Site icon StudywithGyanPrakash

IB recruitment 2023- Junior Intelligence Officer 797 post Apply online

IB recruitment 2023- Junior Intelligence Officer 797 post Apply online

IB Recruitment 2023: इंटेलिजेंस ब्यूरो में 797 पदों पर भर्ती

IB JIO Recruitment 2023:  केंद्रीय गृह मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले इंटेलिजेंस ब्यूरो ( आईबी ) में जूनियर इंटेलिजेंस ऑफिसर (जेआईओ), ग्रेड II (टेक्निकल) के 797 पदों पर भर्ती निकाली गई है। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया आज 3 जून से शुरू होगी। एप्लाई करने की अंतिम तिथि 23 जून है। रिक्त पदों में 325 पद अनारक्षित हैं।  ईडब्ल्यूएस के 79, ओबीसी के 215, एससी के 119  और एसटी के 59 पद हैं।

योग्यता 
इलेक्ट्रॉनिक्स या इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलिकम्युनिकेशन या कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग में डिप्लोमा किया होनाा चाहिए। या इलेक्ट्रॉनिक्स या कंप्यूटर साइंस या फिजिक्स या मैथमेटिक्स में बीएससी या कंप्यूटर अप्लीकेशन में बैचलर डिग्री जरूरी है।

आयु सीमा – 18 से 27 साल के बीच।आयु की गणना 23 जून 2023 से होगी।

आवेदन फीस 
अनारक्षित, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी- 500 रुपये
अन्य-450 रुपये।

परीक्षा पैटर्न
लिखित परीक्षा में 100 MCQ टाइम प्रश्न पूछे जाएंगे। हर प्रश्न 1 अंक का होगा। लिखित परीक्षा में 1/4 की नेगेटिव मार्किंग रहेगी। पेपर 2 घंटे का रहेगा। 25 फीसदी प्रश्न जनरल एबिलिटी से और 75 फीसदी  मांगी गई योग्यता से होंगे।

चयन – ऑनलाइन लिखित परीक्षा, स्किल टेस्ट और अंत में इंटरव्यू।

Apply Online / Download Notification- click Here

Exit mobile version