KGBV Mathura UP Teachers Vacancy 2024-
कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में शिक्षक भर्ती शुरू
जनपद मथुरा में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में रिक्त पदों के सापेक्ष शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक पदों पर नियत मानदेय (कान्ट्रैक्ट) पर अर्ह अभ्यर्थियो से आवेदन आमंत्रित किये जाते है. जिसमें केवल आफलाईन आवेदन ही मान्य है. फार्म पूर्णतया भरकर 28 अगस्त 2024 को सायं 5 बजे तक केवल पंजीकृत डाक से आवेदन पत्र कार्यालय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी धौलीप्याऊ मथुरा को भेजना है.
रिक्तियों का विवरण, सामान्य निर्देश आवेदन का प्रारूप निम्नलिखित है.
फुल टाईम टीचर के लिए विज्ञान, गणित, अंग्रेजी , सामाजिक विषय के लिए पद रिक्त है
पार्ट टाईम टीचर के लिए कम्प्यूटर , शारीरिक शिक्षा, कला, क्राफ्ट, संगीत, गृह शिल्प के पद रिक्त है.
इसके अलावा लेखाकार, चपरासी, चौकीदार, मुख्य व सहायक रसोईयां के पद रिक्त है.
उम्र सीमा 25 से 45 वर्ष होगी.
फुल टाईम टीचर, पार्ट टाईम टीचर, लेखाकार, मुख्य रसोईयां, सहायक रसोईयां के पद पर केवल महिला अभ्यर्थी का ही चयन किया जायेगा.
विस्तृत जानकारी निम्नलिखित है.
नोटिफिकेशन का पीडीएफ यहां से प्राप्त करें
टेलीग्राम चैनल से जुड़े – क्लिक करें