KGBV Gorakhpur Teaching Non Teaching Recruitment 2024 2025
कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय गोरखपुर से पूर्णकालिक, अंशकालिक शिक्षिका भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी की गयी है
पूर्णकालिक शिक्षिका के लिए विभिन्न विषयो जैसे गणित, हिन्दी, विज्ञान और सामाजिक विषय के लिए पद हैं , जबकि अंशकालिक शिक्षिका हेतु कम्प्यूटर व कला शिक्षा आदि पद हैं. नीचे पूरी विज्ञप्ति दी जा रही है.
इच्छुक अभ्यर्थी पूरे विज्ञापन को ध्यान से पढ़कर आवेदन करें.
आवेदन की अंतिम तारीख 20 दिसंबर 2024 है
शेष जानकारी नीचे दी गयी है.
पूर्ण विज्ञापन आपको गोरखपुर जिले की nic की वेबसाईट पर देखनें को मिल जायेगी.
यह विज्ञापन 6 दिसंबर 2024 को अमर उजाला आदि समाचार पत्रो में प्रकाशित हुआ है.
नीचे दिये गये आवेदन फार्म को जिला और पद के अनुसार समायोजित (एडिट) कर लीजिएगा, यह केवल सैम्पल है
Leave a Reply