Site icon StudywithGyanPrakash

June 2021 One Liner Current Affairs 11 June

One Liner Current Affairs 11 June 2021

11 जून 2021
 अमरीका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने राष्ट्रपति पद संभालने के बाद पहली विदेश यात्रा किस देश में की है- ब्रिटेन
 आईपीएल के बाकी मैच 19 सितम्‍बर से 15 अक्‍तूबर तक किस देश में खेले जाएंगे- संयुक्त अरब अमीरात
 एशियाई गेम्स 1998 के स्वर्ण पदक विजेता डिंग्को सिंह का हाल ही में बीमारी से निधन हो गया, जिनका सम्बन्ध था- मुक्केबाजी
 हाल ही में वर्ष 2021 का पहला सूर्यग्रहण कब दिखायी दिया- 10 जून
 FIH Hockey5s World cup 2024 का आयोजन कहां पर होगा- ओमान
 World Accreditation Day हाल ही में कब मनाया गया- 9 जून
 ‘सुरक्षित हम सुरक्षित तुम’ अभियान को किसनें लांच किया है- नीति आयोग और पिरामल फाउन्डेशन के द्वारा
 द टाईम्स 50 मोस्ट डिजायरेबल वुमेन 2020 की सूची में कौन सी भारतीय अभिनेत्री शीर्ष पर रही है- रिया चक्रवर्ती
 हाल ही में किस देश के प्रतिस्पर्धा रोधी प्राधिकरण नें गूगल पर 26.8 करोड़ डालर का जुर्माना लगाया है- फ्रान्स
 बाफ्टा टीवी अवार्ड 2021 में लीडिंग ऐक्टर का पुरस्कार किसनें जीता है- पाल मेस्कल
 एनीमिया मुक्त भारत इंडेक्स 2020-21 की राष्ट्रीय रैंकिंग में कौन सा राज्य पहले स्थान पर है- मध्य प्रदेश, 2- ओडिशा, 3- हिमांचल प्रदेश

 

10 जून के करंट अफेयर्स के लिए क्लिक करें

Exit mobile version