KGBV Badaun Bharti 2024
कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय बदायू में शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक पदों पर आवेदन आमंत्रित किये गये है
आवेदन की अंतिम तिथि 28 सितंबर 2024 है.
केवल महिला अभ्यर्थी ही आवेदन कर सकती है
आवेदन से पहले मूल विज्ञापन देखना न भूलें.
उम्र सीमा 21 से 45 है,
कोई परीक्षा या इंटरव्यू नही है केवल हाईस्कूल, इंटर, स्नातक व प्रशिक्षण (बीएड या समकक्ष) के प्रतिशत अंकों को जोड़कर मेरिट बनेंगी.
इस फार्म में जनपद इटावा की जगह जनपद बदायूं लिख दीजिएगा. बाकी सब कुछ सेम है. जिस समय यह पोस्ट की जा रही है अभी तक बदायूं की आफिसियल वेबसाईट पर फार्म उपलब्ध नही है लेकिन सभी कस्तूरबा गांधी का शिक्षक भरती फार्म एक जैसा ही है तो इसी पर आप आवेदन कर सकते है बस जनपद का नाम बदायूं कर दीजिएगा. धन्यवाद
इसे लाईक व शेयर जरूर कीजिएगा.