Site icon StudywithGyanPrakash

KGBV Uttar Pradesh Merit Making -कैसे बनती है मेरिट कस्तूरबा गांधी विद्यालय की

KGBV Uttar Pradesh Merit Making –

कैसे बनती है मेरिट कस्तूरबा गांधी विद्यालय की

उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिले जहां पर कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिक विद्यालयो की स्थापना हुई है, वहां पर अंशकालिक व पूर्ण कालिक (संविदा आधारित) भर्तियो के विज्ञापन आप सम्बन्धित जिले के nic पर जाकर देख सकते है.

आप लोगो नें सवाल पूछा है कि कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में इंटरव्यू के पहले मेरिट कैसे बनाई जाती है तो इसके लिए संगठन निम्न रूप से मेरिट तैयार करता है.

क्रम संख्या परीक्षा या उपाधि का नाम गुणवत्ता अंक
1 हाई स्कूल परीक्षा में प्राप्तांक का प्रतिशत x 10/100
2 इंटर मिडिएट परीक्षा में प्राप्तांक का प्रतिशत x 10/100
3 स्नातक परीक्षा में प्राप्तांक का प्रतिशत x 20/100
4 प्रशिक्षण परीक्षा में प्राप्तांक का प्रतिशत x 30/100
5 भारांक- कस्तूरबा गांधी बालिक विद्यालय में शिक्षक के रूप में कार्यरत अनुभव प्रत्येक पूर्ण अध्यापन वर्ष के लिए 2 अंक, अधिकतम 30 अंक , जो भी कम हो

मेरिट बराबर होने पर आयु में वरिष्ठता को वरियता मिलेगी

मेरिट और आयु बराबर होने पर अल्फाबेटिकल क्रम को वरीयता मिलेगी.

अधिक जानकारी के लिए रोजाना विजिट करते रहे. और इस आर्टिकल को तुरंत देखनें के लिए अपने ह्वाट्सअप ग्रुप या फेसबुक पर शेयर कर ले.

हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ने के लिए क्लिक करे.

Exit mobile version