 7).भारतीय संविधान का कौन सा भाग संविधान की आत्मा कहलाता है

A.मूल अधिकार

B.राज्य की नीति के निदेशक तत्व

C.उद्देशिका

D.संविधानिक उपचारो का अधिकार

 उत्तर-D

अनुच्छेद 32, की ओर इंगित करते हुए डा. बी आर अम्बेडकर नें इसे संविधान की आत्मा कहा है.

 

8).सोलह महाजनपदो का उल्लेख है

A.महाभारत में                   B.रामायण में

C.अंगुत्तर निकाय में            D.ललित विस्तार में

उत्तर-C

बौद्ध ग्रंथ अंगुत्तर निकाय  मे 16 महाजनपदो का वर्ण न मिलता है.

 

9.विश्व निवेश रिपोर्ट किसके द्वारा जारी की जाती है

A.विश्व व्यापार संगठन

B.विश्व बैंक

C.अंकटाड

D.न्यु डेवलपमेंट बैंक

 

उत्तर-अंकटाड

21 जून‚ 2021 को अंकटाड (UNCTAD: United Nations Conference on Trade and Development) द्वारा विश्व निवेश रिपोर्ट (World Investment Report), 2021 जारी की गई।

इस रिपोर्ट का यह 31वां संस्करण है।

इसका मुख्य विषय है-“Investing in Sustainable Recovery”

 

10.संविधान सभा के संवैधानिक सलाहकार कौन थे

A.सच्चिदानंद सिनहा

B.के एम मुंशी

C.बी एन राव

D.टी टी कृष्णामाचारी

 

उत्तर-C

 11.चित्रकला की मुगल शैली को किसने प्रारम्भ किया था

A.जहाँगीर

B.अकबर

C.शाहजहां

D.हुमायूँ नें

 

उत्तर-D

हुमायूँ के समय फारसी चित्रकार मीर सैयद अली तथा अब्दुल समद था. मीर सैयद अली को हुमायूँ नें नादिर उल अस्र की उपाधि दी थी.

 12.संसार का सर्वार्धिक व्यस्त महासागरीय मार्ग कौन सा है

A.हिंद महासागर

B.उत्तरी अटलांटिक महासागर

C.दक्षिणी अटलांटिक महासागर

D.प्रशांत महासागर

 उत्तर-B

यह संयुक्त राज्य अमेरिका के पूर्वी तटीय भाग व पश्चिमी यूरोप के मध्य सम्पर्क मार्ग है. विश्व के 55 बड़े बंदरगाहो में से 28 इसी मार्ग से आते है

 13).स्वराज मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है और मै इसे लेकर ही रहूंगा. यह कथन तिलक नें किस अधिवेशन में दिया

A.बनारस 1905

B.कलकत्ता 1906

C.सूरत 1907

D.लखनऊ 1916

 

उत्तर-D

इससे पहले दादा भाई नौरौजी ने 1906 में कांग्रेस के मंच से स्वराज की मांग की थी.

 14).पाईरोमीटर का प्रयोग होता है

A.वायुदाब मापी

B.आर्द्रता मापन

C.उच्च तापमान

D.भूकंप की तीव्रता

 

उत्तर-उच्च तापमान

800’C – 4000’C. इससे दूरस्थ वस्तुओं का ताप भी माप सकते हैं

 

 15).निम्नलिखित घटनाओ पर ध्यान दे और कालानुक्रम में व्यवस्थित करें

1.गरीबी हटाओ

2.बैंको का राष्ट्रीयकरण

3.हरित क्रान्ति का प्रारम्भ

कूट

A.1,2,3

B.3,2,1

C.2,1,3

D.3,1,2

उत्तर-B

हरित क्रान्ति- 1966-67

14 बैंको का राष्ट्रीयकरण-1969

गरीबी हटाओ नारा- 1971

ग्रामीण परिवेश के प्रश्न

16.उत्तर प्रदेश मे प्रतिवर्ष किसान सम्मान दिवस के रूप में मनाया जाता है

A.23 नवंबर

B.23 दिसंबर

C.23 सितंबर

D.23 मार्च

 

उत्तर-National Farmers Day 2021: 23 दिसंबर 1902 को भारत के पांचवें प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह(Chaudhary charan singh) का जन्म हुआ था। शुरूवात- 2001

 17.ग्रामीण महिलाओ को आर्थिक सुरक्षा प्रदान करनें एवं उनसे बचत की प्रवृत्ति प्रोत्साहन देने के लिए महिला समृद्धि योजना कब प्रारम्भ की गयी थी

A.2 अक्टूबर 1992

B.2 अक्टूबर 1993

C.2 अक्टूबर 1995

D.1 जनवरी 1996

 उत्तर-2 अक्टूबर 1993

 

18.बैगा जनजाति प्रदेश के किस जनपद में निवास करती है

A.सोनभद्र

B.ललितपुर

C.गाजीपुर

D.जौनपुर

 

उत्तर- सोनभद्र

 

19.सामुदायिक विकास योजना कब शुरू हुई

A.1952

B.1960

C.1965

D.1969

 उत्तर-1952

 20.प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना कब प्रारम्भ हुई

  1. 1999

B.2000

C.2001

D.2002

 

उत्तर-2001

 

  1. निम्नलिखित मे कौन सी फसल खाद्य सुरक्षा मिशन में शामिल नही है

A.दलहन

B.चावल

C.गेहूं

D.मोटे अनाज

E.उपरोक्त सभी

22.जवाहर रोजगार योजना की एक उपयोजना के रूप में इन्दिरा आवास योजना कब शुरू की गयी

A.वर्ष 1985

B.वर्ष 1986

C.वर्ष 1987

D.वर्ष 1988

 

उत्तर-A

 

23.राष्ट्रीय बागवानी मिशन कब शुरू किया गया

A.मई 2004

B.मई 2005

C.मई 2006

D.मई 2007

उत्तर-B

 

24.एक एकड़ कितने वर्गगज के बराबर होता है

A.4840

B.2025

C.4425

D.3025

 

उत्तर-A

 

  1. राष्ट्रीय कृषि बीमा योजना भारत में कब शुरू हुई

A.1997-98

B.1998-99

C.1999-2000

D.2000-2001

 

उत्तर-C

 

टेस्ट योर प्रीपेरेशन- नीचे कमेंट करके उत्तर दीजिए

उत्तर प्रदेश में किसान बही योजना कब लागू की गयी

A.1982

B.1975

C.1995

D.1992

Exit mobile version