Kasturba Gandhi Vidyalaya Teachers Recruitment Etawah UP Notification KGBV Bharti 2024
✅कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय नगर क्षेत्र एवं ताखा इटावा में शैक्षिक एवं शिक्षणेत्तर कार्मिकों के रिक्त पदों पर सेवा अनुबंध के आधार पर निर्धारित मानदेय पर कार्य करनें की इच्छुक महिला अभ्यर्थियों से पंजीकृत डाक द्वारा कार्यालय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी , माल गोदाम रोड, इटावा में निर्धारित प्रारूप पर दिनांक 3 अक्टूबर 2024 सायं 5 बजे तक आवेदन पत्र आमंत्रित है.
✅पूर्णकालिक शिक्षिका के लिए मानदेय रू. 24200 होगा.
✅अंशकालिक शिक्षिका हेतु मानयेद रू.10780 रू. होगा.
अर्हता एवं शर्तें- कृपया आफिसियल वेबसाईट पर देखें
आफिसियल वेबसाईट का लिंक नीचे है.
✅अभ्यर्थियो की न्युनतम आयु 21 वर्ष तथा अधिकतम आयु 45 वर्ष होगी. आयु की गणना 1.07.2024 को आधार मानकर की जायेगी.
✅आफिसियल वेबसाईट- https://etawah.nic.in
इस पोस्ट को अपनें WhatsApp Status या टेलीग्राम ग्रुप पर शेयर कर लें. ताकि आप दोबारा इस पेज पर आसानी से पहुंच सकें. और अन्य लोगों को भी आसानी हो.
धन्यवाद
Leave a Reply