Site icon StudywithGyanPrakash

KVS New Recruitment in 2024 Teaching and Non Teaching Post, Total Post aroung 12000

KVS New Recruitment in 2024 Teaching and Non Teaching Post, Total Post aroung 12000

केन्द्रीय विद्यालय संगठन भर्ती 2024

शैक्षिणिक, गैर शैक्षणिक पदों पर भर्ती का विज्ञापन जल्द आने  की संभावना

कुल पद लगभग 12000 हो सकते है.

केन्द्रीय विद्यालय संगठन और नवोदय विद्यालय संगठन की ओर से पुरानी भर्ती का विज्ञापन 2022 में जारी किया गया था. केवीएस और नवोदय विद्यालयो में प्राय: एक वर्ष बाद नई भर्ती का विज्ञापन जारी किया जाता है. जिसके अनुसार 2024 के जुलाई अगस्त महीने में केवीएस और नवोदय विद्यालय संगठन के नये विज्ञापन जारी कर दिये जाते है. इस वर्ष भी यही संभावना जताई जा रही है.

2022 में आई भर्तियों के अनुसार आल इंडिया लेवल पर कुल लगभग 12000 वेकेन्सी जारी की गयी थी.जिसमें भारत के सभी राज्यों से अभ्यर्थी आवेदन करते है. केन्द्रीय विद्यालय संगठन एक नान रेजिडेन्सियल स्कूल है. अंत: इसमें चयनित होने के बाद आपको अपनें रिहाईश की व्यवस्था स्वयं करनी पड़ती है. केवीएस में चयन का आधार परीक्षा , इंटरव्यू व डीवी होता है.(नियमानुसार)

भारत सरकार के नियमानुसार इसमें रिजर्व कटेगरी के अभ्यर्थियों क आरक्षण का लाभ भी दिया जाता है.महिलाओं की उम्र सीमा में बड़ी छूट (लगभग 10 साल) प्रदान की जाती है. सभी शैक्षणिक पदों पर महिलाओ को 10 वर्ष की छूट प्राप्त होती है.

2022 में प्रायमरी शिक्षक के लिए 6414 पदों पर विज्ञापन जारी किया गया था. उम्मीद है कि इस बार 2024 में कुल लगभग 5000 से 7000 के आसपास पदों पर विज्ञापन जारी होगा.

पहले केन्द्रीय विद्यालयो में प्री प्राईमरी (नर्सरी, एलकेजी, यूकेजी आदि) की पढ़ाई नहीं होती थी, लेकिन 2022-23 से कुल 500 केवीएस में बाल वाटिका सेक्सन शुरु हुआ है, जिसमें बाल वाटिका शिक्षकों (प्री प्रायमरी सेक्सन टीचर्स) की भर्ती की गयी है. अभी तक ये भर्ती कान्ट्रेक्ट बेस पर है लेकिन उम्मीद की जा रह है कि आगे बाल वाटिका में स्थायी शिक्षकों की भर्ती की जायेगी. तो बाल वाटिका प्री प्रायमरी टीचर्स की भर्ती का विज्ञापन भी इस वर्ष केवीएस में आने की संभावना है. जिसकी संख्या 200 से 500 हो सकती है.

केवीएस में असिस्टेन्ट कमीश्नर, प्रिंसिपल, वाईस प्रिन्सिपल के अलावा पीजीटी (हिन्दी, अंग्रेजी, भौतिकी, रसायन, गणित, जीव विज्ञान, इतिहास, भूगोल, अर्थशास्त्र, कामर्स, कम्प्यूटर साईंस, बायोटेक के लिए पद होते है. 2022 में पीजीटी में कुल पद 1409 थे.

टीजीटी में हिन्दी, अंग्रेजी, संस्कृत, सोशल स्टडीज, मैथ, साईन्स, आदि पदों पर विज्ञापन जारी होता है, 2022 में टीजीटी में कुल पद 3176 थे.इसी के अराउन्ड वेकेन्सी 2024 में आने की उम्मीद है.

इसके अलावा लाईब्रेरियन, प्रायमरी टीचर (म्युजिक), फाईनेन्स आफिसर,  असिस्टेन्ट इंजीनियर (सिविल), असिस्टेन्ट सेक्सन आफिसर, हिन्दी ट्रान्सलेटर, सीनियर सेक्रेटेरियट असिस्टेन्ट, जूनियर सेक्रेटेरियट असिस्टेन्ट, स्टेनोग्रोफर ग्रेड 2 आदि पद होते है. जिसमें सामान्य स्नातक भी आवेदन कर सकते है.

केवीएस में आल ओवर इंडिया में स्कूल बने हुए है. पोस्टिंग के बाद आपको तीन से पांच साल ट्रान्सफर का अवसर उपलब्ध होता है. महिलाओं को दाम्पत्य के आधार पर आसानी से ट्रान्सफर मिल जाता है.

Exit mobile version