Site icon StudywithGyanPrakash

LT Grade Sanskrit Result Out- 10 May 2019 / See your Result Here

एल टी

LT GRADE Result- Sanskrit

Male And Female Branch has been out.

Here are the full information.

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा एलटी ग्रेड संस्कृत मेल व फिमेल ब्रांच का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। परीक्षा 29 जून 2018 को सम्पन्न हुई थी जिसमें संस्कृत पुरूष शाखा के अन्तर्गत कुल 274 पद रिक्त थे और सभी पदों के सापेक्ष औपबंधिक परिणाम जारी कर दिया गया है। महिला शाखा में कुल रिक्त 242 पदों पर 242 महिला अभ्यर्थियों का चयन किया गया है।

यह परिणाम औपबंधिक है आयोग बाद में डाक्यूमेंट वेरिफिकेशन की सूचना आफिसियल वेबसाईट पर जारी करेगा तत्पश्चात चयनित अभ्यर्थियों को अपना डाक्यूमेंट वेरिफिकेशन कराना होगा, और उसके बाद ही उनका अंतिम रूप से चयन संभव होगा।

महिला और पुरूष अभ्यर्थी जो मूल विज्ञापन में दिये गये योग्यता को पूरा नहीं करते थे और कोर्ट के आदेश पर परीक्षा में शामिल हुए थे उनका परिणाम भी जारी हो चुका है लेकिन उनका चयन कोर्ट के अंतिम आदेश पर निर्भर करेगा। ( नोटिस जरूर देखें, जो किन नीचे संलग्न है।)

एलटी ग्रेड की विज्ञप्ति ( सूचना ) के लिए – यहां पर क्लिक करें

एलटी ग्रेड संस्कृत पुरूष शाखा के परिणाम को – यहां से डाउनलोड करें

एलटी ग्रेड संस्कृत महिला शाखा के परिणाम को– यहां से डाउनलोड करें

याचियों के लिए दिशा निर्देश –

नोट- कृपया मूल विज्ञापन व आफिसियल वेबसाईट पर विजिट जरूर करें। इस वेबसाईट पर सारी जानकारी देनें मे पूर्ण सावधानीं बरती गयी है पर आफिसियल वेबसाईट से इसका मिलान अवश्य कर लें।

कौन बना टापर-

एलटी ग्रेड संस्कृत मेल ब्रांच में क्रमश: प्रदीप कुमार , संजय सिंह और परमेश्वर गुप्त नें प्रथम , द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया है.

एलटी ग्रेड संस्कृत महिला शाखा के अंतर्गत क्रमशह  प्रमिला यादव, शालिनी चतुर्वेदी और ललिता पटेल नें प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त किया है।

कटआफ के बारे मे सूचना-

टीम

स्टडी विथ ज्ञान प्रकाश

Exit mobile version