Indian Constitution and Polity MCQs
भारतीय संविधान व राजव्यवस्था के महत्वपूर्ण प्रश्न
भारतीय संविधान व राजव्यवस्था
TOP 30 QUESTIONS
1. निम्मलिखित में से भारत के संविधान के किसमें पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन तथा वन व वन्यजीवन की रक्षा के प्रावधान पाये जाते है-
a) केवल राज्य के नीति निर्देशक तत्वों में
b) केवल मूल कर्तव्यों में
c) A और B दोनों
d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Answer-c
भारतीय संविधान के 42वें संशोधन की धारा 48 ए के अन्तर्गत इस बात का प्रावधान है कि देश में वनऔर वन्यजीव की रक्षा करना राज्य का कर्तव्य है।जो राज्य के नीति निर्देशक तत्वो में आता है।
अनुच्छेद 51 (ए) (जी) जो कि मौलिक अधिकारों से सम्बन्धित है के अन्तर्गत भी प्राकृतिक पर्यावरण की रक्षा का प्रावधान है।
2. पंचायतों के संदर्भ में निम्नलिखित में कौन सा कथन सही है?
1. 50% सीटें अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति की महिलाओं के लिए आरक्षित होंगी
2. ग्रामसभा एक निकाय है जिसमें गांव के रहनें वाले सभी लोग होते हैं
3. मध्यवर्ती स्तर पर एक पंचायत होगी
नीचे दिये गये कूट का प्रयोग करते हुए सही उत्तर चुनिए
केवल 1
2 और 3
1 और 2
केवल 3
Answer-D
अनुच्छेद 243 D अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित स्थानों में से एक तिहाई महिलाओं के लिए आरक्षित होंगे तथा यह आरक्षण महिलाओं के लिए आरक्षित कुल एक तिहाई स्थानों में सम्मिलित होगा। अनुच्छेद 243- ग्रामसभा किसी ग्राम से सम्बन्धित निर्वाचक नामावली में रजिस्टीकृत व्यक्तियों से मिलकर बना निकाय है।
3. किसनें कहा, ‘भारत एक अर्धसंघात्मक राज्य है’ है।
लार्ड ब्राइस
आईबर जैनिग्स
एच जे लास्की
के सी व्हीयर
4. कथन: केन्द्रीय कानूनों का संविधानिक वैधता के सम्बन्ध में भारत के सर्वोच्च न्यायालय की अनन्य आधिकारिता है
कारण- सर्वोच्च न्यायालय भारतीय संविधान का संरक्षक है।
कूट-
a) कथन व कारण दोनों सही है। कारण कथन की सही व्याख्या है
b) कथन व कारण दोनों सही है, कारण कथन की व्याख्या नही है
c) कथन सही है, कारण गलत है
d) कारण सही है, कथन गलत है
5. भारत में राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस मनाया जाता है
a) 26 जनवरी
b) 2 अक्टूबर
c) 21 अप्रैल
d) 24 अप्रैल
नये पंचायती राज अधिनियम (73वां संविधान संशोधन) 24 अप्रैल 1994 से पूरे भारत के राज्यों में लागू हुआ था।
6. 42वे संविधान संशोधन द्वारा किस अनुच्छेद के माध्यम से श्रमिकों की प्रबन्धन में भागीदारी सुनिश्चित की गयी
a) अनुच्छेद 38
b) अनुच्छेद 39 A
c) अनुच्छेद 45
d) अनुच्छेद 43 A
7. संविधान की प्रस्तावना का विधिक स्वरूप क्या है?
a) यह लागू किया जा सकता है
b) यह लागू नहीं किया जा सकता है
c) विशेष परिस्थितियो मे लागू किया जा सकता है
d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
8. भारतीय संविधान के अनुच्छेद 162 के शीर्षक के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से कौन सा सही है
a) राज्य की कार्यपालिका शक्ति
b) राज्यपाल के कार्यालय के लिए शर्तें
c) राज्यपाल की पदावधि
d) राज्य की कार्यपालिका शक्ति का विस्तार
9. भारत में वित्त आयोग के सदस्यों के रूप में नियुक्त होनें के लिए योग्यता कौन निर्धारित करता है
a) भारत का राष्ट्रपति
b) मंत्रिपरिषद
c) कानून द्वारा संसद
d) केन्द्रीय कैबिनेट
संसद नें वित्त आयोग अधिनियम 1951 को अधिनियमित किया है
10. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के तहत लोकसभा में अनुसूचित जातियों और जनजातियों के लिए आरक्षण दिया गया है-
a) अनुच्छेद 330
b) अनुच्छेद 332
c) अनुच्छेद 222
d) अनुच्छेद 345
11. सुप्रीम कोर्ट के जजों की संख्या कौन बदल सकता है
राष्ट्रपति आदेश
कानून द्वारा संसद
सुप्रीम कोर्ट की अधिसूचना
केन्द्र सरकार की अधिसूचना
12. भारतीय संविधान का कौन सा अनुच्छेद अल्पसंख्यकों को अपनीं मनपसंद शिक्षण संस्थाओ को स्थापित व संचालति करनें के अधिकार को संरक्षण देता है
a) अनुच्छेद 17
b) अनुच्छेद 22
c) अनुच्छेद 29
d) अनुच्छेद 30
13. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अधीन भारत के राष्ट्रपति को अध्यादेश जारी करनें की शक्ति प्राप्त है
a) अनुच्छेद 123
b) अनुच्छेद 234
c) अनुच्छेद 80
d) अनुच्छेद 156
अध्यादेश ऐसे कानून हैं , जिन्हें केंद्रीय मंत्रिमंडल की सिफारिश पर भारत के राष्ट्रपति (भारतीय संसद) द्वारा प्रख्यापित किया जाता है , जिसका संसद के अधिनियम के समान प्रभाव होगा । उन्हें केवल तभी जारी किया जा सकता है जब संसद सत्र में नहीं हो।
14. संविधान के किस अनुच्छेद में वर्णित है कि मंत्रिपरिषद लोक सभा के प्रति सामूहिक रूप से उत्तरदायी है
a) अनुच्छेद 75(3)
b) अनुच्छेद 76
c) अनुच्छेद 79(1)
d) उपरोक्त में से कोई नहीं
15. भारतीय संविधान का कौन सा अनुच्छेद अनुसूचित क्षेत्रों और जनजातिय क्षेत्रों के प्रशासन से सम्बन्धित है
a) अनुच्छेद 214
b) अनुच्छेद 240
c) अनुच्छेद 244
d) अनुच्छेद 248
16. भारतीय संविधान का कौन सा अनुच्छेद यह कहता है कि प्रधानमंत्री की नियुक्ति राष्ट्रपति द्वारा की जायेगी
a) अनुच्छेद 81 (1)
b) अनुच्छेद 59 (1)
c) अनुच्छेद 75 (1)
d) अनुच्छेद 81 (1)
17. कौन सा मौलिक अधिकार अल्पसंख्यकों के हितों के संरक्षण की बात करता है
a) शिक्षा का अधिकार
b) शोषण के विरूध अधिकार
c) संवैधानिक उपचारो का अधिकार
d) सांस्कृतिक और शैक्षिक अधिकार
अनुच्छेद 29 और 30 में दिये गये सांस्कृतिक और शैक्षिक अधिकार, उन्हे अपनीं विरासत का संरक्षण करनें और उसे भेदभाव से बचानें के लिए सक्षम बनाते हुए सांस्कृतिक, भाषायी, धार्मिक अल्पसंख्यकों के अधिकार रक्षा का उपाय है।
18. लोकसभा में कितनी सीट्स अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के प्रतिनिधियों के लिए आरक्षित है
a) 39
b) 85
c) 109
नये परिसीमन के बाद लोकसभा में अनुसूचित जातियों के लिए 84 स्थान और अनुसूचित जनजातियों के लिए 47 स्थान आरक्षित हैं। (अनुच्छेद 330) मूल संविधान में लोकसभा की सदस्य संख्या 500 नियत थी , अब 552 है। राज्यसभा के सदस्यों की संख्या 250 हो सकती है, वर्तमान मेंय ह 245 है।
19. भारतीय संविधान कितनें शब्दो का बना है
a) 40000
b) 60000
c) 80000
d) 120000
भारतीय संविधान को बनानें में 1,20,000 शब्दों का प्रयोग हुआ है। वर्तमान समय में संविधान में 395 अनुच्छेद, 22 भाग तथा 12 अनुसूचियां हैं
20. लोकसभा के पहले स्पीकर कौन थे
a) जी वी मावलंकर
b) सर्वपल्ली राधाकृष्णन
c) एम अनंथसयनम अयंगर
d) डा पी वी चेरियन
प्रथम लोकसभा का कार्यकाल 17 अप्रैल 1952 से 4 अप्रैल 1957 तक रहा। प्रथम लोकसभा अध्यक्ष- श्री जी वी मावलंकर तथा उपाध्यक्ष- अनंतसयनम थे।
21. भारत के संविधान की किस अनुसूची में असम, मेघालय, त्रिपुरा और मिजोरम राज्यो में जनजातीय क्षेत्रों के प्रशासन के सम्बन्ध में प्रावधान है
a) पांचवीं
b) दसवीं
c) छठी
d) चौथी
22. 73वें संविधान संशोधन,1992 के द्वारा भारतीय संविधान में …… शीर्षक से एक परिच्छेद IX जोड़ा गया जो अनुच्छेद 243 से 243 (O) के प्रावधान कवर करता है
a) अल्पसंख्यक
b) न्यायपालिका
c) पंचायत
d) सदन
73वें संविधान संशोधन (1992-93) के द्वारा संविधान में 11वीं अनूसूची जोड़ी गयी थी। इसमे पंचायती राज सम्बन्धी प्रावधानों को सम्मिलित किय गय था। इस संशोधन के द्वारा संविधान में भाग 9 जोड़ा गया।जिसमें अनुच्छेद 243 ( क से ण तक) जोड़ा गया है।
23. भारत के संविधान का कौन सा अनुच्छेद राष्ट्रीय महत्व के स्मारकों और स्थानों और वस्तुओं की सुरक्षा से सम्बन्धित है
a) अनुच्छेद 48
b) अनुच्छेद 48A
c) अनुच्छेद 49
d) अनुच्चेद 50
24. किसी नये राज्य के गठन के लिए भारतीय संविधान की किस अनुसूची में संशोधन करने की आवश्यक्ता होती है
a) पहली
b) दूसरी
c) तीसरी
d) चौथी
25. सर्वोच्च न्यायलय के न्यायाधीश पद पर नियुक्ति का पात्र होने के लिए किसी जज को उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में कितनें वर्षों की सेवा आवश्यक होती है
a) 5 वर्ष
b) 10 वर्ष
c) 15 वर्ष
d) 20 वर्ष
उच्चतम न्यायालय के गठन सम्बन्धी प्रावधान अनुच्छेद 124 में हैं।
26. संविधान के अनुच्छेद -1 में भारत को कहा गया है
a) परिसंघ
b) महासंघ
c) परिसंघ, प्रबल एकात्मक आधार के साथ
d) राज्यों का संघ
27. लिखित संविधान की अवधारणा सबसे पहले किस देश नें पेश की
a) संयुक्त राज्य अमेरिका
b) फ्रांस
c) ब्रिटेन
d) स्विटजरलैंड
28. भारतीय संविधान में शामिल नीति निर्देशक सिद्धान्त किसके संविधान से लिया गया है
a) कनाडा
b) अमेरिका
c) आस्ट्रेलिया
d) आयरलैंड
29. निम्नलिखित में किस अधिकार को डा. भीम राव अम्बेडकर नें ‘संविधान का हृदय व आत्मा’ कहा था
a) धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार
b) संपत्ति का अधिकार
c) समानता का अधिकार
d) संवैधानिक उपचारों का अधिकार
30. निम्न में कौन सा संशोधन अधिनियम ‘मिनी संविधान’ माना जाता है
a) 7वां संविधान संशोधन अधिनियम, 1956
b) 24वां संविधान संशोधन अधिनियम, 1971
c) 42वां संविधान संशोधन अधिनियम, 1976
d) 44वां संविधान संशोधन अधिनियम, 1978
Download Full PDF- Click Here
Study with Gyan Prakash