Table of Contents
Khand Shiksha Adhikari Recruitment 2019
UPPSC Khand Shiksha Adhikari Recruitment 2019
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा खंड शिक्षा अधिकारी के 309 पदों का विज्ञापन जारी कर दिया गया है। जिस पर 13 दिसंबर 2019 से आनलाईन आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है।
Latest News about UPPSC BEO
आनलाईन आवेदन शुरू होनें की तिथि- 13 दिसंबर 2019
आनलाईन आवेदन व बैंक में शुल्क जमा करनें की अंतिम तिथि- 10 जनवरी 2020
आनलाईन आवेदन सबमिट करनें और प्रिंट आउट लेनें की अंतिम तिथि- 13 जनवरी 2020
आवेदन करते समय ध्यान दें कि त्रुटि के संशोधन हेतु मात्र एक बार ही मौका मिलेगा।
रिक्तियों की संख्या- 309
पद का स्वरूप- समूह ग, राजपत्रित
वेतनमान- 9300रूपये से 34,800 रूपये। ग्रेड पे- 4800 रूपये
शैक्षिक अर्हता- बीएड या समकक्ष अथवा एलटी डिप्लोमा ( मूल विज्ञापन अवश्य देखें।)
आयु सीमा- 1 जुलाई 2019 को 21 वर्ष से कम व 40 वर्ष से अधिक न हो। नियमानुसार उम्रसीमा मे छूट भी अनुमन्य है। (विज्ञापन देखें)
शुल्क-
Important Link
UPPSC Official Website- Click here
To Apply Online- Click Here
To Download Notification- Hindi Click Here
खंड शिक्षा अधिकारी स्लेबस व परीक्षा प्रारूप
UPPSC BEO KHAND SHIKSHA ADHIKARI SYLLABUS AND EXAM PATTERN-
सम्पूर्ण चयन प्रक्रिया में समूह ग का पद होनें के कारण इंटरव्यू नहीं होगा। प्री और मेन्स परीक्षा के आधार पर चयन प्रक्रिया पूरी होगी। कुल 309 पद हैं जिनका 13 गुना अर्थात 4017 लोगों को मेन्स के लिए क्वालीफाई कराया जायेगा।
खंड शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक परीक्षा 2019
प्रारम्भिक परीक्षा में सामान्य अध्ययन का एक प्रश्नपत्र होगा। जिसके लिए कुल 300 अंक निर्धारित हैं। प्रश्नों की संख्या 120 होगी, तथा समय होगा- 2 घंटे।
नोट- नकारात्मक अंकन भी होगा, एक तिहाई प्रति गलत प्रश्न।
खंड शिक्षा अधिकारी मुख्य परीक्षा
कुल दो प्रश्नपत्र होंगे।प्रत्येक प्रश्नपत्र 200-200 अंक तथा समय होगा 3-3 घंटे का।
प्रथम प्रश्नपत्र-
सामान्य अध्ययन ( वर्णनात्मक या लिखित)
कुल प्रश्न -40 (सभी अनिवार्य)
प्रश्न पत्र तीन खंडो खंड अ, ब, व स में रहेगा विभाजित।
खंड अ- 10 प्रश्न (सामान्य उत्तरीय- शब्द सीमा-125)- प्रत्येक प्रश्न 10 अंक
खंड ब- 10 प्रश्न (लघुउत्तरीय प्रश्न, शब्द सीमा- 50), प्रत्येक प्रश्न- 6 अंक
खंड स- 20 प्रश्न (अतिलघु उत्तरीय, शब्द सीमा- 25) प्रत्येक प्रश्न- 2 अंक

द्वितीय प्रश्न पत्र- सामान्य हिन्दी व निबंध
सामान्य हिन्दी व निबंध के लिए प्रश्नपत्र दो खंडों में विभक्त होगा।
खंड अ- सामान्य हिन्दी 100 अंक
खंड ब- निबंध- 100 अंक
कैसे करें खंड शिक्षा अधिकारी की तैयारी-
हिन्दी के लिए कोई भी एक अच्छी व्याकरण की पुस्तक
सामान्य अध्ययन के लिए पीसीएस परीक्षा के लिए उपयोग में लाई जानें किताबें।
किताबों के पर्चेज लिंक नीचे दिये गये हैं
रेग्युलर माक टेस्ट दें इस चैनल पर बिल्कुल फ्री और अपना चयन सुनिश्चित करें।
करेन्टअफेयर्स के लिए नियमित किसी मैगजीन को पढ़े या यूटूयूब पर हमारे चैनल की समसामयिकी फालो करे।
हिन्दी शब्द अर्थ प्रयोग ( हरदेव बहरी)
पर्चेज लिंक- https://amzn.to/2PK5yyE
आदित्य वस्तुनिष्ठ सामान्य हिन्दी-
यहां से खरीदें- https://amzn.to/38EFxcq
भूगोल महेश वर्नवाल-
यहां से खरीदें- https://amzn.to/2PK65AE
भूगोल- महेश बर्नवाल ( ncert gist)
Purchase- https://amzn.to/36xltag
सामान्य अध्ययन के लिए पीसीएस के पूर्व प्रश्नपत्रों को हल करें, यहाँ से खरीदें, सारे प्रश्नपत्र पूरी व्याख्या सहित
बहुत बहुत धन्यवाद
ऐडेड जूनियर हाईस्कूल में 4000 पदों पर भर्ती कब?
सीबीएसई जूनियरअसिस्टेंट का पाठ्यक्रम व टाईपिंग टेस्ट की जानकारी
Sir plz hmari BEO ki taiyari m support kare. Mai apke videos ko follow krti hu. Jo ki bht hi useful hoti h.