Site icon StudywithGyanPrakash

ICC T20 World Cup 2022 MCQ UPSC SSC all Exams

ICC T20 World Cup 2022 MCQ UPSC SSC all Exams

Q). टी 20 विश्वकप 2022 की कौन सी टीम विजेता रही

A.भारत                     B.आस्ट्रेलिया

C.पाकिस्तान              D.इंग्लैंड

उत्तर-इंग्लैंड

आयोजन- मेलबर्न आस्ट्रेलिया

इंग्लैंड की 5 विकेट से जीत, 6 गेंद बाकी

पाकिस्तान- 137/8 इंग्लैंड 138/5 (19/20)

T20 विश्वकप की शुरूवात- 2007 से, विजेता- भारत

Q).टी 20 वर्ल्ड कप 2022 के प्लेयर आफ द टुर्नामेंट का खिताब किसे मिला

A.विराट कोहली

B.सैम करन

C.तिलक दिलशानें

D.रोहित शर्मा

उत्तर-B

पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल में इंग्लैंड की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले बाएं हाथ के तेज गेंदबाज सैम करन को टी20 विश्वकप 2022 का टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया। चोट से उबरने के बाद वापसी करने वाले करन को फाइनल में मैन ऑफ द मैच भी चुना गया। उन्होंने चार ओवर में 12 रन देकर तीन विकेट लिए।

Q).2022 में आईसीसी पुरूष टी20 विश्व कप का कौन सा संस्करण आयोजित किया गया

A.पाचवां                        B.छठा

C.सातवां                       D.आठवां

उत्तर-आठवां

Q).2007 में आईसीसी टी20 वर्लड कप के पहले संस्करण का आयोजन कहां किया गया था

A.आस्ट्रेलिया                  B.भारत

C.दक्षिण अफ्रीका               D.उपरोक्त कोई नहीं

उत्तर-दक्षिण अफ्रीका

Q).निम्न में से कौन सी टीमे हैं जिन्होनें दो -दो बार टी20 वर्ल्ड कप को जीता है

A.वेस्ट इंडीज

B.इंग्लैड

C.वेस्ट इंडीज और इंग्लैड दोनो

D.भारत

उत्तर-C

 

Q). आईसीसी टी 20 वल्ड कप 2024 का आयोजन कहां होगा

  1. United States
  2. West Indies

C.उपरोक्त दोनों

D.भारत

उत्तर-C

The 2024 ICC Men’s T20 World Cup will be the ninth ICC Men’s T20 World Cup, an international Twenty20 cricket tournament. It is scheduled to be played in June 2024 in the West Indies and the United States. It will be the first ICC World Cup tournament to feature matches played in the United States.

2026 का टी20 वर्ल्ड कप – भारत और श्रीलंका में तथा

2028 का आयोजन- आस्ट्रेलिया और न्युजीलैड में होगा.

 

Q).टी 20 वर्ल्ड कप 2022 में सर्वार्धिक रन बनाने वाले खिलाड़ी है

A.वनिन्दु हासारंगा

B.विराट कोहली

C.बेन स्टोक्स

D.सैम कर्रन

उत्तर-विराट कोहली-296 रन

Q).आईसीसी टी 20 वर्ल्ड कप 2022 के फाईनल में मैन आफ द मैच किसे चुना गया

A.सैम कर्रन

B.बेन स्टोक्स

C.विराट कोहली

D.मोहम्मद इरफान

उत्तर-सैम कर्रन

पाकिस्तान के खिलाफ मिली इस ऐतिहासिक जीत में ऑल-राउंडर बेन स्टोक्स (Ben Stokes) और तेज गेंदबाज सैम कर्रन (Sam Curran) ने सबसे बड़ी भूमिका निभाई.

जहां सैम कर्रन ने अपनी धारदार गेंदबाजी से पाकिस्तान के बैट्समैन की कमर तोड़ दी तो वहीं बेन स्टोक्स ने मुसीबत में दिख रही इंग्लैंड को न सिर्फ संभाला बल्कि अंत तक क्रीज पर डटे रहकर अपनी टीम को वर्ल्ड चैंपियन भी बनाया.

सैम कर्रन को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए फाइनल मुकाबले का प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. इसके साथ ही उन्हें टी20 विश्व कप 2022 के लिए प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भी चुना गया.

Q).आईसीसी टी 20 वर्ल्ड कप 2022 का आयोजन कहां पर किया गया

A.आस्ट्रेलिया

B.भारत

C.न्युजीलैंड

D.श्रीलंका

उत्तर- मेलबर्न आस्ट्रेलिया
Exit mobile version